जमशेदपुर:झारखंड आंदोलनकारी अजीत कुमार साव ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आत्मदाह का किया प्रयास
जमशेदपुर:- जमशेदपुर के जिला मुख्यालय में धालभूमगढ़ के रहने वाले झारखंड आंदोलनकारी अजीत कुमार साव ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आत्मदाह का प्रयास किया जहां जिला मुख्यालय में मजिस्ट्रेट के साथ मौजूद पुलिस के जवानों ने अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
पिछले 10 वर्षों से कोकपाड़ा प्रखंड में हुए भ्रष्टाचार को लेकर झारखंड आंदोलनकारी अजीत कुमार साव लगातार आंदोलन कर रहे हैं जहां अजीत कुमार के द्वारा पत्राचार के माध्यम से देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री, को जानकारी देने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से निराश और हताश होकर अजीत कुमार साव ने अपने आंदोलन को जीवित रखने के लिए खुद को आग के हवाले करने का निर्णय इसके तहत हाथ में पेट्रोल का डब्बा लेकर अजीत कुमार जिला मुख्यालय पहुंचा जहां पहल से मौजूद पुलिस के जवानों नेे अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
वही इस संदर्भभ मेंआंदोलनकारी अजीत कुमार न कहा कि कोकपाड़ा प्रखंड में एक करोड़ की योजना मैं 90 लाख का घोटाला हुआ हैैजिस की सही से जांच होने पर कई अधिकारी सलाखों के पीछे रहेंगे
वहीं जिला मुख्यालय में मौजूद मजिस्ट्रेट सुनील कुमार ने कहा कि आत्महत्या करने आए व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी।
May 15 2023, 21:52