NH19 पर कुलगो टोल प्लाजा में मनमानी की बात कह भाजपा नेता ने दी आंदोलन की चेतावनी
गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के एनएच 19 पर कुलगो स्थित टोल प्लाजा में आए दिन टोल कर्मी द्वारा स्थानीय लोगो के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही घटना होने के बाद आक्रोशित लोगो ने करीब डेढ़ घंटे के लिए टोल को जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा समझाये जाने पर जाम हटाया गया।
इस संबंध में बताया जाता है कि आज इसरी बाजार के संदीप कुमार के जेसीबी वाहन का ड्राइवर जेसीबी लेकर टोल की ओर जा रहा था। इसके बाद टोल मे खड़े लोगो ने उससे पैसे की मांग की।ड्राइवर ने बताया कि जेसीबी लोकल है। इस बात पर भी टोल कर्मी पैसे की मांग को लेकर अड़े रहे। बाद मे जेसीबी के ड्राइवर के साथ मारपीट की गई। मारपीट की सूचना पर भाजपा नेता प्रदीप साहू अपने समर्थकों के साथ टोल पहुंचे। इसके बाद समर्थकों और टोल कर्मियों में तूतू मैंमैं होने लगी। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और मारपीट होने लगी।जिससे टोल का कार्य अवरुद्ध हुआ।
भाजपा नेता साहू ने कहा है कि कुलगों टोल प्लाजा में व्याप्त अव्यवस्था एवं मनमानी के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।कहा कि एनएच-19 स्थित कुलगो टोल प्लाजा में टोल प्रबंधन द्वारा अवैध वसूली का कारोबार जोर शोर से चल रहा है,लोकल गाड़ियों के चालक से आये दिन जबरजस्ती मारपीट कर मुद्रा मोचन किया जाता है।लोकल होने की बात कहने पर केस करने की धमकी देता है,आए दिन किसी न किसी वाहन चालक और मालिक से लड़ाई झगड़ा होता है, बगैर आईडी कार्ड के 50-50 लड़का बगैर आईडी के रखकर भय दिखा कर पैसा लिया जा रहा है,यह लोग इतने मनबढ़ु है कि मारपीट भी कर देते हैं इसी कड़ी में टोल में जिनका जमीन गया है उनको नौकरी दिए जाने की उन्होंने मांग की है।
इधर टोल प्रबंधक टोल प्रबंधन का कहना है कि इस अनावश्यक विवाद में टोल को आज बाधित करते हुए नेशनल हाईवे को जाम कर दिया गया। जिससे टोल को राजस्व का नुक़सान हुआ है।सोमवार को अपराह्न 3:45 बजे से 5:23 बजे तक टोल को अवरूद्ध किया गया।साथ ही टोल स्टाफ के साथ मारपीट की गई। जिसमें सुपरवाइजर मनोज कुमार सिंह को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिससे टोल को 1 लाख 60 हजार रूपये का राजस्व का नुक़सान हुआ है, जिसकी शिकायत थाना को करने की बात कही गई।












May 16 2023, 14:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k