सड़क हादसों में सरकार द्वारा त्वरित हो पांच लाख का प्रावधान:राजेश सिन्हा
गिरिडीह:आए दिन लगातार तेज रफ्तार के कारण या ड्राइवर की गलतियों के कारण राज्य भर में सड़क हादसे से लगातार मौतें हो रही हैं।झारखंड सरकार को चाहिए कि तत्काल एक घंटे के अंदर प्रशासन की देखरेख में 5 लाख रुपए मुआवजा का प्रावधान हो।ऐसा कहना है भाकपा माले के गिरिडीह विधान सभा प्रभारी राजेश सिन्हा का।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में औसतन जाने अनजाने दस से बीस हादसे हो जा रहे हैं,सड़क जाम लगती है,परिवार और मोहल्ला परेशान रहता है,घर परिवार उजड़ जाता है,गरीब परेशान रहते है,घर परिवार का चलना मुश्किल हो जाता है।
उन्होंने कहा कि जबकि सरकार का ऐसा प्रावधान है की इंश्योरेंस कंपनी की जांच करने में एक महीने लग जाते हैं,प्रशासनिक जांच होने के बावजूद किसी किसी को साल भर लग जाता है,तब तक सिर्फ आश्वासन से चलती है उनकी जिंदगी,घर परिवार बिखर जाता है।
माले नेता ने कहा कि इंश्योरेंस या मुआवजा भी तत्काल देने की पहल हो,जैसे पहले सड़क दुर्घटना में तत्काल बीस हजार जिला प्रशासन द्वारा दी जाती थी। अब तत्काल पांच लाख का प्रावधान हो।उन्होंने रविवार को सड़क दुर्घटना में गिरिडीह के कोलडीहा में हुई मौत का जिक्र करते हुए कहा कि वह दो दिनों के लिए रांची में हैं,उक्त हादसे को लेकर 11 बजे रात से करीब ढाई बजे पूर्वाह्न तक प्रशासन और मुहल्ले वाले के साथ जुड़े रहे।
सिन्हा ने कहा कि बाद में जो मुआवजा मिलेगा उसको भी जल्द करने का प्रावधान हो।उनका मानना है कि जल्द से जल्द शहर से बाहर रिंग रोड बने, जिससे नो इंट्री के बाद वाली जाम को आम नागरिकों को झेलना नही पड़े और बेबस लोगों की जान नहीं जाए।
May 17 2023, 15:23