/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला:चाईबासा में माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम saraikela
सरायकेला:चाईबासा में माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम

चाईबासा :- जिले में सुरक्षाबलों की टीम ने माओवादियों की बड़ी साजिश के मनसूबे पर पानी फेर दिया है. माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से तीन शक्तिशाली IED बम प्लांट किए थे।जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया माओवादियों ने ये बम कराईकेला थाना क्षेत्र के जंगलों में प्लांट किया था।

चाईबासा कराईकेला थाना क्षेत्र के इन्दुवां गांव के समीप जंगल से 5-5 किलो का तीन आईईडी बम बरामद किया है। एसपी आशुतोष शेखर को रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि 

कराईकेला थाना क्षेत्र इन्दुवां गांव के आस-पास जंगल के पहाड़ी वाले रास्ता में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से आईईडी बम लगाया गया है।

सूचना के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा संजीत कुमार के नेतृत्व में कराईकेला थाना क्षेत्र के इन्दुवां गांव के आस-पास जंगल पहाडी वाले इलाका में एरिया डोमिनेशन एवं सर्च अभियान चलाया गया।

इसी दौरान इन्द्रवां गांव से पपरीदा जाने वाली कच्ची सड़क में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से लगाये गये करीब पांच-पांच किलो का तीन आईईडी बम बरामद किया गया।  सीआपीएफ के बीडीडीएस टीम आईईडी बम को डिफ्यूज कर दिया।

सरायकेला:हाथी ने एक वृद्ध को कुचलकर मार डाला ,अब तक वन विभाग द्वारा गांव को एलिफेंट रेड जोन चिंहित नही किया गया

 सरायकेला :- दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के हाथियों की झुंड से ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण काफी भयभीत रहने लगे शाम होते ही डर सताने लगती है, लोगो का गांव एवम घरों से निकला मुश्किल हो जाता है।

एक तरफ भीषण गर्मी से जनजीवन परेशान दूसरी ओर शाम होते ही हाथियों की झुंड आंगन में दस्तक देते हैं। गर्मी के कारण ग्रामीणों आंगन में सोने में डरता है ,कब गजराज मौत बनकर सामने खड़े हो जाए कहना मुश्किल हे।चांडिल वन क्षेत्र द्वारा नही चिंहित नही किया कोन कोन गांव रेड जोन में पड़ता है।

विभाग के पास विचार टीम गठित है। जानकारी की अभाव से ग्रामीणों का प्रति बर्ष जाते है जान । आज गजराज का झुंड जंगल छोड़ कर गांव प्रवेश कर जाते हे।कारण जंगल में खाने की भोरपुर पोष्टिक भोजन नहीं मिलना राज सरकार द्वारा प्रति बर्ष जंगल व वन्य जीव जंतु की सुरक्षा के करोड़ो रुपया मुहैया करते है।

आज सुबह चांडिल अनुमंडल के {खूंटी}गांव में हाथियों ने एक वृद्ध को कुचल कर मार डाला,गांवो में जमकर तांडव मचाया है,किसानो की फ़सलो को भी नष्ट कर रहे है। 

सुचना मिलते ही चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारियों ग्रामीणों के बीच पहुंच कर घटना की जानकारी लिए। साथ ही वन विभाग से अधिकारियों से तत्काल मृतक के परिजनों को 50 हज़ार रुपया दिलवाए और परिवार को उचित मुआवजा देने की बात हुई।

 पदाधिकारी ने कहा आप सभी ईचागढ वासियों से मेरा आग्रह होगी जिस जिस गांव में हाथी के प्रकोप है,थोड़ा सचेत होकर अपने निजी दिनचर्या कार्यों को करे ।

मुख्य रुप से जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी जी,खूंटी पंचायत के मुखिया जी अपूर्वो सिंह,आदि लोग उपस्थित थे।

सरायकेला,ब्रेकिंग/विधायक सरयू राय पर 10 लाख का मानहानि का मुकदमा दर्ज


चाईबासा के एमपी एमएलए कोर्ट में विधायक सरयू राय के खिलाफ 10 लाख के मानहानि का मुकदमा दायर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया मुकदमा, सरयु राय ने कहा कोर्ट को देगे जवाब।

सरायकेला : जिला पुलिस ने बैंक कलेक्शन एजेंटों से हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश


सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में गिरोह का खुलासा करते हुए सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि विगत 26 अप्रैल को राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीनाथपुर कैनाल के पास इंडसइंड बैंक कलेक्शन एजेंट से दो अपराध कर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर 1लाख 57 हज़ार लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था।

इसके बाद सरायकेला एसपी और एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित की गई छापामारी दल ने तकनीकी रूप से अनुसंधान प्रारंभ करते हुए लुट कांड घटना में शामिल हिस्ट्रीशीटर अपराधी और लूटपाट गैंग के सरगना मोहम्मद हुसैन को धर दबोचा।छापामारी अभियान के दौरान एक अन्य अपराधी भागने में सफल रहा, पुलिस ने गिरोह में शामिल एक अन्य अपराधी लखन महतो को भी गिरफ्तार किया है।

जिसका अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस द्वारा बताया गया कि इस गिरोह द्वारा पहले बैंक कलेक्शन एजेंट की रेकी की जाती थी बाद में अन्य सदस्यों द्वारा जबरन हथियार के बल पर लूटपाट घटना को अंजाम दिया जाता था।

माननीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल इलेक्ट्रिसिटी कमिटी की बैठक सम्पन्न


सरायकेला : माननीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल इलेक्ट्रिसिटी कमिटी की बैठक आहूत की गईं बैठक में खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष से सोनाराम बोदरा, उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त सरायकेला श्री प्रवीण कुमार गागराई, उप विकास आयुक्त पश्चिमी सिंहभूम, अपर उपायुक्त सरायकेला, अपर उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम, मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति क्षेत्र जमशेदपुर, अधीक्षण अभियंता विद्युत प्रमंडल जमशेदपुर, सभी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति क्षेत्र जमशेदपुर श्री श्रवण कुमार के द्वारा सरायकेला खरसावां एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत विद्युत आपूर्ति, विधुत खपत, डिमांड, जिला वार स्थित एसएस, सब विद्युत स्टेशन एवं जिलावार उपस्थित ट्रांसफार्मर, खराब ट्रांसफार्मर, मरम्मतती कार्य, 100 यूनिट फ्री योजना का लाभ समेत विभिन्न बिन्दुओ के सम्बन्धित में जानकारी साझा की। 

इस दौरान माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने कहा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में डिमांड के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल करने साथ ही कृषि क्षेत्र में अलग ट्रांसफर्मर से विधुत सेवा बहाल करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा विद्युत सेवा एक बिजनेस मॉड्यूल भी है अतः क्वालिटी सर्विस जितना अच्छा होगा बिजनेस उतना ही अच्छा होगा। इस क्रम में उन्होंने पदाधिकारियों को क्वालिटी विद्युत सेवा एवं क्वालिटी सर्विस पर विशेष बल देने की बात कही।

 उन्होंने कहा स्थानीय विद्युत सेवा के वरीय पदाधिकारी/ क्षेत्रीय पदाधिकारी स्थानीय एडमिनिस्ट्रेशन के साथ तालमेल स्थापित करते हुए कार्य करें ताकि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुगमता से विद्युत सेवा बहाल करने के साथ साथ अपूर्ति सेवा से संबंधित समस्या एवं समाधान पर निर्णय लिया जा सके । इस दौरान उन्होंने जिलावार विद्युत आपूर्ति सेवा से वंचित टोला को यथाशीघ्र जोड़ विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल करने के निदेश दिए, उन्होंने कहा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत/बिजली संरक्षण के संदर्भ में विभिन्न माध्यम से जागरूक करने की आवश्यकता है। 

उन्होंने कहा बिजली पानी की बर्बादी देश के रेवेन्यू की बर्बादी है उसे रोक हम नए प्रोजेक्ट की ओर आगे बढ़ सकते हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ राज्य एवं देश के विकास होगा।

समीक्षा क्रम में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन के आप्त सचिव के द्वारा विभिन्न क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति एवं तार-खंभों की जर्जर स्थिति से अवगत कराते हुए उक्त मामलो के त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को निदेशित किया गया।

अफीम तस्कर तीन गिरफ्तार दशमफॉल पुलिस ने अफीम के साथ तीन तस्कर को धर दबोचा


बुंडू अनुमंडल के

दशम फ़ॉल थाना क्षेत्र में पुलिस ने लगभग दो किलोग्राम अफ़ीम के साथ तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है । उक्त जानकारी बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में दी। डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ़्तार अभियुक्तों के नाम मंगरा लोहरा, कुंवर मुंडा एवं लखन मुंडा हैं । 

मंगरा लोहरा एवं कुँवर मुंडा दशम फ़ॉल थाना क्षेत्र के लोवाहातु गाँव के बाड़ेदा जबकि लखन मुंडा अराडीह का निवासी है । तीनों को शनिवार को जेल भेज दिया गया । डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार सुबह दशम फ़ॉल थाना प्रभारी विष्णुकान्त को शुक्रवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि अराडीह गाँव के पास कुछ व्यापारी अफ़ीम की ख़रीद-बिक्री करने वाले हैं ।

 सूचना पर डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर शुक्रवार शाम रोसेलटोला-गयाजारा रोड पर पुलिस द्वारा रेकी की जाने लगी । तभी एक मोटरसाइकिल पर वहाँ पहुँचे दो लोग पुलिस को देख भागने लगे । उनका पीछा कर पकड़ने पर उनके पास से लगभग एक किलोग्राम अफ़ीम बरामद किया गया । युवकों ने अपना नाम मंगरा लोहरा एवं कुँवर मुंडा बताया । 

मंगरा एवं कुँवर ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वे अराडीह के लखन मुंडा से अफ़ीम ख़रीद कर चतरा में कृष्ण कुमार सिंह को बेचते हैं । इनके निशान देही पर ही अराडीह से लखन मुंडा को भी गिरफ़्तार किया गया । लखन के पास से लगभग एक किलोग्राम अफ़ीम बरामद किया गया ।बुंडू अनुमंडल पुलिस की अफीम की तस्करी पर अभियान जारी है

एमजीएम अस्पताल में होम गार्ड ने एक शराबी को पीटा,अस्पताल में घुस कर वह कर रहा था हंगामा


सरायकेला : कोल्हान के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल है ।लेकिन इस अस्पताल के सुरक्षा में लगे होमगार्ड के जवानों ने आज एक शराबी को जमकर पिटाई कर दी।

 बताया जा रहा है कि शराबी नशे में धुत अस्पताल में अंदर प्रवेश कर हंगामा करने लगा पुरुष तो पुरुष महिलाओं को भी गाली देने लगा फिर क्या अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवान ने डण्डा निकाला और जमकर पिटाई कर दी और अस्पताल परिसर से बाहर कर दिया ।

भले ही यह करवाएं होमगार्ड के जवानों के लिए सुरक्षा के मद्देनजर ठीक लगता हो लेकिन कानून यह इजाजत नहीं देती की खुलेआम किसी की पिटाई करें और उसे मार कर बेहोश करदे। लेकिन एमजीएम अस्पताल यह नजारा आज देखने को मिला सभी जवान मुख दर्शक बनकर देखते रहे आम लोगों की हिम्मत नहीं हुई के जवान को रोके। 

जिसके कंधे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है वही अगर कानून हाथ में ले ले तो सुरक्षा किस के भरोसे होगा।

बुंडू : अफीम तस्कर तीन गिरफ्तार दशमफॉल पुलिस ने अफीम के साथ तीन तस्कर को धर दबोचा, गया जेल

बुंडू : बुंडू अनुमंडल के दशम फ़ॉल थाना क्षेत्र में पुलिस ने लगभग दो किलोग्राम अफ़ीम के साथ तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है । 

उक्त जानकारी बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में दी। डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ़्तार अभियुक्तों के नाम मंगरा लोहरा, कुंवर मुंडा एवं लखन मुंडा हैं । 

मंगरा लोहरा एवं कुँवर मुंडा दशम फ़ॉल थाना क्षेत्र के लोवाहातु गाँव के बाड़ेदा जबकि लखन मुंडा अराडीह का निवासी है । तीनों को शनिवार को जेल भेज दिया गया । 

डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार सुबह दशम फ़ॉल थाना प्रभारी विष्णुकान्त को शुक्रवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि अराडीह गाँव के पास कुछ व्यापारी अफ़ीम की ख़रीद-बिक्री करने वाले हैं । 

सूचना पर डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर शुक्रवार शाम रोसेलटोला-गयाजारा रोड पर पुलिस द्वारा रेकी की जाने लगी । तभी एक मोटरसाइकिल पर वहाँ पहुँचे दो लोग पुलिस को देख भागने लगे । उनका पीछा कर पकड़ने पर उनके पास से लगभग एक किलोग्राम अफ़ीम बरामद किया गया । 

युवकों ने अपना नाम मंगरा लोहरा एवं कुँवर मुंडा बताया । मंगरा एवं कुँवर ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वे अराडीह के लखन मुंडा से अफ़ीम ख़रीद कर चतरा में कृष्ण कुमार सिंह को बेचते हैं । इनके निशान देही पर ही अराडीह से लखन मुंडा को भी गिरफ़्तार किया गया । 

लखन के पास से लगभग एक किलोग्राम अफ़ीम बरामद किया गया ।बुंडू अनुमंडल पुलिस की अफीम की तस्करी पर अभियान जारी है ।

सरायकेला : जिले में व्याप्त अवैध लॉटरी के रोकथाम एवं उचित कार्रवाई हेतु भाजपा महिला मोर्चा, अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना एवं सरायकेला थाना क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहे और भीड़भाड़ इलाकों में इस कारोबार के सरगनाओं द्वारा बेधड़क छोटे-छोटे बच्चों के सहारे लॉटरी के टिकट बेचने का काम किया जा रहा हैI

दिहाड़ी मजदूर, छोटे व्यापारी, ठेला खोमचा लगाकर जीवन यापन करने वाले लोग पैसों की लालच में आसानी से फस जाते हैं और अपने आमदनी का ज्यादातर हिस्सा लॉटरी टिकट खरीदने में लगा देते हैंI ऐसे में कई घरों में अशांति का माहौल रहता है और कई परिवार टूटने से कागार पर आ गए हैं I

सरायकेला :उपायुक्त की अध्यक्षता में समेकित विकास अभिकारण कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा विशेष बैठक आयोजित कर समेकित विकास अभिकारण कार्यालय दारा विभिन्न मदो/योजनाओं की अध्यतन भौतिक वित्तीय स्थिति का समीक्षा किया गया।

बैठक में उपायुक्त के साथ परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुराइबरू, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं विभिन्न विभागों के सहायक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, वनाधिकार पट्टा, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, सहीद ग्राम विकास, छात्रावास जीर्णोद्धार मरामत्ती योजना, विशेष केन्द्रीय सहायता योजना समेत विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति का समीक्षा कर लंबित कार्य में प्रगति लाते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निदेश दिए के निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त नें कहा ऐसी योजनाए जिनका कार्य प्रगति धीमी है में सम्बन्धित संवेदक को नोटिस जारी कर कार्य में प्रगति लाने के निदेश जारी करे साथ ही ऐसी योजनाएँ जिनके कार्यादेश निर्गत करने के बावजूद भी समवेदक के द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है ऐसे समवेदक के विरुद्ध नियमसंगत कानूनी करवाई सुनिश्चित करे।