वाटर एटीएम व शौचालय को जेसीबी से उखाड़ कर निगम कार्यालय के समक्ष रख देना चाहिए:राजेश सिन्हा
गिरिडीह: शहर में 6 वाटर एटीएम और करीब दो दर्जन सामूहिक शौचालय स्थापित किया गया था।लेकिन रख रखाव के अभाव की स्थिति ऐसी है कि लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।जिसपर पिछले कई सालों से कोई पहल करने वाला नही है, गिरिडीह एमपी और एमएलए को शायद लिख कर देना होगा तब पता चलेगा,आम लोग परेशान हैं,जहां एक ओर महंगाई के कारण परेशान हैं, वही अब शहरी इलाके में बोतल से पानी खरीद के पीना पड़ रहा है ऐसे में लगता है,जैसे नगरनिगम का वाटर एटीएम और शौचालय को नगरनिगम के ही बॉब कट या जेसीबी से उठा कर नगरनिगम कार्यालय के गेट पर रख देना चाहिए।
उपरोक्त बातें कहते हुए भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि जनता की परेशानी किसी भी प्रतिनिधि को पता नही है शायद, शौचालय में भी करोड़ों रुपए बर्बाद किया गया है,शौचालय का भी निर्माण हुआ था,लगता है कि एटीएम और शौचालय के सिर्फ टेंडर कर नगरनिगम का पैसा बंदरबाट करना ही उद्देश्य था।
उन्होंने इस पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि आखिर क्यों बनाया गया और बन गया तो नियमित रूप से व्यवस्थित क्यों नहीं किए गए।कहा,किसकी साजिश है,क्या कोई पूंजीपति की चपेट में है नगर निगम या किसी के इशारे पर वाटर एटीएम और शौचालय बंद कर दिए गए हैं।
भाकपा माले नेता ने कहा कि इस संबंध में नगरनिगम को आवेदन दिया जाएगा।
May 16 2023, 21:28