गिरिडीह:सुभाष पब्लिक स्कूल में माही 10वीं की बनी टॉपर
गिरिडीह:एप्टा (ऑल प्राइवेट टीचर्स एसोसिएशन) के संयुक्त तत्वाधान में राजेश सिन्हा की पहल पर रविवार को एप्टा के कोषाध्यक्ष दीपक कुमार श्रीवास्तव, चंचल कुमार मिश्रा और निशांत सर ने सुभाष पब्लिक स्कूल के 10वीं सीबीएसई परीक्षा में 96.4% नंबर अर्जित कर स्कूल टॉपर बनी माही सिंह को सम्मानित किया।साथ ही साथ बताया कि वह पूरे जिले में पांचवें स्थान पर रही।
मौके पर निशांत सर ने कहा कि बच्चों की सफलता में कोचिंग का भी एक अहम रोल होता है,जो बच्चे को सही समय पर सही गाइडेंस दे पाते हैं और बच्चे सफल होते हैं इसे नकारा नहीं जा सकता यह कटु सत्य है। चंचल कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चों पर कभी भी मार्क्स का दबाव ना बनाएं। एप्टा के सदस्य एवं परिवार के सदस्यगण मौके पर उपस्थित थे।
वहीं माही सिंह ने कहा कि उसका लक्ष्य डॉक्टर बनना है, जिसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। कहा कि अगर हम किसी मुकाम को हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है,अगर मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है तो हमें और भी मेहनत करनी चाहिए, हमें कभी मायूस नहीं होना चाहिए। मेहनत के बल पर हम किसी भी चीज को हासिल कर सकते हैं।मौके पर सभी सदस्यों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
May 14 2023, 21:53