सरकारी व्यवस्था से तंग महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट के समीप आत्मदाह करने की कोशिश की
मुजफ्फरपुर : जिले में सरकारी व्यवस्था से तंग एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि वहां तैनात मजिस्ट्रेट के सूझबूझ से महिला को आत्मदाह करने से रोक दिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।
महिला राजवती देवी हथौरी थाना क्षेत्र के पकरी बरखुरदार गांव की रहने वाली है। उसके 5 बच्चे हैं। राजवती देवी का कहना है कि घर से सटे बिहार सरकार की जमीन को गांव के ही जितेंद्र साहनी आधार साहनी सौरभ कुमार गौरव सभी लोग कब्जा कर रखा है। जब यह घर से निकलते हैं तो सरकारी जमीन पर अतिक्रमण जमा है। सभी लोग उस जमीन पर होते हुए घर से निकलने के लिए मना करते हैं।
जबकि महिला का कहना है कि उसके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है। इस मामले में महिला ने सीईओ एसडीओ डीएम सभी को सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि कुछ दिनों पहले सीओ ने अतिक्रमण के नाम पर जमीन को खाली कराया लेकिन ठीक से खाली नहीं हुआ। जो भी सामान था उसे वहीं पर छोड़ दिया गया। इस वजह से सभी आरोपी फिर से उस जमीन पर मकान खड़ा कर लिया।
महिला का वहां पर पुश्तैनी जमीन है घर बनाने के लिए दूसरा जमीन नहीं है इसलिए मजबूरन उसी रास्ते से घर से बाहर निकलना पड़ता है। पहले भी महिला ने डीएम को आवेदन देकर अधिकरण इस जमीन खाली कराने की मांग की थी और अपने परिवार की सुरक्षा की भी गुहार लगाई थी। लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई। फिलहाल महिला को थाने में रखा गया है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
May 19 2023, 19:46