तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. उमेश प्रसाद गुप्ता ने समाज के विकास के लिये मांगा सहयोग, जारी किया यह संकल्प पत्र
पटना : बिहार तैलिक साहू सभा का 2022-2026 सत्र का चुनाव अगले महिने होने जा रहा है। इस सभा के अध्यक्ष पद के लिए प्रदेश के जाने-माने शिक्षाविद् व गैर राजनीतिक व्यक्ति डॉ. उमेश प्रसाद गुप्ता अपना भाग्य अजमा रहे है। डॉ. उमेश प्रसाद गुप्ता ने इसे लेकर अपना चुनावी संकल्प पत्र जारी करते हुए समाज के विकास के लिये सभा के सदस्यों और समाज के लोगो से अपना बहुमूल्य मत देकर उन्हें और उनकी पूरी टीम को विजयी बनाने का आह्वान किया है।
डॉ. उमेश प्रसाद गुप्ता ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि समाज की बेहतरी के लिए हमें एकजूट और संगठित होकर बिहार तैली साहू सभा को मज़बूती प्रदान करना है। साहू समाज को शिक्षा का हब बनाना है। साहू समाज के बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाने हेतु सुपर 50 की शुरुआत करनी है। इसके लिए हमें और हमारी पूरी टीम को एकबार जरुर मौका दे।
उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें और उनकी टीम को जीत हासिल होती है तो वे साहू समाज को शिक्षा का हब बनायेंग। साहू छात्रावास में सुपर फिफ्टी की शुरुआत करेंगे, ताकि समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके और वे आगे बढ़ सके। सभा के आजीवन सदस्य मतदाता सूची में सुधार करेंगे। फोटो युक्त वोट कार्ड बनाया जायेंगा। 8500 पंचायत तक संगठन का 11 सदस्यों वाली टीम बनाई जायेगी। 8- 9 महीना में सभी जिलाध्यक्ष का लोकतंत्र के माध्यम से चुनाव करायेंगे।
संकल्प पत्र में कहा गया है कि सभा का स्थाई चुनाव आयोग का टीम बनाया जायेगा। समाज के नियम मे संशोधन करेंगे। कार्यकारणी की बैठक कर मिनिमम आजीवन सदस्यता शुल्क तय किया जायेगा। इसके साथ ही पूरे बिहार में 5- 10 लाख सदस्य बनाकर बिहार तैलिक साहू सभा संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
डॉ. उमेश प्रसाद गुप्ता ने सभा के सभी माननीय सदस्यों से आह्वान किया है कि एकबार अपना बहुमूल्य वोट देकर उन्हें व उनकी पुरी टीम को समाज की सेवा का मौका प्रदान करे।
साथ ही अपना मोबाइल नम्बर 9234713028 जारी कर समाज के लोगो को हर संभव मदद करने का संकल्प लिया ।
May 20 2023, 15:02