सरायकेला:हाथी ने एक वृद्ध को कुचलकर मार डाला ,अब तक वन विभाग द्वारा गांव को एलिफेंट रेड जोन चिंहित नही किया गया
सरायकेला :- दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के हाथियों की झुंड से ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण काफी भयभीत रहने लगे शाम होते ही डर सताने लगती है, लोगो का गांव एवम घरों से निकला मुश्किल हो जाता है।
एक तरफ भीषण गर्मी से जनजीवन परेशान दूसरी ओर शाम होते ही हाथियों की झुंड आंगन में दस्तक देते हैं। गर्मी के कारण ग्रामीणों आंगन में सोने में डरता है ,कब गजराज मौत बनकर सामने खड़े हो जाए कहना मुश्किल हे।चांडिल वन क्षेत्र द्वारा नही चिंहित नही किया कोन कोन गांव रेड जोन में पड़ता है।
विभाग के पास विचार टीम गठित है। जानकारी की अभाव से ग्रामीणों का प्रति बर्ष जाते है जान । आज गजराज का झुंड जंगल छोड़ कर गांव प्रवेश कर जाते हे।कारण जंगल में खाने की भोरपुर पोष्टिक भोजन नहीं मिलना राज सरकार द्वारा प्रति बर्ष जंगल व वन्य जीव जंतु की सुरक्षा के करोड़ो रुपया मुहैया करते है।
आज सुबह चांडिल अनुमंडल के {खूंटी}गांव में हाथियों ने एक वृद्ध को कुचल कर मार डाला,गांवो में जमकर तांडव मचाया है,किसानो की फ़सलो को भी नष्ट कर रहे है।
सुचना मिलते ही चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारियों ग्रामीणों के बीच पहुंच कर घटना की जानकारी लिए। साथ ही वन विभाग से अधिकारियों से तत्काल मृतक के परिजनों को 50 हज़ार रुपया दिलवाए और परिवार को उचित मुआवजा देने की बात हुई।
पदाधिकारी ने कहा आप सभी ईचागढ वासियों से मेरा आग्रह होगी जिस जिस गांव में हाथी के प्रकोप है,थोड़ा सचेत होकर अपने निजी दिनचर्या कार्यों को करे ।
मुख्य रुप से जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी जी,खूंटी पंचायत के मुखिया जी अपूर्वो सिंह,आदि लोग उपस्थित थे।
May 21 2023, 12:35