गैर सूचीबद्ध सभी यूट्यूब न्यूज चैनल,न्यूज पोर्टल,न्यूज ऐप,न्यूज वेबसाइट को देनी होगी जानकारी
गिरिडीह:- पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह के पत्रांक 1396/दिनांक 12.05.23 के आलोक में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग गिरिडीह द्वारा गिरिडीह जिले के सभी यू ट्यूब न्यूज चैनल,न्यूज पोर्टल, न्यूज ऐप, न्यूज वेबसाइट को सूचित किया जाता है कि वे सभी अपना निबंधन पत्र के साथ गिरिडीह स्थित अपने कार्यालय का पता दिनांक 1 9.5.23 तक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, गिरिडीह में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
ताकि प्राप्त सूची को पुलिस अधीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराया जा सकें।जानकारी दी गई कि
पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची द्वारा सूचित किया गया है कि झारखण्ड में ऐसे कई यूट्यूब न्यूज चैनल/न्यूज पोर्टल/न्यूज एप/इन्टरनेट वेबसाईट हैं, जो सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सूचीबद्ध नहीं हैं।
इस तरह के चैनल में 4-5 लोग काम करते हैं, एवं उक्त चैनल का आईडी कार्ड धारण कर क्षेत्र में भ्रमणशील रहते है, इनका कोई भी पंजीकृत कार्यालय नहीं होता है। ये लोग अपने आप को चैनल का पत्रकार एवं संपादक बताते हुए विधि-व्यवस्था / शांति व्यवस्था संधारण हेतु डयुटी पर तैनात पदाधिकारियों पर दबाव भी डालने का प्रयास करते हैं। इनके द्वारा कई बार भ्रामक/गलत ढंग से खबरों को प्रकाशित करने की बात सामने आयी है।
May 15 2023, 22:07