बोचहा बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय जेंडर फोरम की हुई बैठक, महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई चर्चा
मुजफ्फरपुर : आज 16 मई को बोचहा में प्रखंड स्तरीय जेंडर फोरम की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई। इस मीटिंग में महिलाओं के सशक्तिकरण पर चर्चा की गई साथ साथ महिलाओं की समस्याओं को प्रखंड स्तर पर समाधान किया गया।
बोचहा थाना के एसएचओ अरविंद प्रसाद ने कहा कि पुलिस 24 घंटे महिलाओं के लिए काम कर रही है और हम सभी महिलाओ के लिए साथ साथ काम करेंगे। सी थ्री के ज़िला परियोजना अधिकारी अतिकुर रहमान ने इस बैठक के उद्देश्यों पर चर्चा किया साथ साथ इस फोरम को अग्रतर सुचारू रूप से किस तरह से करना है इस पर प्रकाश डाला।
इस बैठक का आयोजन जीविका व सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के समन्वय से किया गया। लिंग आधारित हिंसा के रोकथाम तथा इस दिशा में चल रहे प्रयास के लिए जीविका व सी थ्री संस्था साथ मिलकर कार्य कर रही है और इसी प्रयास को सुचारु रूप से चलाने के लिए जीविका साझा शक्ति केन्द्र का उद्घाटन गत वर्ष किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा रोकने तथा लेंगिक समानता को बढ़ावा देने हेतु ग्रामीण महिलाओं के लिए उनके आवाज को बुलंद करने तथा विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें अधिकारों तक पहुंच दिलवाना तथा उन्हें उचित परामर्श देना हैं।
साथ हीं विभिन्न सहायक सेवा प्रदान करने वाले संस्थाओं जैसे महिला थाना, महिला हेल्पलाइन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केंद्र, सखी वन स्टॉप सेंटर इत्यादि विभागों के साथ समन्वय करके महिलाओं को यथोचित लाभ दिलाना है, जिसके लिए इन सभी विभागों में जीविका दीदियों का परिभ्रमण कराया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन चंद्रकांता और मुकेश ने किया। आशीष चंद्र, रितेश कुमार, अतिकुर रहमान तथा जीविका दीदीयां मौजूद रही।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
May 16 2023, 20:00