/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz कम्प्यूटर चलाती उंगलियों में इसरो की उड़ान में राजीव गांधी जिंदा हैं खेत और खलिहान में : राजेश तिवारी Amethi
कम्प्यूटर चलाती उंगलियों में इसरो की उड़ान में राजीव गांधी जिंदा हैं खेत और खलिहान में : राजेश तिवारी


अमेठी।भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्व राजीव गांधी का जाना एक युग के अवसान से कम नहीं । राजनीति में शुचिता, निश्छलता ,पारदर्शिता विपक्ष के प्रति भी सम्मान रखना उनका सबसे बड़ा गुण था । जहां आज के नेता हरदम चुनाव और सत्ता के बारे में सोचते हैं। राजीव जी के मन में हरदम देश को आगे के जाने की सोच रहती थी। आज प्रधानमंत्री जी गालिया गिनाते हुए शायद यह भूल जाते है कि स्व राजीव जी के शरीर के कितने टुकड़े हुए यह नहीं गिना जा सका ।

देश पर शहीद हो गये राजीव जी। आज नमस्ते ट्रम्प करने वाले लोगों को शायद यह भी पता की खाड़ी युद्ध के दौरान राजीव जी ने “चौधरी” की भूमिका अदा की थी । अमेरिकन राष्ट्रपति को ख़ुश करने ढोल नगाड़ा लेकर व्हाइट हाऊस नहीं पहुँच गये थे । पूर्वोतर राज्यो में नागा शांति वार्ता ,मणिपुर,असम में शांति स्थापित करना उन्हीं के बस की बात थी । जब विपक्ष ने युवाओं के वोट के अधिकार का विरोध किया तो वह राजीव गांधी ही थे। जिन्होंने कहा कि जब युवा सीमा पर गोली खाकर देश की रक्षा कर सकता है तो देश उसके हाथ में सुरक्षित है,जो कहते थे दिल से कहते थे । जब सुरक्षा एजेंसियों ने कहा की साउथ में आप की जान को ख़तरा है मत जाइये। तब हमारे नेता का जवाब सुनकर आप का सीना चौड़ा हो जायेगा ।

राजीव जी ने कहा मैं उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम का नेता नहीं हूं ,पूरा देश मेरा है । अगर मेरे मरने से देश एक होता है तो मैं हज़ार बार मरना पसंद करूँगा और राजीव जी वहाँ से ज़िंदा वापस नहीं आये । उभरते भारत के कच्चे भविष्य को जैसे किसी ने पानी में रख दिया । हमारा सूर्य असमय अस्त हो गया। न जाने कितने ख़्वाब दफ़न हो गये .न जाने कितनी उम्मीदों ने दम तोड़ दिया । ऐसा लगा कि गहरी उफनती नदी के बीच हमारा मल्लाह हमे छोड़कर चला गया। जैसे पकी फसल पर आँधी तूफ़ान से तबाही आ गयी।उनके अधूरे ख़्वाब पूरा करने राहुल गाँधी जी देश जोड़ने निकले हैं।हम सब की यह ज़िम्मेदारी है कि उनके साथ चलकर मोहब्बत जिन्दाबाद करे।

और राजीव जी हमारे बीच हैं विज्ञान में खेत में खलिहान में हमारी सोच में मुस्कान में"वीर शहीद को कृतज्ञ राष्ट्र का शत शत नमन करते है। "

राजेश तिवारी,लेखक युवा राजनीतिक विश्लेषक

*फीस वापस करें महाविद्यालय नहीं तो छात्र उतरेंगे सड़क पर*


अमेठी। आरआर पीजी कालेज अमेठी ने स्नातक और परास्नातक के छात्राओं से एक-एक हजार रुपए फीस जमा करवायी कि परीक्षा के बाद वापस कर दी जायेगी। स्नातक के प्रथम और द्वितीय वर्ष तथा परास्नातक के प्रथम वर्ष छात्राओं के प्रवेश लेने पर महाविद्यालय ने फीस जमा करते समय समायोजन कर लिया। लेकिन स्नातक और परास्नातक के अन्तिम वर्ष के छात्र जिन्होने महाविद्यालय मे प्रबेश नही लिया। उनकी फीस वापसी नहीं हुई।

स्नातक और परास्नातक वर्ष-2022 के छात्राओं से एक-हजार रुपए फीस इस शर्त पर ली गई कि परीक्षा होने के बाद वापस कर दी जायेगी। लेकिन अब तक प्राचार्य आर आर पी कालेज अमेठी ने वापस नहीं की। छात्राओं ने अक्रोश जताया। तथा जबरन वसूली गयी फीस वापस ना की गई। तो छात्राओं ने सड़क पर उतरने की बात कही है। प्रशासन और शासन को चेतावनी दी है। इस सम्बन्ध में आर आरपीजी कालेज अमेठी प्राचार्य प्रोफेसर पीके श्रीवास्तव का कहना है कि सत्तर प्रतिशत छात्राओं को भेजा जा चुका है।

बाकी छात्राओं का आई एफ सी कोड एव एकाउंटेंट नम्बर गलत है। इस नाते नहीं भेजा गया। जिन छात्राओं को फीस वापस नहीं हुई। सूचना बैंक से मंगवाकर पुनः प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि सपा छात्र महासभा,कांग्रेस छात्र संगठन,छात्रसंघ,छात्र परिषद,बीएसपी छात्र सभा आदि ने फीस को एक साल बीतने के बाद नहीं वापस किया। महाविद्यालय ब्याज सहित छात्राओं को वापस करे। अन्यथा महामहिम राज्यपाल से जांच कर कार्यवाही की मांग उठाई है।

अनदेखी: रेल में खेल,सार्वजनिक शौचालय में ठेकेदार का ताला जड़ा,रेल यात्री को सुविधा देने को राजी नहीं


अमेठी। अब जमाना गांधी परिवार का चला गया। अब भाजपा सांसद स्मृति जुबिन ईरानी है। अब द्वेष की अग्नि में अमेठी जल रही है। अब लोग सार्वजनिक शौचालय में ठेकेदार के ताले से परेशान है। ठेकेदार को हर माह का भुगतान मिलना तय है। ठेकेदार भारत स्वच्छ मिशन का नारा लगा रहा है। तभी ताले जड़ दिए। रेल यात्री शौचालय मे जायेगे। तो गन्दगी करेंगे। "इससे बढिया लगाई दियो ताला झूला करे"।

सांसद पहली बात तो आयेगी नहीं। दूसरी शिकायत कोई करेगा। तो शिकायत सुनेगी नहीं। अब कहावत है कि "साइया भाये कोतवाल अब डर कहेका "चरितार्थ हो रही है। अमेठी रेलवे स्टेशन पर जितना बड़ा झण्डा लगा है। उससे कम लम्बारदार नहीं है। जो सार्वजनिक शौचालय में ताला जडे़ है। कौन बड़ा है।सरकार या ठेकेदार दोनों तो एक है। शौचालय मे जाना है। नगर पंचायत की सफर करे। या रेलगाड़ी के शौचालय में जाये। सफर करे पेट भी साफ रहेगा। लुटेरे मिल गए तो जेब भी साफ रहेगी।

*तहसील दिवस के बाद सीडीओ ने किया ग्राम पंचायत का निरीक्षण*


अमेठी- मुख्य विकास अधिकारी अमेठी की अध्यक्षता में तहसील तिलोई में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायती तथा प्रार्थना पत्रों का समय से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण कराने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकासखंड तिलोई की ग्राम पंचायत चतरा बुजुर्ग का औचक निरीक्षण किया गया।

सबसे पहले मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकासखंड तिलोई की ग्राम पंचायत चेतरा बुजुर्ग में संचालित अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान केंद्र पर कुल 170 गोवंश संरक्षित पाए गए तथा लगभग 400 कुंटल भूसा संग्रहित किया गया था व 32 बोरी पशु आहार पाया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं संबंधित विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत, अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा गोवंश संरक्षण केंद्र के केयरटेकर को निर्देशित किया गया कि पानी की चारही में समय-समय पर साफ-सफाई होकर ही जल भरा जाए तथा गोवंश को निर्धारित मानक के अनुसार पर्याप्त मात्रा में चारा भूसा इत्यादि खाद्यान्न हेतु उपलब्ध कराया जाता रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए तथा केंद्र की साफ सफाई की व्यवस्था निरंतर संतोषजनक बनी रहे इस हेतु सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देश मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा दिए गए। केंद्र पर कुछ भूसा शेड के अंदर ना रखकर बाहर रखा हुआ था जिसे अविलंब शेड के अंदर संग्रहित करने हेतु संबंधित पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया तथा इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि ग्रामीणों तथा आसपास की ग्राम पंचायतों के जनसामान्य को भूसा दान में देने हेतु भी प्रेरित करें। एक अतरिक्त शेड निर्माण कराने हेतु भी संबंधित पंचायत सचिव को निर्देश दिए गए।

इसके बाद पंचायत सचिवालय चेतरा बुजुर्ग का भी औचक निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान पाया गया कुमारी कविता पंचायत सहायक उपस्थित थी जो आयुष्मान योजना अंतर्गत अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड बना रही थी मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए तथा अभियान चलाकर अवशेष अंत्योदय कार्ड धारकों का जल्द से जल्द आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाकर प्रगति से अवगत कराएं। सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया कि समस्त ग्राम पंचायतों में यह कार्य अभियान के रूप में कराया जाए जिसकी समय-समय पर रिपोर्ट प्रेषित भी की जाए।

इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध होता रहे तथा ग्राम पंचायत में आवास प्राप्त लाभार्थियों का समय-समय पर मनरेगा योजना के तहत 90 दिवस की मजदूरी उपलब्ध कराए जाने हेतु नियमानुसार मस्टरोल जारी होता रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

*मोदी सरकार के 9 सालः बीजेपी ने बनाया 1 महीने का मेगा प्लान*


अमेठी- भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक संगठन जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संपन्न हुई।जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर बीजेपी एक महीने का महाप्लान तैयार हुआ। बैठक में लोकसभा क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चलाने की रणनीति बनाई गई।सभी विधानसभा,मंडल,शक्ति केंद्र और बूथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन तमाम कार्यक्रमों के जरिए मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को मतदाताओं व जनता तक पहुंचाया जाएगा।।

इसी क्रम में 22, 23 और 24 मई को पार्टी के 19 मंडलों में कार्यसमिति की बैठक आयोजित होगी।इसमें बूथ स्तर तक पार्टी द्वारा बनाए गए एक महीने के प्लान के क्रियान्वयन की रणनीति बनाई गई।पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने बताया की जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने आगामी 1 महीने तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी।जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला पदाधिकारी,जिला कार्यसमिति सदस्य, मंडल प्रभारी,मंडल अध्यक्ष, मोर्चो के जिलाध्यक्ष,जिला अभियान टोली,मंडल अभियान टोली, विधायक, एमएलसी,नगर पालिका,नगर पंचायत,जिला पंचायत और विधानसभा प्रत्याशी,पूर्व जिलाध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख,जिला पंचायत सदस्य सहित करीब 250 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।जिला कार्यसमिति बैठक में 250 वरिष्ठ कार्यकर्ता मिशन- 2024 के लिए 1 महीने का मेगा प्लान तैयार किया।

कार्यसमिति बैठक का संचालन जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी ने किया।बैठक को जिला महामंत्री केशव सिंह,जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने भी सम्बोधित किया।बैठक में प्रमुख रूप से मयंकेश्वर शरण सिंह राज्यमंत्री,दयाशंकर यादव पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा,उमाशंकर पाण्डेय पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह,MLC,काशी प्रसाद तिवारी क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा,राजेश अग्रहरी अध्यक्ष जिला पंचायत,जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह आदि मौजूद रहे।

*स्कूली बच्चों ने औद्योगिक संस्थानों का किया भ्रमण*


अमेठी- राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार ने प्रायोजित एवं समर्थित विद्यार्थियों के लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी आधारित कार्यशाला एवं औद्योगिक भ्रमण जो कि 15 मई सोमवार को प्रारंभ हुआ था आज 19मई को सकुशल संपन्न हो गया है। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस विज्ञान कार्यशाला एवं औद्योगिक भ्रमण में यशोदा मेमोरियल कॉलेज, यशोदा मेमोरियल पब्लिक स्कूल अमेठी के विद्यालय के 100 विद्यार्थियों को चयनित किया गया था। विद्यार्थियों को पांच कार्यशालाओं एवं औद्योगिक फैक्ट्रियों का भ्रमण कराया गया है। जिनमें इंदिरा गाँधी उड़ान अकादमी, फुरसतगंज, बीपीसीएल एलपीजी प्लांट, टिकरिया, रेल नीर प्लांट, पारस मिल्क प्लांट इत्यादि का भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण से विद्यार्थियों को औद्योगिक क्रियाकलापों को प्रत्यक्ष रूप से देखने का और साथ ही साथ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ।

फैक्ट्रियों के भ्रमण के दौरान बच्चे बेहद ही जिज्ञासु, उत्सुक दिखे। उन्हें इसका प्रत्यक्ष अनुभव भी प्राप्त हुआ। इस मौके पर आधार निर्माण फाउंडेशन, नई दिल्ली अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शुक्ला, संजीवनी फाउंडेशन अध्यक्ष उदित नारायण शुक्ला, प्रधानाचार्य रामजी तिवारी,प्रवन्धक नंद किशोर पांडेय भी मौजूद थे। 5 दिवसीय कार्यशाला, औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम के समापन समारोह को सम्बोधित करते सुरेश चन्द्र शुक्ला ने कहा कि वर्तमान युग विज्ञान का है, विज्ञान ही हम सबका ज्ञान है। अतएव विज्ञान के प्रति समाज का और विशेष रूप से बच्चों का जागरूक होना अति आवश्यक है।

*सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित युवक इलाज के अभाव में दर दर की ठाकरे खाने को मजबूर*


भेटुआ(अमेठी)।बीते लगभग छः महीनों से लीवर की बीमारी से ग्रसित क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी राजेश कुमार (27) पुत्र राम किशोर इलाज के अभाव में जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहा है। गरीबी की मार झेल रहे परिवार की आंखों में आँसू के अलावा अब कुछ भी नहीं बचा है। बीमार राजेश के पिता अपने जवान बेटे की हालत देख रो पड़ रहे हैं।

इन्होंने बताया कि जब तक पैसा था तब तक अमेठी, सुल्तानपुर के सरकारी व निजी अस्पतालों सहित मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भी इलाज कराए ,इसके लिए कर्ज भी हो गया अब थक हार गए हैं। बताया कि गीरीबी रेखा के बावजूद सरकारी योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भी नहीं बना।

बीमार राजेश के सिर पर माता पिता सहित तीन बच्चों व पत्नी की जिम्मेदारी है। पत्नी रूबी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। बी डी ओ भेटुआ हरिश्चंद्र सिंह ने कहा कि यदि पीड़ित नियम शर्तों के मुताबिक होगा तो आयुष्मान कार्ड तत्काल बनवाया जाएगा जिससे उसे सरकारी योजना का लाभ मिल सके।

*सीएचसी में संचालित हुई प्रेरणा कैंटीन, ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ ने सम्मिलित रूप से किया उद्घाटन*


भेटुआ/ अमेठी|राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत संचालित होने वाली प्रेरणा कैन्टीन अब सीएचसी भेटुआ में भी संचालित हो चुकी है

मुख्य विकास अधिकारी सान्या छावड़ा के निर्देशन में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला और खंड विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र सिंह ने सम्मिलित रूप से भेटुआ की इस दूसरी प्रेरणा कैन्टीन का उद्घाटन सीएचसी परिसर में किया ।

एडीओ आइएसबी दिग्विजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र के श्री गनेश स्वयं सहायता समूह को कैन्टीन संचालन के लिए जहाँ आरएफ के रूप में पन्द्रह हजार की राशि उपलब्ध कराई गई। वहीं सामुदायिक निवेश निधि से एक लाख दस हजार रूपये तथा स्टार्टअप के रूप में पच्चीस सौ रूपये की आर्थिक मदद दी गई है।

उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथियों के साथ भेटुआ स्वास्थ्य अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा ब्लॉक मिशन प्रबंधक दुर्गेश नंदन शुक्ला,श्रीमती अनुपम,दुर्गेश कुमार मिश्र, दिनेश सिंह कुशवाहा,एडीओ (पंचायत) फिरदौस आलम, खंड शिक्षा अधिकारी डा० संतोष कुमार यादव, ग्राम विकास अधिकारी पुनीत राज कौशल, अतुल कुमार सिंह, सुरेश चन्द्र यादव, खंड प्रेरक ह्रदय सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता भी उपस्थित रही|

*अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत*


जगदीशपुर/ अमेठी । अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।

कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर स्थित जायस मोड पर बाइक द्वारा अपने घर जा रहे अशरफपुर थाना जगदीशपुर निवासी दुर्गेश कुमार पांडेय पुत्र राम करन पांडेय उम्र लगभग 35 वर्ष को जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया तथा दुर्गेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया ।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ईलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया वहीं पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।

*युवा उत्सव आयोजन को लेकर सीडीओ ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश*


*अमेठी । आज युवा उत्सव आयोजन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में विकास भवन प्रेरणा सभागार मेंसंपन्न हुई। बैठक में सीडीओ ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने विभाग से संबंधित प्रदर्शनी का स्टाल लगाएं एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि सभी इंटर कॉलेज, महाविद्यालयों से प्रतिभागियों के फार्म अविलंब मंगा लिए जाएं, और निर्णायक मंडलों के द्वारा प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग करके निर्धारित संख्या में प्रतिभागियों के प्रवक्ता हेतु सूची तैयार कर ली जाए।

नगर पालिका को निर्देशित किया कि साफ-सफाई की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर कराएं। पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया कि पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था आदि पहले से सुनिश्चित करें। जिला युवा उत्सव कार्यक्रम के होस्ट के रूप में मनीषी महिला महाविद्यालय को चिन्हित किया गया है उनके संस्थापक व अध्यक्ष श्री मनीष जी बैठक में उपस्थित हुए और अपना पूरा सहयोग देने के लिए आश्वासन दिए।

बैठक में खादी ग्रामोद्योग, जिला उद्योग केंद्र, पुलिस विभाग, पंचायत राज विभाग, बेसिक शिक्षा, सेवायोजना, युवा कल्याण, कृषि विभाग एवं अन्य संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम को समयबद्ध तरीके से उत्साह पूर्वक सम्पादित कराएं एवं आयोजन समिति के सदस्यों का एक ग्रुप तैयार करें और ग्रुप में जो भी गतिविधि संचालित हो उनको अपडेट करते रहें। उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र डा आराधना राज़ ने अवगत कराया कि जून माह में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी जिसमें जनपद स्तर पर युवा उत्सव में विजयी प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को मुख्य विकास अधिकारी ने धन्यवाद दिया और उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, बीएसए संगीता सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी, शिक्षाविद जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी जी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।