मुजफ्फरपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फाइनेंस कंपनी एजेंट से लुट-पात करने वालों को दबोचा, 6 हथियार के साथ गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है.
पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटपाट कांड का ना सिर्फ सफल उद्धबेधन किया है बल्कि कांड मे संलिप्त मुख्य आरोपी समेत 6 लोगो को हथियार के साथ गिरफ्तार भी कर लिया है।
मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि मंगलवार को मोतीपुर में महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के एजेंट गुंजन कुमार से दो मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर ₹26000 कैश, एक बाइक और मोबाइल फोन लूट लिया गया था.
मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और टीम ने सफलतापूर्वक कार्य करते हुए 24 घंटे के अंदर ही मोतीपुर से मुख्य अभियुक्त निशांत कुमार उर्फ चिंकि को उसके 5 साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार बदमाशो की पहचान
1. निशांत कुमार उर्फ चिंकि पिता गजाधर प्रसाद साकिन बरजी, थाना-मोतीपुर ।
2. राज कुमार यादव उर्फ सोनू पिता देवीलाल यादव साकिन कोदरकट्टा थाना - मोतीपुर ।
3. टिंकु साह पिता दिनेश साह साकिन सेढाबरजी, -मोतीपुर। थाना-
4. राजेश यादव पिता इन्दु राय साकिन- माधोपुर फुलवरिया थाना- साहेबगंज । साकिन- महिमा गोपीनाथपुर,
5. मनीष कुमार पिता स्व० लालबाबू राय साकिन महिमा गोपीनाथपुर, थाना- मोतीपुर ।
6. राजेश कुमार सहनी उर्फ भोला पिता सीताराम सहनी साकिन-कोदरकट्टा थाना-मोतीपुर के रुप मे हुई है।
वहीं इनके पास से यह बरामदगी हुई है...
1. दो (02) देश कट्टा |
2. दो (02) जिंदा कारतुस ।
3. लूटी गई होण्डा मोटरसाईकिल ।
4. लूटी गई मोबाईल POCO कंपनी का मोबाईल ।
5. लूटी गई 15,000 /- रूपया ।
6. लूटी गई बी0टी0 प्रिंटर मशीन |
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
May 17 2023, 19:00