/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz रामगढ़: श्री कृष्ण विद्या मंदिर के सीबीएसई 12वीं के शत प्रतिशत परिणाम Ramgarh1
रामगढ़: श्री कृष्ण विद्या मंदिर के सीबीएसई 12वीं के शत प्रतिशत परिणाम

रामगढ़: सीबीएसई 12वीं के परिणाम घोषित हुए, जिसके अंतर्गत श्री कृष्ण विद्या मंदिर के विज्ञान संकाय के सूरज कुमार 93% तथा वाणिज्य संकाय की शिवांगी सिंह 93% ने विद्यालय में सर्वोत्तम अंक लाकर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन किया। विज्ञान संकाय में कुल 81 विद्यार्थियों में 51 प्रथम श्रेणी से शेष द्वितीय श्रेणी के रूप में उत्तीर्ण घोषित हुए। वाणिज्य संकाय में कुल 41 विद्यार्थियों में 17 प्रथम श्रेणी से शेष द्वितीय श्रेणी के लिए उत्तीर्ण घोषित हुए।

 दोनों संकाय में विषयवार उत्कृष्टता प्राप्त करने वालों की संख्या निम्न प्रकार से रही अंग्रेजी में 35, भौतिक विज्ञान में 12, रसायन विज्ञान में 8, जीव विज्ञान में 6, गणित में 10, फिजिकल एजुकेशन में 56, कंप्यूटर में 10, अकाउंट में 4, बीएसटी में 2, इकोनॉमिक्स में 12।

विज्ञान संकाय के टॉप 10 विद्यार्थियों के नाम क्रमशः सूरज कुमार 93%, आदित्य कुमार साह 92%, पूरब जैन 91%, आयुष कुमार देव 90.4%, मोहम्मद समीर 89.2%, आरको चक्रवर्ती 88.4%, वैष्णवी कुमारी गुप्ता 88.2%, मनीषा यादव 87.4%,खुशी अग्रवाल 83.2%, लक्ष्मी 80%।

वाणिज्य संकाय के टॉप 10 विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं:- शिवांगी सिंह 93%, विशाल श्रीवास्तव 86.2%, करुणा कुमारी 80.4%, करुणा कुमारी 78.4%, शिवानी कुमारी 75.2%, पूजा कुमारी 80.4%, आस्था गुप्ता 73.2% प्रियांशु करमाली 71.2%, संध्या कुमारी 78% प्रिया चक्रवर्ती 70.4%।

विद्यालय में विषयवार सरवोत्तम अंक क्रमशः अंग्रेजी में 97, भौतिकी में 95, रसायन में 92, जीव विज्ञान में 94, गणित में 98, फिजिकल एजुकेशन में 94, कंप्यूटर में 97, अकाउंट में 90, बीएसटी में 96, एवं इकोनॉमिक्स में 94 रहा।

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता), सचिव विमल किशोर जाजू, उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल सहित अन्य सम्मानित सदस्यों ने बच्चों के इस उत्कृष्ट परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया है। अध्यक्ष महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों का यह परिणाम वास्तव में सराहनीय एवं उत्साहवर्धक है। इन बच्चों ने सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा कोरोना महामारी के कारण नहीं दी थी। 

इसके बावजूद ऐसा बेहतर परिणाम उन बच्चों के आत्मविश्वास, मेहनत तथा संबंधित शिक्षक - शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन को ही परिलक्षित करता है। निश्चय ही इन बच्चों के अभिभावक भी प्रशंसा के पात्र हैं। 

अध्यक्ष महोदय ने सभी संबंधित अभिभावको, शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा बच्चों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्राचार्य ब्रह्मानंद द्विवेदी एवम प्रशासक एस पी सिन्हा सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

रामगढ़: एमएसडब्लू एंव समाजशास्त्र के छात्र छात्राओं ने किया वात्सल्य धाम का भ्रमण


रामगढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ के एमएसडब्लू विभाग एवं समाजशास्त्र की छात्र छात्राओं द्वारा विभागध्यक्ष ड़ॉ रश्मि के निर्देशानुसार सहायक प्रोफेसर संगीता कुमारी एवं पवन कुमार के नेतृत्व में रामगढ़ वात्सल्य धाम का भ्रमण किया गया।

इस दौरान वात्सल्य धाम में उपस्थित बच्चों के बीच खाद सामग्री एवं पठन पाठन की सामग्री वितरण किया गया।

मौके पर ड़ॉ रश्मि ने बताया कि कुछ बच्चे अपने माता पिता से बिछड़ जाते है और अनाथ हो जाते है। ऐसे बच्चो की सहायता के लिए रामगढ में एक वात्सलय धाम खोला गया है।

यह आश्रम हर बच्चे की शिक्षा, स्वास्थ और व्यक्तिगत विकास पर विशेष ध्यान देते है। यहाँ बच्चो की तब तक देख भाल की जाती है जब तक वह कानूनी रूप से परिपक़्व नहीं हो जाते है।

वहीं पवन कुमार ने बताया कि लोगों को वात्सलय धाम में आकर बच्चों के बीच अपना समय बिताना चाहिए।

ताकि ऐसे बच्चों को भी माता पिता का प्यार की कमी महसूस न हों।

मौके पर विकास कुमार,दीपक कुमार,ज़ीनत प्रवीण,कोमल वर्मा,ज्योति कुमारी,निर्मला कुमारी,बिलासो कुमारी,प्रियंका कुमारी,संतोष कुमार,संगीता कुमारी आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पतरातू लेक रिसॉर्ट परिसर में पर्यटकों को सुसज्जित और सुविधाओं से परिपूर्ण "पर्यटन विहार" दी सौगा

झारखंड को प्रकृति ने कई खूबसूरत सौगातें दी है। इस राज्य को खनिज -संपदा के लिए तो जाना ही जाता है । इसके अलावा यहां का प्राकृतिक सौंदर्य, मनोरम और मनमोहक वादियां और धार्मिक स्थल भी आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां के पर्यटक स्थल और भी खूबसूरत हों।

 यहां सैलानियों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलें । देश- दुनिया के सैलानियों का यह आकर्षण का केंद्र बनें। इसे ध्यान में रखकर सरकार द्वारा सभी पर्यटक स्थलों के विकास के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जा रही है और उसे चरणबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जा रहा है । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पतरातू लेक रिसोर्ट परिसर में नवनिर्मित "पर्यटन विहार" (वीआईपी गेस्ट हाउस) राज्यवासियों को समर्पित करते हुए यह कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से पर्यटन के मानचित्र पर झारखंड को एक अलग पहचान मिलेगी।

 यहां पिकनिक मनाएं पर डैम को नुकसान ना पहुंचाएं

मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि यह पर्यटक स्थल आपकी संपत्ति है। आप यहां पिकनिक मनाएं। घूमे- फिरे और मनोरंजन करें। लेकिन, इसे किसी भी सूरत में नुकसान ना पहुंचाएं । इसे प्रदूषित नहीं करें। पूरे परिसर की साफ-सफाई का ध्यान रखें। सरकार किसी भी पर्यटक स्थल के आधारभूत संरचना को मजबूती दे सकती है, लेकिन इसे चलाना और सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी है। 

 आसपास के क्षेत्रों का होगा विकास, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर 

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पर्यटक स्थल के रूप में पतरातू डैम की एक अलग छवि बन रही है । यहां आने वाले सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है । इसका सीधा लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। इससे एक तरफ आसपास के क्षेत्रों का विकास होगा, वहीं रोजगार के भी नए अवसर बढ़ेंगे। यह सिर्फ एक डैम नहीं है, बल्कि आपकी आमदनी का एक बड़ा स्रोत भी है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आम जनता की सहभागिता के बिना कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती है।

 डैम एरिया का नहीं हो अतिक्रमण 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पतरातू डैम कैचमेंट एरिया का सीमांकन किया जाएगा। ताकि, इसका अतिक्रमण नहीं हो और इसे सुरक्षित रखा जा सके। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि डैम परिसर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करें ।

 जल्द मिलेगी रोपवे की सौगात 

राज्य के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने पतरातू डैम परिसर को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने को लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले सैलानियों के लिए जल्द ही रोपवे का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा पतरातू और नेतरहाट के लिए भी बस सेवा की शुरुआत की जाएगी । वहीं, पतरातू डैम में वाटर एक्टिविटीज तथा वाटर स्पोर्ट्स भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

 6 योजनाओं का उद्घाटन -शिलान्यास, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लगभग 12 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से 6 योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास किया। इसमें 7 करोड़ 10 लाख रुपए की 2 योजनाओं का उद्घाटन और 5 करोड़ 82 लाख रुपए की 4 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा समारोह में पर्यटन निदेशालय द्वारा आयोजित फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन, राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागु बेसरा, विधायक अम्बा प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे ,भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, निदेशक पर्यटन अंजलि यादव एवं रामगढ़ के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

एमएसडब्लू एवं समाजशास्त्र के छात्र-छात्राओं ने किया वात्सल्य धाम का भ्रमण



राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ के एमएसडब्लू विभाग एवं समाजशास्त्र विभाग की छात्र-छात्राओं द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि के नेतृत्व में सहायक प्राध्यापिका संगीता कुमारी एवं पवन कुमार ने रामगढ़ वात्सल्य धाम का भ्रमण किया ।

इस दौरान वात्सल्य धाम में उपस्थित बच्चों के बीच खाद्य एवं पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया । विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि ने बताया कि कुछ बच्चे किसी न किसी कारण से अपने माता-पिता से बिछड़ कर अनाथ हो जाते हैं । ऐसे बच्चों की सहायता के लिए रामगढ़ में एक वात्सलय धाम का होना बहुत गर्व की बात है ।

 यहाँ बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत विकास पर विशेष बल दिया जाता है साथ ही बच्चों की तब तक देखभाल की जाती है जब तक वह कानूनी रूप से परिपक़्व नहीं हो जाते हैं । वहीं पवन कुमार ने बताया कि लोगों को वात्सल्य धाम में आकर बच्चों के बीच अपना समय बिताना चाहिए ताकि ऐसे बच्चों को माता-पिता की कमी महसूस न हो । मौके पर विकास कुमार, दीपक कुमार, ज्योति कुमारी, निर्मला कुमारी, बिलासो कुमारी, प्रियंका कुमारी, संतोष कुमार, संगीता कुमारी सहित अन्य लोगों की मौजूदगी थी ।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर पर्यटन निदेशक, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया पतरातु लेक रिजॉर्ट का निरीक्षण

रामगढ़:- मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन के रामगढ़ जिले में संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर बुधवार को पर्यटन निदेशक झारखंड सरकार अंजलि यादव, उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातु लेक रिजॉर्ट का निरीक्षण किया। 

मौके पर उन्होंने कार्यक्रम के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।

वहीं उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अतिथियों व लोगों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने, भीड़ भाड़ नियंत्रित करने, ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने, सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। 

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, रामगढ़, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों, प्रखंड स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

अपराधी जिला प्रशासन की लापरवाही का उठा रहे हैं फायदा,अपराधियों को प्रशासन से नहीं है डर : दिलीप दांगी जिला अध्यक्ष आजसू पार्टी रामगढ़

रामगढ़:- आजसू पार्टी जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी ने संबोधित करते हुए कहा कि रामगढ़ शहर में दिनदहाड़े कोहिनूर ज्वेलर्स थाना चौक स्थित में अपराधियों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम देने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि रामगढ़ जिला प्रशासन की लापरवाही का फायदा उठा रहे हैं अपराधी l 

एक तरफ सीएम के आगमन व आवाभगत में जिला प्रशासन मुस्तैद होने के बावजूद रामगढ़ थाना से महज कुछ दूर थाना चौक स्थिति कोहिनूर ज्वेलर्स में अपराधियों के द्वारा घटना को दिनदहाड़े अंजाम दी गई, यह काफी चिंता का विषय है।

जिला प्रशासन की लापरवाही साफ झलकती है अपराधियों के द्वारा लूटपाट करते हुए अंतिम लोकेशन लारी तक बताई जा रही है तो कहीं ना कहीं अपराधी कोठार ओवरब्रिज होते हुए पार क्यों होंगे वहां प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद वहां से कैसे वह लोग भाग निकले या अभी तक पकड़ में नहीं आए हैं इससे प्रशासन की लापरवाही साफ दिखती है केवल प्रशासन ईट भट्ठा के मालिकों से बालू और चिप्स लदे ट्रैक्टर से केवल पैसा वसूलने में लगी हुई है और हेलमेट चेकिंग के नाम पर लगातार आम जनता को परेशान करते हुए पैसा वसूली कर जेब कर्म करने का काम किया जा रहा है l 

झामुमो और कांग्रेस की सरकार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि दिनदहाड़े अब रामगढ़ में डकैती की घटना और व्यापारियों पर गोलीबारी की घटना बढ़ती जा रही हैं विगत कुछ महीनों में लगातार छह घटनाएं को अंजाम अपराधियों के द्वारा दी गई है और प्रशासन यहां केवल लूटने में लगी हुई है और राज सरकार को खुश करने में लगी है उन्हें जनता की सुख-दुख से कोई लेना-देना नहीं है।

जिला प्रशासन हाल में हुए सभी अपराधी घटना का जल्द खुलासा करें और दोषियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजें, ताकि रामगढ़ की जनता चेन से सुख की नींद सो सके l रामगढ़ की जनता में काफी भाई का माहौल है l आजसू पार्टी चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा घोषित आंदोलन की चेतावनी का समर्थन करती है, आजसू पार्टी का हर एक सिपाही उनके आंदोलन में रामगढ़ की जनता की सुख दुख में शामिल रहेगी l 

झारखंड सरकार और जिला प्रशासन अपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकामयाब रही है जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं अगर जल्द इन घटनाओं का खुलासा नहीं किया गया तो झारखंड सरकार ओर जिला प्रशासन के विरोध में जनहित के लिए न्याय मार्च निकालेंगे और जनहित के लिए मोर्चा खोलेंगे l 

रामगढ़ में अपराधियों का मनोबल किसी भी हाल में बढ़ने नहीं दिया जाएगा l प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौके पर जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी , जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, बिभन सिंह, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनुपमा सिंह नगर परिषद कमेटी अध्यक्ष राजेश महतो, नगर सचिव नीरज मंडल ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष रोहित सोनी मोजूद थे l

रामगढ़: पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस ने की एसडीओ से मुलाकात


रामगढ़:- मंगलवार को रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह अखिल भारतीय मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने रामगढ़ एसडीओ सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जावेद हुसैन से अनुमंडल कार्यालय में मुलाकात की एवम रामगढ़ जिला के मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिलवाने के लिए मांग पत्र सौपा।

दिए गए माँग पत्र में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि रामगढ़ जिला में नगर परिषद छावनी परिषद सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय एवं फैक्ट्रीयों में मजदूर काम करते हैं। ऐसी जानकारी मिल रही है कि कई कार्यालयों एवं फैक्ट्रीयो द्वारा मजदूरों को सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है। 

जैसा कि हम सभी जानते है कि मजदूरी का काम करने वाले मजदुर गरीब होते है और काम करने पर मिलने वाली मजदूरी से ही अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं एवं अपने बच्चों को पढ़ाते है। न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने से इन्हें कई प्रकार की आर्थिक परेशानियों का

सामना करना पड़ता है। 

अतः जल्द से जल्द मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिलवाया जाए।

इस विषय को गंभीरता से लेते हुए रामगढ़ एसडीओ ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।

रामगढ़: राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में मनाई गई रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती

रामगढ़:- शिक्षा विभाग, राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़ के तत्वाधान में रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती मनायी गई।

 कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र- छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । 

मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू तिवारी ने कहा की रविंद्रनाथ टेगोर ने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया उसे हम नहीं भुला सकते । वे जन शिक्षा, स्त्री शिक्षा, ग्रामीण शिक्षा आदि के समर्थक थे । 

उनके अनुसार शिक्षा के उद्देश्य, पाठ्यक्रम, शिक्षण विधि आदि की व्यवस्था जीवन की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए । कार्यक्रम के दौरान व्याख्याताओं में रंजना पाण्डेय, उषा किरण श्रीवास्तव, करलुस टोप्पो, अनामिका कुमारी, उमेश चंद्र महतो, राकेश रंजन, अरबिन्द कुमार, अर्चना राणा समेत अन्य मौजूद रहे ।

कैथा महादेव मंदिर निर्माण समिति का हुआ गठन, राजेश महतो अध्यक्ष व राजकुमार महतो बनें सचिव।

रामगढ़:- रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 26 कैथा स्थित महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार को लेकर कैथा महादेव मंदिर परिसर में वार्ड पार्षद देवधारी महतो की अध्यक्षता में मंदिर निर्माण समिति गठन किया गया है।

बैठक का संचालन राजेश महतो ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से कैथा महादेव मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष राजेश महतो,सचिव राजकुमार महतो, कोषाध्यक्ष देवधारी महतो, उपाध्यक्ष सत्येंद्र महतो, संजय करमाली विजय रविदास छोटे लाल महतो प्रदीप कुमार महतो सहसचिव मुनिनाथ महतो,नरेश पटेल माधव करमाली, उपकोषाध्यक्ष चुन्नीलाल महतो,

संरक्षक :-सुदर्शन महतो गणेश राम महतो, कोलेश्वर महतो,सुकर महतो,डिया महतो,धर्मनाथ महतो,मुकेश महतो,जितेंद्र महतो,संतोष महतो,रामप्रकाश महतो,रूपलाल महतो,सुरेश करमाली,रतन लाल महतो,राजन महतो,श्यामलाल महतो,दीनू महतो,जयधन महतो,हेमलाल महतो,सचिन महतो,राधा महतो,बलदेव महतो,थानु महतो,शक्ति महतो ,जगलाल महतो,

को बनाया गया। 

बैठक में सर्वसम्मति से मंदिर निर्माण को लेकर प्रति चूल्हा 3100रुपया का सहयोग राशि साथ ही हर घर से एक दिन एक व्यक्ति को श्रमदान,श्रमदान ना किए जाने पर संबंध घर से 300 रुपया की सहयोग राशि मंदिर निर्माण समिति को देना सुनिश्चित किया गया। बैठक में वार्ड पार्षद श्री देवधारी महतो ने कहा कि कैथा महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार हम ग्रामीणों का सपना हैं।और हम सभी ग्रामीण समर्पित भाव से मंदिर निर्माण कार्य में जुटे हैं। 

वहीं मंदिर निर्माण समिति के मनोनीत अध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि हम ग्रामीणों के आपसी सहयोग से कैथा महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार,केदारनाथ मंदिर के प्रारुप पर किया जाएगा। बतौर अध्यक्ष उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण समिति में सभी पदाधिकारियों को दायित्व दिया गया है।सभी पदाधिकारी मंदिर निर्माण को लेकर सजग हैं।कैथा में मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह और उमंग है। 

बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारिणी सदस्य लोकनाथ महतो, राजू महतो, अजय आस्था, पंकज महतो विनय कुमार, घूरन महतो, किशुलाल महतो, राजेंद्र महतो, संजय महतो, दिलीप मुंडा, अमित दास, रामवृक्ष राम अशोक महतो, शेखर महतो, गजाधर महतो, परितोष चटर्जी, देवलाल महतो, तुलेश्वर महतो, ईश्वर ओहदार सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थें।

उपायुक्त, रांची ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित आश्रितों को मुआवजा हेतु राशि भुगतान की दी स्वीकृति


राँची: उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा प्राकृतिक आपदा (अतिवृष्टि, वज्रपात, ओलावृष्टि, चक्रवाती तूफ़ान) से प्रभावित आश्रितों को मुआवजा हेतु राशि भुगतान की स्वीकृति दी गई है। रांची जिला अंतर्गत नामकुम,बेड़ो, राहे, नगड़ी, रातू, मांडर एवं सोनाहातू प्रखंड के प्रभावितों को प्राकृतिक आपदा (अतिवृष्टि, वज्रपात, ओलावृष्टि, चक्रवाती तूफ़ान) से हुए क्षति का आंकलन कर क्षतिपूर्ति राशि भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है। 

अंचल अधिकारी, बेड़ो के प्रतिवेदनानुसार आवेदक (1) श्री संतोष गोप, पिता- रंथु गोप , ग्राम-करांजी (तिवारी टोली के पास), थाना-बेडो, जिला-रांची का 01 (एक) गाय (पशु) एवं 2 (दो) बकरी की मृत्यु दिनांक 04-05-2021 को प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से हो गयी थी, जिसकी क्षतिपूर्ति की आक्कलन राशि प्रति मृत मवेशी की दर से मुआवजा राशि 30,000X1X3000X2 = 30,000+6000= 36,000/- (छत्तीस हजार) रूपये मात्र मुआवजा भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है। 

(2) आवेदिका श्रीमती मादो उराईन, पति फागु उरांव, ग्राम करगे, पोसेरो, थाना-नरकोपी, जिला-रांची की एक भैंस की मृत्यु दिनांक 18.09.2022 को प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से हो गयी थी, जिसकी क्षतिपूर्ति की आक्कलन राशि 30,000/- (तीस हजार) रूपये मात्र भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है। 

(3) आवेदक श्री महादेव उरांव, पिता स्व० एतवा उरांव, ग्राम-नगड़ी मुण्डाटोली, थाना-बेड़ो, जिला-रांची का एक बैल (मवेशी) की मृत्यु दिनांक 29.09. 2022 को प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से हो गयी थी, जिसकी क्षतिपूर्ति राशि प्रति मृत मवेशी की 25,000/- रुपये मात्र भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है। 

(4)आवेदक श्री तुपा उरांव, पिता स्व लक्ष्मण उरांव, ग्राम-नेहालु पोकलटोली, पो०-नेहालु थाना बेडो, का 03 (तीन) बकरा की मृत्यु दिनांक 29.07. 2022 को प्राकृतिक आपदा से हो गयी थी। जिसकी क्षतिपूर्ति राशि प्रती मृत मवेशी मुआवजा राशि 3000X3 = 9,000/- (नौ हजार) रूपये मात्र के भुगतान की स्वीकृति दी गई है। 

प्राकृतिक आपदा (अतिवृष्टि) से प्रभावित आवेदक मंगरा गोप, पिता स्व० गोदवा गोप, ग्राम-मसन्दा, थाना-बेड़ो, रांची एवं अन्य कूल 31 आवेदकों को उनके कच्चे मकान की आंशिक क्षति का आकलन कर 3200 /- रूपये की दर से क्षतिपूर्ति की कुल राशि 3200 X 31 = 99200 /- (निन्यानबे हजार दो सौ रूपये) कुल राशि - 99200 /- ( निन्यानबे हजार दो सौ रूपये) मात्र

अंचल अधिकारी, मांडर के प्रतिवेदनानुसार आवेदक श्री प्रतीक खलखो, पिता श्री गोयन्दा खलखो, ग्राम बुढाखुसरा, थाना-मांडर, जिला- रांची की दो भैंस की मृत्यु दिनांक 21.09.2020 को प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से हो गयी।  

जिसकी क्षतिपूर्ति की अक्कलन राशि प्रति व्यक्ति की दर से मुआवजा राशि 30,000×2= 60,000/- (साठ हजार रूपये) मात्र भुगतान की स्वीकृति दी गई है। 

अंचल अधिकारी, राहे के प्रतिवेदनानुसार प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से (1) आवेदक श्री भवेश्वर महतो, पिता श्रीमान सिंह महतो थाना-सोनाहातु जिला-रांची के भैंसा (मवेशी) की मृत्यु दिनांक 30.06.2021 एवं (3) आवेदक श्री दलगोविन्द अहीर, पिता स्का डोमा] अहीर, ग्राम-पुरनानगर पो०+पं० राहे, थाना-सोनाहातु जिला-रांची का एक भैंसा की मृत्यु दिनांक 18.06.2021 को हो गयी थी, जिसकी क्षतिपूर्ति की आक्कलन राशि प्रति व्यक्ति की दर से मुआवजा राशि 25,000X2= 50,000/- (पचास हजार) रूपये मात्र भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है। 

अंचल अधिकारी, नगड़ी के प्रतिवेदनानुसार प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से (1) आवेदक श्री साजिद अंसारी, पिता अब्दुल हकीम, ग्राम-बन्धेया, पो०-हल्हु जिला-रांची की एक गाय (मवेशी) की मृत्यु दिनांक 30:04:2022 को हो गयी थी, जिसकी क्षतिपूर्ति का आक्कलन राशि 30,000/- (तीस हजार) रूपये मात्र भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है। (2) आवेदक श्री शिवनाथ लोहरा, पिता मंगल लोहरा, ग्राम-बनोया, पो०- जिला-रांची की तीन बकरी (मवेशी) की मृत्यु दिनांक 23-02-2022 को प्राकृतिक आपदा (वजपात) से हो गयी थी, जिसकी क्षतिपूर्ति आक्कलन राशि प्रति मवेशी की दर से 3000x3 = 9000 (नौ हजार रुपये मात्र) मुआवजा राशि भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है।

अंचल अधिकारी सोनाहातु के प्रतिवेदनानुसार प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से आवेदक श्री कृष्ण महतो, पिता श्री देवगुण महतो, ग्राम कुदाडीह, थाना-सोनाहातु जिला-रांची के एक भैंसा (मवेशी) की मृत्यु दिनांक 08.09.2020 को हो गयी थी, जिसकी क्षतिपूर्ति राशि 25,000 /- ( पच्चीस हजार) रूपये एवं आवेदक श्री अतुल प्रसाद महतो, पिता- श्री भरत महतो, ग्राम पो०- बारेन्दा थाना-सोनाहातु के दो भैसों की मृत्यु दिनांक 27.08 2022 को प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से हो गयी थी, जिसकी क्षतिपूर्ति राशि 25,000x 2= 50,000 (पचास हजार) रूपये मात्र भुगतान की स्वीकृति दी गई है। 

अंचल अधिकारी नामकुम के प्रतिवेदनानुसार प्राकृतिक आपदा (अतिवृष्टि) से आवेदक जुनास कच्छप एवं अन्य (कुल 05 प्रभावीत व्यक्ति) सभी नामकुम अंचल निवासी के कच्चे मकान की आंशिक क्षति का आक्कलन 3200 /- रूपये प्रति व्यक्ति की दर से क्षतिपूर्ति की कुल राशि 3200 x 5 = 16000/- (सोलह हजार रूपये) का भुगतान करने तथा आवेदक दिलीप मिर्धा, पिता बोयधा मिर्धा, ग्राम चुरू, लोधमा तेतरी नामकुम, रांची के कच्चा मकान की क्षति के लिए 10,1,900 /- रूपये भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है। 

प्राकृतिक आपदा (चक्रवाती तुफान) से प्रभावित आवेदिका शीला देवी, पति श्री दशरथ महतो, ग्राम-सिल्वे, नामकुम रांची का कच्चा मकान की पूर्ण क्षति का आक्कलन कर 95100/- रूपये की दर से क्षतिपूर्ति की कुल राशि 95100 x 1 = 95100/- (पन्चानबे हजार एक सौ रूपये) मात्र भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है। 

अंचल अधिकारी रातु के प्रतिवेदनानुसार प्रकृतिक आपदा ( ओलावृष्टि) से प्रभावित, रंथु उरांव एवं अन्य (कुल 14 प्रभावीत व्यक्ति) सभी निवासी रातु का हुई असिंचित फसलों की क्षति का आक्कलन कर प्रति हेक्टेयर 8800/- प्रति अंचल हेक्टेयर की दर से प्रभावित क्षेत्र - 6.21 हेक्टेयर में कुल राशि -42228/- रूपया (बयालीस हजार दो सौ अठाइस रूपये मात्र) भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है।