दिल्ली के लिए रवाना हुए लालू यादव ने ठेठ बिहारी अंदाज में भाजपा पर साधा निशाना, पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बाबा मानने से किया इनकार
पटना में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन चल रहा है। दूसरी ओर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव बिहार छोड़कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बीते चार दिनों से बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की कथा हो रही है। बागेश्वर बाबा पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया आ चुकी है लेकिन, आरजेडी सुप्रीमो ने चुप्पी साध रखी थी। पहली बार बागेश्वर बाबा को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी और उनके बाबा होने को चुनौती दे दी। दिल्ली जाने से पहले लालू यादव ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा।
आज आरजेडी सुप्रीमो पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। 4:00 बजे की फ्लाइट से वे दिल्ली जा रहे हैं।।सिंगापुर से इलाज कराने के बाद 28 अप्रैल को लालू यादव पहली बार बिहार आए थे। इस बीच उनकी मुलाकात नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेताओं से हुई। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों ने लालू यादव से बात करने की कोशिश की। उन्होंने सीधे-सीधे किसी सवाल का जवाब तो नहीं दिया लेकिन जब पत्रकारों ने पूछा कि तेज प्रताप ने बागेश्वर बाबा को क्यों नहीं रोका तो लालू यादव ने अपने सधे बिहारी अंदाज में बागेश्वर बाबा को चुनौती दी। लालू यादव ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि बागेश्वर कौन चीज है। उ कौनो बाबा है? लालू यादव ने नई दिल्ली रवाना होने से पहले भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सफाया शुरू हो गया है। 2024 के चुनाव में बीजेपी साफ हो जाएगी। कहते-कहते लालू प्रसाद यादव एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हो गए।
इधर लालू यादव के बेटे और नीतीश सरकार के मंत्री तेजप्रताप ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ देवराहा बाबा को जानता हूं जिनकी कृपा से मेरा जन्म हुआ। उसके अलावा मैं किसी आबा-बाबा- टाबा को नहीं जानता। राम राज्य के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में कृष्ण राज है। कृष्ण जी 16 कलाओं से पूर्ण थे और रामजी केवल 14 कलाओं में निपुण थे। हम लोग श्री कृष्ण जी के वंशज हैं और देखिए कि बिहार में महागठबंधन का राज है। इसलिए राम राज की बात बेमानी है।
लालू यादव किडनी की बीमारी से ग्रस्त हैं। पिछले दिसंबर महीने में उन्होंने सिंगापुर में अपने गिरने का ट्रांसप्लांट कराया था। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दी। सिंगापुर से आकर लालू यादव दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। ।पिछले 28 अप्रैल को अचानक आरजेडी सुप्रीमो पटना आ गए। पटना में उन्होंने राजद के साथ जदयू और महागठबंधन के नेताओं को चार्ज किया। आज दिल्ली जा रहे है। माना जा रहा है कि डॉक्टरों से चेकअप कराने के मकसद से पूर्व सीएम और पत्नी राबड़ी देवी उन्हें अपने साथ दिल्ली ले जा रही हैं। डॉक्टरों की सलाह पर आगे वह फिर से सिंगापुर भी जा सकते हैं।
May 16 2023, 19:37