*जनपद के विभिन्न थानों में मारपीट करने और बक्सा तोड़कर रुपए निकालने की रिपोर्ट दर्ज*
![]()
फर्रुखाबाद ।थाना मऊदरवाजा मेअज्ञात अभियुक्त द्वारा दुकान की दीवार को तोडकर बक्शे में रखे नोटो की माला (कीमत 60 हजार रूपये) तथा अन्य सामान चोरी कर ले जाना के सम्बन्ध में रवीन्द्र पुत्र स्व0 रूपलाल निवासी टिकुरियन नगला थाना मऊदरवाजा में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
थाना शमसाबाद ऋषिपाल पुत्र रनवीर निवासी सैदपुर पिस्तोर थाना शमसाबाद द्वारा एकरॉय होकर भाई के साथ गाली गलौज कर लाठी, डण्डो से मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देना एवं धारदार हथियार से चोट पहुँचाने के सम्बन्ध में सुखवीर सिंह पुत्र बालकराम निवासी सैदपुर पिस्तोर थाना शमसाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
अज्ञात वाहन चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुये भाई अंकुर को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देना तथा वाहन को क्षतिग्रस्त कर देना के सम्बन्ध में आशुतोष त्रिवेदी पुत्र अरविन्द कुमार निवासी टिलिया अहमदगंज थाना मऊदरवाजा में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई ।
कोतवाली फतेहगढ़ मे राजेन्द्र सागर निवासी पुलमण्डी कोतवाली फतेहगढ द्वारा चुनाव को लेकर गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में प्रमोद कुमार पुत्र स्व0 नत्थूलाल निवासी पुलमण्डी कोतवाली फतेहगढ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
थाना कादरीगेट के राजेन्द्र यादव द्वारा वादी के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना जिससे शरीर में चोटे आई तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है । अजीत यादव पुत्र शिशुपाल यादव निवासी नगला मसेनी थाना कादरीगेट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है । कोतवाली मोहम्मदाबाद की कलावती पत्नी महेशचन्द्र निवासी पिपरगॉव थाना मोहम्मदाबाद द्वारा घर में घुसकर हमलावर होते हुये मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
थाना नवाबगंज मे सुखदेव सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी ग्राम कडिउली थाना नवाबगंज के घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।कोतवाली कायमगंज में अर्जुन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कुण्डल चोरी कर लेना की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।अमन पुत्र भवर सिंह निवासी रहमानपुर थाना कायमगंज द्वारा पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
May 11 2023, 20:06