/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz युवक को ई-रिक्शा चालक ने सड़क किनारे फेंका, मौत lucknow
युवक को ई-रिक्शा चालक ने सड़क किनारे फेंका, मौत


लखनऊ । राजधानी के ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में शुक्रवार को एक आजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया। दिन दहाड़े एक ई रिक्शा पर युवक को अचेत अवस्था में सड़क किनारे फेंक कर चले गए और इसकी किसी को भनक तब नहीं लगी। हालांकि सीसीटीवी में पूरी घटना कैद होने के बाद मामला प्रकाश में आया तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर युवक को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

शव फेंकने वाले सीसीटीवी में कैद

यह पूरा मामला थानाक्षेत्र के वाजपेई पूड़ी वाले के पास की है। इस घटना का जो वीडियो प्रकाश में आया है उसे देखने के बाद यही लग रही है कि मामला सुबह का है। सड़क पर लोग आ जा रहे थे और इसी बीच ई-रिक्शा में सवार होकर कुछ लोग आकर रूके और इधर-उधर देखने के बाद फिर दो लोगों ने ई रिक्शा से युवक को उतार कर खींचते हुए सड़क के किनारे फेंकने के बाद फरार हो गए। इस दौरान आने-जाने वाले व आसपास के लोगों ने उन रिक्शा चालकों से पूछता तो बताया कि ई रिक्शा पर बैठे-बैठ मौत हो गई। इतना बताने के बाद चुपचाप निकल गए। पुलिस को भी जानकारी तब लगी जब दुकानदार लोग आए और सड़क किनारे शव को पड़ा देखा।

क्या बोले इस मामले में डीसीपी पश्चिमी

डीसीपी पश्चिचमी राहुल राज ने बताया कि आज एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति को ई-रिक्शा से उतार कर सड़क के किनारे उतार दिया गया था। पुलिस एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजा। जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है। यह सहारनपुर का रहने वाला है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने के जब शव की शिनाख्त हो जाएगी तब पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। मौत कैसे हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।

तीन दिन तेज तपिश की संभावना, प्रदेश 17 जिलों में लू चलने की चेतावनी


लखनऊ । गर्मी से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। इसलिए गर्मी को लेकर सावधान रहने की जरूतर है। चूंकि मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट समेत प्रदेश के 17 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों ने अगले तीन दिन तेज गर्मी व तपिश की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में तीन दिन तक लू चलने के आसार हैं। लू का सर्वाधिक असर 20 से 22 मई के बीच प्रदेश के दक्षिण हिस्से में ज्यादा दिख सकता है।

कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला,योगेश्वर राम मिश्रा बस्ती से देवीपाटन मंडल के कमिश्नर बने


लखनऊ । शासन और फील्ड में तैनात कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के शुक्रवार को तबादले कर दिए गए। अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा सुधीर एम. बोबडे अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, देवीपाटन मंडल के कमिश्नर महेंद्र प्रसाद अग्रवाल प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बने। योगेश्वर राम मिश्रा बस्ती से देवीपाटन मंडल के कमिश्नर बने। कमिश्नर सहारनपुर लोकेश एम बस्ती कमिश्नर बने। बहराइच के डीएम दिनेश चंद्र डीएम सहारनपुर बनाये गए। मोनिका डीएम बहराइच बनीं। कल्पना अवस्थी अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा बनीं।

प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने किया बरी


लखनऊ । हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बरी किए जाने के खिलाफ दाखिल राज्य सरकार की अपील को खारिज कर दिया है। इसी के साथ न्यायालय ने सत्र अदालत द्वारा अजय मिश्र टेनी को बरी किए जाने के फैसले को भी बरकरार रखा है।

यह था पूरा मामला

बता दें कि साल 2000 में प्रभात गुप्ता की हत्या हुई थी और इस हत्याकांड में साल 2004 में ट्रायल कोर्ट ने सबूतों के अभाव में टेनी को बरी किया था। अजय मिश्रा के साथ सुभाष मामा, शशि भूषण, पिंकी और राकेश डालू को भी राहत मिली है क्योंकि यह भी इस हत्याकांड में आरोपी थे। साल 2000 में प्रभात गुप्ता की उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सरे बाजार में घर लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रभात गुप्ता समाजवादी पार्टी का युवा नेता था और उस समय अजय मिश्रा टेनी बीजेपी से जुड़े थे। इस हत्याकांड में अजय मिश्रा टेनी समेत चार लोगों को नामजद किया गया था।

*चार डीजी और आठ एडीजी रैंक के अफसरों का तबादला, स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार का कद फिर बढ़ा*


लखनऊ । शासन ने पुलिस विभाग के चार डीजी और आठ एडीजी रैंक के अफसरों का तबादला कर दिया। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार का कद फिर से बढ़ाया गया है। उनको स्टेट एसआईटी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। ध्यान रहे कि इससे पहले उनको ईओडब्ल्यू का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। स्टेट एसआईटी की डीजी रेणुका मिश्रा को डीजी प्रशिक्षण बनाया गया है।

डॉ.तरडे को डीजी पद पर प्रोन्नत होने के बाद टेलीकॉम शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई

इसके अलावा स्पेशल डीजी प्रशिक्षण तनूजा श्रीवास्तव को डीजी रूल्स एंड मैनुअल के साथ विशेष जांच शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बतातें चलें कि डीजी विशेष जांच चंद्र प्रकाश-प्रथम 30 मई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। एडीजी प्रशिक्षण के पद पर तैनात डॉ. संजय एम. तरडे को डीजी पद पर प्रोन्नत होने के बाद टेलीकॉम शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एडीजी टेलीकॉम सुनील कुमार गुप्ता को प्रशिक्षण निदेशालय भेजा गया

वहीं, एडीजी रैंक के अफसरों के तबादलों में प्रतीक्षारत चल रहे दीपेश जुनेजा को एडीजी अभियोजन बनाया है। एडीजी टेलीकॉम सुनील कुमार गुप्ता को प्रशिक्षण निदेशालय भेजा गया है। एडीजी 1090 नीरा रावत को एडीजी प्रशासन के पद पर तैनाती दी गई है। एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय को स्टेट एसआईटी भेजा गया है। मुरादाबाद स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में तैनात जय नरायन सिंह को एडीजी रेलवे बनाया गया है।

एडीजी यातायात अनुपमा कुलश्रेष्ठ को 1090 का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

एडीजी यातायात अनुपमा कुलश्रेष्ठ को 1090 का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एडीजी पुलिस भवन एवं कल्याण एसके भगत से रेलवे का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। मुरादाबाद में एडीजी पीटीसी अमित चंद्रा को डॉ. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी के एडीजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े घर के अंदर महिला की गला रेतकर हत्या


लखनऊ । राजधानी लखनऊ में गर्मी के साथ-साथ अपराध का भी ग्राफ तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। शुक्रवार को जहां ठाकुरगंज में सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिला वहीं चिनहट थानाक्षेत्र में एक महिला की घर के अंदर दिन दहाड़े चाकू से गल रेतकर हत्या कर दी गई। इसके बाद हत्यारोपी वहां से भाग खड़े हुए। वारदात के समय महिला घर में अकेली थी। महिला के पति जब घर पहुंचे और खून से पत्नी को लथपथ देखा तो उनके होश उड़ गए और आनन-फानन में अस्पताल लेकर भागे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उधर दिनदहाड़े महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।

भरवारा की घटना, घर पर केवल अकेली थी पत्नी

आर्दश कुमार सिंह अपनी पत्नी अनामिका उम्र 35 के साथ भरवारा गांव स्थित अरबन स्कूल के पास में रहते है। आर्दश कुमार खाद्य रसद विभाग में कार्यरत हैं। हर दिन की तरह वह अपनी ड्यूटी पर निकल गए और पत्नी घर पर अकेली थी। दोपहर बाद वापस घर लौटे तो कमरे में जाकर देखा कि अनामिका खून से लथपथ थी। आनन-फानन में पड़ोसियों को सूचित किया और पत्नी को लेकर अस्पताल भागे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं चिनहट पुलिस का कहना है कि शुक्रवार दोपहर हो सूचना मिली की छोटा भरवारा गांव स्थित अरबन स्कूल के पास एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है।मौके पर पड़ताल करने पर जानकारी हुई आदर्श कुमार की पत्नी अनामिका की किसी ने चाकू से गला रेतकर हत्या की है। हत्या के कारणों और हत्यारों के विषय में पता लगाया जा रहा है।

हत्या के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी

भरवारा में दिनदहाड़े हत्या की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद लोगों का यही कहना था कि दिन दहाड़े कैसे हत्या हो सकती है। एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास हत्या किसने और क्यों किया इसके बारे में अभी तक पुलिस को कुछ पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जिससे शायद कुछ जानकारी मिल जाए। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे में दोपहर डेढ़ बजे के आसपास एक संदिग्ध युवक दिखा जो आदर्श कुमार के घर के अंदर और फिर बाहर जाता दिखा। उसके हाथ में एक बैग भी था। पुलिस ने आसपास के लोगों को फुटेज दिखाई पर कोई युवक को पहचान नहीं सका। अब पुलिस उसके बारे में पता लगा रही है।

*केंद्रीय गृह राज्यमंत्री टेनी को बरी करने के खिलाफ सरकार की अपील पर लखनऊ पीठ आज सुनाएगी फैसला*


लखनऊ । लखीमपुर खीरी के प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी को बरी करने के खिलाफ राज्य सरकार की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में शुक्रवार को फैसला सुनाया जाएगा। बीती 21 फरवरी को न्यायमूर्ति एआर मसूदी और न्यायमूर्ति ओमप्रकाश शुक्ल की खंडपीठ ने अपील पर फैसला सुरक्षित कर लिया था। निर्णय सुनाने के लिए अपील 19 मई को खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध है।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया थाना क्षेत्र में वर्ष 2000 में 22 साल के युवक प्रभात गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में तीन अन्य अभियुक्तों के साथ अजय मिश्रा उर्फ टेनी नामजद थे।

मामले में विचारण (ट्रायल) के बाद खीरी की एक सत्र अदालत ने अजय मिश्र व अन्य आरोपियों को पर्याप्त साक्ष्यों के अभाव में वर्ष 2004 में बरी कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ वर्ष 2004 में ही राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी।

*नगरों में चल रहे विकास कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ समय से पूर्ण करें*


लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्देशित किया है कि नगरों में चल रहे विकास कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ समय से पूर्ण करें। इस वित्तीय वर्ष की वार्षिक कार्ययोजना शीघ्र बनाकर इसका अनुमोदन भी प्राप्त करें। कहा कि नगरों की साफ-सफाई हो रही है। फिर भी इसके बेहतर व्यवस्थापन, सुन्दरीकरण, साफ-सफाई और स्वच्छता पर निरन्तर ध्यान देने की आवश्यकता है। जहां भी आवश्यक हो कार्यों में गति के लिए मैनपावर बढ़ाया जाये।

मशीनों का भी अधिक से अधिक सदुपयोग करें। व्यवस्था को बनाये रखने के लिए लोगों को भी जागरूक किया जाए। सभी नाले व नालियों की साफ-सफाई अभी से पूर्ण कर ली जाए, जिससे की बरसात में जलभराव की समस्या न हो।नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कल देर शाम जल निगम के फील्ड हास्टल ‘संगम’ में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की प्रगति कार्यों की समीक्षा की तथा नगरों को वैश्विक स्तर का बनाने के कार्यों के साथ नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने पर चर्चा की। कहा कि स्मार्ट सिटीज़ के तहत शहर की किसी एक सड़क को वैश्विक मानक के अनुरूप बनायें।

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत नवसृजित/नवविस्तारित निकायों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए लक्ष्य का निर्धारण करते हुए कार्यों में तेजी लाने को कहा तथा आने वाली योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्ययोजना भी बनायी जाए। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा उठान को और प्रभावी बनायें तथा कूड़ा निस्तारण पर भी ध्यान दिया जाए। निकायों की आय में बढ़ोत्तरी हो इसके प्रयास किये जाएं। सम्पत्तियों के कर निर्धारण और इसके म्यूटेशन को और प्रभावी व पारदर्शी बनाया जाए।

एके शर्मा ने कहा कि नगरों में सीवरेज की बेहतर व्यवस्था, अच्छी सड़कें, जल निकासी हेतु नाले व नालियों को निर्माण, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, मार्ग साइनेज, मॉडल चौराहे, पर्याप्त हरियाली एवं साफ-सफाई, अच्छा ट्रांसपोर्ट और पार्किंग किसी नगर की पहचान के बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विगत एक वर्ष में बहुत अच्छा कार्य हुआ, इसमें और सुधार करना जरूरी है, जो भी कूड़ा स्थल साफ किये गये हैं वहां पर जरूरत के अनुरूप बेन्डिंग जोन बनाया जाए, पार्किंग बनायी जाए, बच्चों के लिए पार्क और बुजुर्गों के बैठने के लिए स्थान बनाया जा सकता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत नवसृजित/नवविस्तारित निकायों में पात्रों का चयन कर शीघ्र आवास आवंटित किये जाएं। उन्होंने निदेशक सूडा को इसका स्थलीय सर्वे करने को भी कहा। शहरों की मलिन बस्तियों के विकास पर भी ध्यान दिया जाए। वहां पर किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। कान्हा गौशालाओं में भूसा-चारे का उचित प्रबंध करने तथा गौशालाओं की आय बढ़ाने के विकल्प पर भी कार्य करने को कहा।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि निकाय अधिकारियों/कर्मचारियों और सफाई कर्मियों की मेहनत और अच्छे कार्यों की बदौलत ही इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश सरकार को ऐतिहासिक जीत मिली है। इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया।बैठक में प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, सचिव रंजन कुमार, प्रबंध निदेशक जलकल अनिल कुमार धींगरा, निदेशक निकाय नेहा शर्मा, विशेष सचिव राजेन्द्र पेंसिया व डीपी सिंह, अपर निदेशक ऋतु सुहास, तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*सच्चा काम-पक्का काम करेंगे, तभी आगे बढ़ेंगे : असीम अरुण*


लखनऊ। तकनीकी का अधिक से अधिक उपयोग कर लाभार्थीपरक योजनाओं को कैसे पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाए, ऐसी तमाम विषयों पर चर्चा के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को भागीदारी भवन, गोमतीनगर में प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि हम अपने कार्य को सिर्फ़ करें नहीं बल्कि पूरे मनोयोग के साथ उसको पूर्ण करें। आज समय तकनीकी के साथ आगे बढ़ने का है, तभी सारी चीज़ें आसान होंगी। श्री अरुण ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को चाहिए कि अपने जूनियर अधिकारियों को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित करें। ताकि नए अधिकारियों की क्रिएटिविटी का भरपूर उपयोग किया जा सके।

बैठक के दौरान समस्त विभागीय योजनाओं की प्रगति, संचालन में आ रही समस्याओं, उनके निराकरण संबंधी कार्य योजना एवं नवाचार के सम्बन्ध में जनपद, मण्डल व मुख्यालय स्तर के अधिकारियों की टीम द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत आधार प्रमाणीकरण, फैमिली आईडी,एल. जी. मैपिंग एवं आधार बेस्ड भुगतान को शत- प्रतिशत किए जाने की आवश्यकता एवं प्रक्रिया के संबंध में अवगत कराते हुए बताया गया कि विगत वर्ष में 12 लाख नवीन लाभार्थियों को पेंशन योजना में शामिल किया गया है।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में आवेदन की नई व्यवस्था के अंतर्गत आधार प्रमाणीकरण, आय व मृत्यु प्रमाण पत्र का ऑनलाइन वेरिफिकेशन कर पारदर्शी प्रक्रिया से आधार बेस्ड पेमेंट सुनिश्चित किया जाएगा।छात्रवृत्ति योजना में आधार बेस्ड उपस्थिति, अभिलेखों के ऑनलाइन सत्यापन एवं शैक्षिक सत्र के देर से प्रारंभ होने व रिजल्ट देर से आने जैसी समस्याओं पर चर्चा की गई । साथ ही योजनांतर्गत शिकायत निवारण प्रणाली के अंतर्गत हेल्प लाइन विकसित की जाएगी। अत्याचार उत्पीड़न पर आर्थिक सहायता में एनआईसी द्वार पोर्टल विकसित किया गया है, जिसमें एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत दर्ज एफआईआर की सूचना सीधे प्राप्त हो जायेगी एवं ससमय आर्थिक सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी।

सर्वोदय विद्यालयों में कुशल मॉनिटरिंग एवं संचालन हेतु प्रकोष्ठ का गठन किए जाने के साथ ही टीसीएस सीएसआर ग्रुप, खान अकादमी, एम्बाइब, टैब-लैब इत्यादि के माध्यम से तकनीकी आधारित आधुनिक शिक्षा पद्धति का प्रयोग किया जा रहा है एवं जेईई, नीट इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जा रही है ।बैठक में समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड, उपाध्यक्ष अनुगम विश्वनाथ, आयुक्त, समाज कल्याण हेमंत राव, प्रमुख सचिव, समाज कल्याण डॉ. हरिओम, सचिव समाज कल्याण समीर वर्मा, निदेशक, समाज कल्याण, पवन कुमार व विभाग के मुख्यालय, मंडल व जनपद स्तरीय अधिकारी सम्मिलित हुए।

*मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोण्डा स्थित ’विद्युत लोको शेड’ का किया निरीक्षण*


लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोण्डा स्थित ’विद्युत लोको शेड’ का निरीक्षण किया तथा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के ओबीसी एसोसिएशन के नये शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया।अपने निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम मण्डल रेल प्रबन्धक ने ओवरहालिंग अनुभाग, बोगी अनुभाग, विद्युत रनिंग शेड के इंफ्रास्ट्रक्चर व उक्त अनुभागों में लोको के रखरखाव तथा शेड्यूल अनुरक्षण कार्य का जायजा लिया।

मण्डल रेल प्रबन्धक ने विद्युत लोको अनुरक्षण के दौरान पालन किये जाने वाले सुरक्षा मानकों तथा मशीनों की तकनीकी बारीकियों पर संबंधित अधिकारियों व सुपरवाइजरों से जानकारी ली। श्री कुमार ने लोको शेड में शेष पिट लाइनों के विद्युतीकरण कार्य एवं लोको अनुरक्षण में लगने वाले विभिन्न उपकरणों की निरंतर मानिटरिंग पर बल दिया।इसके पश्चात वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरएस कार्यालय, सभागार में मण्डल रेल प्रबन्धक ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरएस ने पावर प्वाइंट के माध्यम से ’लोको शेड’ की आधारभूत संरचना, अनुरक्षण कार्य पद्धति एवं भण्डारण तथा कर्मचारियों की बीओएस स्थिति से मण्डल रेल प्रबन्धक को अवगत कराया ।बैठक को संबोधित करते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय ने कहा कि संरक्षा एवं सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए रेल संचालन एवं प्रशासनिक कार्याे का दायित्व गम्भीरता से पूरा करने की आवश्यकता है। उन्होंने लोको अनुरक्षण के दौरान विशेष निगरानी तथा भविष्य की कार्य योजनाओं को जल्द पूरा किये जाने पर ज़ोर दिया तथा एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात की।

इसके अतिरिक्त रेल कर्मचारी कल्याण की दिशा में, मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने पूर्वोत्तर रेलवे के ओबीसी एसोसिएशन के जोनल महामंत्री एसबी यादव, लखनऊ मण्डल ओबीसी एसोसिएसन के मण्डल अध्यक्ष सीपी वर्मा एवं मण्डल मंत्री संजय यादव व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में ’विद्युत लोको शेड’ में ओबीसी एसोसिएशन के नये शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया।इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (तृतीय), क्षेत्रीय प्रबन्धक/गोण्डा, सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।