*भिक्षा से शिक्षा की ओर कार्यक्रम के तहत चिनहट पहुंचे मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी*
लखनऊ। भारत सरकार की भिक्षा से शिक्षा की ओर कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी चिनहट पहुंचे। चिनहट कस्बा स्थित रैन बसेरा समेत कई स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में चल रहे स्मार्ट क्लासेस का जायजा लिया। उनके साथ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे।
इस दौरान चिनहट प्रथम वार्ड के पार्षद अरुण राय ने जल निगम की समस्याओं के साथ-साथ चिनहट की साफ-सफाई समेत कई समस्याओं से अवगत कराते समस्याओं को दूर करने की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया। इससे पहले उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रामलीला मैदान स्थित रैन बसेरा पर आ चुकी है। वह भी भिक्षा से शिक्षा की ओर कार्यक्रम के तहत आई हुई थी। चिनहट वार्ड प्रथम वार्ड संख्या 50 में अवनीश अवस्थी ने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के साथ औचक निरीक्षण किया। साथ में, चिनहट वार्ड प्रथम के पार्षद अरुण राय, मंडल अध्यक्ष कमल पांडेय मौजूद रहे।
पार्षद अरुण राय ने सरकारी बिल्डिंगों एवं प्राथमिक शिक्षा सहित साफ सफाई तथा अन्य तमाम बिंदुओं पर उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। वहीं पार्षद अरुण राय ने आने वाली बरसात को लेकर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह से जलभराव और नाले की समुचित व्यवस्था को लेकर आगाह किया। जनता के हित में युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए नगर आयुक्त से सहयोग की अपील की। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने हर तरह से जनसमस्याओं तथा नाली-नाला और सड़क बिजली इत्यादि की समस्याओं को लेकर पार्षद से युद्ध स्तर पर कार्य करने और सहयोग करने की बात कही। तमाम बिंदुओं को पार्षद ने नगर आयुक्त का ध्यानाकर्षण किया। जिसको नगर आयुक्त ने नोट भी कराया।
May 18 2023, 16:05