भीषण गर्मी की मार झेल रहे बिहारवासियों के लिए राहत की खबर, अगले तीन दिनों मे हो सकती है बारिश
डेस्क : बिहार में तेज धूप और गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। अगले तीन दिन बड़ी राहत देनेवाले हैं।
मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार में आज गुरुवार से 21 मई तक तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार से राज्य के 21 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
वहीं बुधवार को राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। गोपालगंज और छपरा में तेज हवा चली। वहीं, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में तेज हवा के साथ बारिश भी हुई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
राज्य में किशनगंज और वाल्मीकिनगर को छोड़कर पटना सहित अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राज्य का सबसे गर्म जिला औरंगाबाद रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
May 18 2023, 16:20