/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz ईस्लाम नगर का रहने वाला 24 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या saraikela
ईस्लाम नगर का रहने वाला 24 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या


सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत ईस्लाम नगर का रहने वाला 24 वर्षीय मोहम्मद इस्माइल उर्फ विक्की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं।बताया जा रहा है कि मोहम्मद इस्माइल का मानसिक स्थिति ठीक नहीं था ।

उधर मौत की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।साथ ही परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।

राँची: न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी को मिली जमानत


राँची :- न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी को बुधवार को जमानत मिल गई है ।जमानत मिलने के बाद अरूप चटर्जी धनबाद जेल से बाहर निकल गए हैं और उन्होने कहा कि यह टीवीह पत्रकारों की जीत है।

गौरतलब है कि बीते 17 जुलाई को धनबाद की पुलिस ने न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी को गिरफ्तार कर धनबाद मंडल कारा जेल में शिफ्ट कर दिया था।

अरूप चटर्जी की गिरफ्तारी कांके रोड स्थित उनके फ्लैट से की गयी थी पुलिस के मुताबिक अरूप चटर्जी की गिरफ्तारी पैसा उगाही के एक मामले में की गयी थी।

धनबाद के एक कारोबारी ने उनके खिलाफ पैसा उगाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी इस मामले में अदालत ने अरूप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था…

9 माह के बाद आज अरूप चटर्जी को बेल मिल गया।

जानकारी के मुताबिक, बीते 27 जून 2022 को धनबाद के गोविंदपुर थाने में अरूप चटर्जी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था शिकायतकर्ता ने केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि अरूप चटर्जी ने अपने रिपोर्टर के माध्यम से ब्लैकमेल कर 11 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी पैसा लेने के बाद भी उसने झूठी खबर चलायी और फिर अधिक पैसे की मांग की गयी पैसा नहीं देने अंजाम बुरा होने की धमकी दी थी जिसके बाद एफ आई आर दर्ज होने के बाद अरूप की गिरफ्तारी की गई।

सरायकेला ब्रेकिंग:दक्षिण पूर्वी रेलवे के टाटा सीनी सेक्शन के बीच 5 घंटे का पावर ब्रेक चार ट्रेन रद्द


सराईकेला: दक्षिण पूर्वी रेलवे के टाटा सीनी सेक्शन के बीच 5 घंटे का पावर ब्रेक चार ट्रेन रद्द टाटा हटिया, टाटा एक्सप्रेस, टाटा आसनसोल एक्सप्रेस ,टाटा बरकाकाना एक्सप्रेस ,झाड़ग्राम पुरुलिया और झाड़ग्राम एक्सप्रेस रद्द।

सरायकेला :पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना में करोड़ो का घोटाला


भाजपा नेता रमेश हांसदा की शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग में हड़कंप

 सरायकेला : भाजपा नेता रमेश हांसदा की शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग में हड़कंप मच गई है. इस मामले में खाद्य आयोग के चेयरमैन ने खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के सचिव से मामले की जांच कर अतिशीघ जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया है.  

खाद्य आयोग के चेयरमैन ने 16 मई को अगली सुनवाई की तिथि भी तय कर दी है. यह जानकारी भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा, भाजपा के जिला सचिव अभिजीत दत्ता, भाजपा नेता बिशु महतो, महाजन साव आदि शामिल थे। उन्होंने बताया कि वे दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में चावल आपूर्ति नहीं होने को लेकर खाद्य आयोग में लिखित शिकायत की थी जिसपर इन दिनों सुनवाई चल रही है.

 उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत पर झारखंड खाद आयोग में वाद संख्या 07/2023 के तहत जांच चल रही है. भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि विगत दिनों उन्होंने झारखंड खाद आयोग को दिसंबर महीना का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाली चावल जिला में नहीं मिलने पर शिकायत की है. खाद्य आयोग की प्रथम दिन की सुनवाई दिनांक 22.3.2013 को हुई थी.

 प्रथम दिन की सुनवाई के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पत्रांक 514 दिनांक 11.04.2013 के माध्यम से अपना प्रतिवेदन आयोग को समर्पित किया था, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि अनाज उपलब्ध ही नहीं कराया गया जिस कारण वह चावल का वितरण नहीं कर सके।

विस्थापित प्रभावी स्वावलंबी सहयोग समिति ने अपनी मांगों को लेकर कंपनी का किया अनिश्चितकालीन गेट जाम

सरायकेला : जिला के कांड्रा पदमपुर स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्स लिमिटेड कंपनी का पावर प्रोजेक्ट विस्थापित प्रभावी स्वावलंबी सहयोग समिति ने अपनी मांगों को लेकर कंपनी का अनिश्चितकालीन गेट जाम कर दिया।

 इस संबंध में विस्थापित समिति के अध्यक्ष कृष्णा बास्के ने बताया कि विगत 4 महीनों से विस्थापितों की समस्या रोजगार एवं जमीन के मुआवजे को लेकर मांग पत्र सौंपा गया था। परंतु कंपनी प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंगी जिससे बाध्य होकर आज कंपनी गेट को अनिश्चितकालीन जाम किया गया। 

वहीं दूसरी ओर कंपनी के जीएम लैंड लाइजनिंग अरुण कुमार ने विस्थापितों की मांगों को कंपनी प्रबंधन द्वारा अनसुना करने के कारण कंपनी से इस्तीफा दे दिया।

चाईबासा: नलिता पंचायत के बुरुनलिता गांव के ग्रामीण गड्ढे व चुआं का पानी पीने को है मजबूर


चाईबासा:- कोल्हान के चक्रधरपुर प्रखंड मुख्यालय से लगभग 27 किलोमीटर दूर नलिता पंचायत के बुरुनलिता गांव के ग्रामीण गड्ढे व चुआं का पानी पीने को मजबूर है । इसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। 

ग्रामीणों ने बताया कि

गांव के हेसाडीह टोला में दो चापकाल है लेकिन उसमें पानी गंदा निकलता है ।दोनों चापाकल भी टोला से दूरी पर है । जिसके कारण ग्रामीण पहाड़ों के बीच छोटे से चुआं से पीने के लिए पानी निकालते हैं ।

टोला की लगभग 150 की आबादी है । पीने का साफ पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में नाराजगी है । ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में डीप बोरिंग करने की आवश्यकता है ताकि सही तरीके से पानी मिल सकें। पंचायत के मुखिया आंति सामड व पंचायत समिति सदस्य ने बताया की पूर्व में 180 फीट बोरिंग कराया गया था । लेकिन पानी नहीं निकल पाया ।

अगर डीप बोरिंग कराकर नल जल योजना के तहत घर घर पानी की आपूर्ति की जाएगी तो समस्या से निजात मिल पाएगा ।

 ग्रामीणों का कहा कि हमें पीने के पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है.गांव में लगा चापाकल खराब पड़ा है । 

इसके कारण मजबूरी में चुआं से पानी निकलना पड़ता है.बताया की क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण चुआं का ही पानी पीते है । अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है ।

ज्ञात हो कि भीषण गर्मी में चुआं का पानी भी सूख जाता है ।इससे ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है । चुआं व क्षेत्र का तालाब सूखने के कारण ग्रामीणों को पानी के लिए लंबी दूरी तय कर दूसरे टोला जाना पड़ता है ।

आज का पंचांग 11 मई 2023 दिन गुरुवार,जानिए वैदिक पंचांग के अनुसार आज का शुभ मुहूर्त

आज ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है। साथ ही आज रवि योग और भद्रा काल बी रहेगा। चंद्रमा आज धनु उपरांत मकर राशि में संचार करेंगे। आइए जानते हैं गुरुवार के दिन बन रहे शुभ मुहूर्त व योग कब से कब तक रहने वाला है...

   

आज का पंचांग 11 मई 2023, गुरुवार: राष्ट्रीय मिति वैशाख 20, शक संवत 1945, ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी, बुधवार, विक्रम संवत् 2080। सौर वैशाख मास प्रविष्टे 27। शव्वाल-19, हिजरी 1444 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 10 मई सन् 2023 ई०। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु।

राहुकाल मध्याह्न 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक। पंचमी तिथि अपराह्न 01 बजकर 50 मिनट तक उपरांत षष्ठी तिथि का आरंभ। पूर्वाषाढ़ नक्षत्र सायं 04 बजकर 12 मिनट तक उपरांत उत्तराषाढ़ नक्षत्र का आरंभ।

साध्य योग सायं 06 बजकर 17 मिनट तक उपरांत शुभ योग का आरंभ। तैतिल करण अपराह्न 01 बजकर 50 मिनट तक उपरांत वणिज करण का आरंभ। चंद्रमा रात्रि 09 बजकर 49 मिनट तक धनु उपरांत मकर राशि पर संचार करेगा।

सूर्योदय का समय 11 मई 2023 : सुबह 5 बजकर 32 मिनट पर।

सूर्यास्त का समय 11 मई 2023 : शाम 7 बजकर 2 मिनट पर।

आज का शुभ मुहूर्त 11 मई 2023 :

अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 9 मिनट से 1 बजकर 1 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से 3 बजकर 37 मिनट तक रहेगा। निशीथ काल मध्‍यरात्रि 12 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 7 बजकर 3 मिनट से शाम 7 बजकर 25 मिनट तक। अमृत काल सुबह 8 बजकर 38 मिनट से 10 बजकर 8 मिनट तक। रवि योग सुबह 6 बजकर 6 मिनट से दोपहर 2 बजकर 37 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्त 11 मई 2023 :

राहुकाल दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक। सुबह 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दुर्मुहूर्त काल सुबह 10 बजकर 25 मिनट से 11 बजकर 17 मिनट तक रहेगा इसके बाद दोपहर 3 बजकर 37 मिनट से 4 बजकर 29 मिनट तक। भद्राकाल दोपहर 11 बजकर 27 मिनट से रात्रि 10 बजकर 16 मिनट तक।

आज का उपाय : चने की दाल और गुड़ गाय को खिलाएं, केसर अथवा हल्दी से तिलक करें।

सभी उद्यमी अपने अपने अधीन कार्यरत कर्मियों के डॉक्यूमेंटेशन कार्य को पूर्ण करें, तथा यह सुनिश्चित करें कि 75% स्थानीय को दिया गया रोजगार


सरायकेला:- श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सचिव श्री राजेश शर्मा के अध्यक्षता में गम्हरिया स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में "अप्रेंटिसशिप एक्ट एवं झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022" को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सचिव श्री राजेश शर्मा उपायुक्त श्री अरवा राजकमल समेत अन्य मंचासीन अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से "अप्रेंटिसशिप एक्ट एवं झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022" के उदेश्य, इसके लाभ, पंजीकरण की प्रक्रिया समेत विभिन्न बिन्दुओ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की गईं। JharNiyojan पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया एवं इसके महत्व के बारे में जानकारी साझा की गईं। साथ ही अधिनियम के तहत एंप्लॉयर/रोजगारदाता को मिलने वाले लाभ इत्यादि के बारे में जानकारी साझा करते हुए स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने की बात कही गईं।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने कहा कि सरकार के उद्देश्य को पूर्ण करने साथी स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु आवश्यकतानुरूप स्थानीय युवाओं को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 

उपायुक्त ने कहा कि इस अधिनियम को सफल बनाने हेतु पूर्व में इसी सभागार में माननीय मंत्री महोदय के मार्गदर्शन में कार्यशाला आयोजित किया गया था जिसका परिणाम है कि आज तक लगभग 435 इंडस्ट्री/ उद्योग संस्थान का पंजीकरण हो गया है। शेष बचे संस्थान का भी पंजीकरण जल्द हो जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि सरकार के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ना, इसके लिए सम्बन्धित डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया में तेजी से कार्य किया जा रहा है। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग श्री राजेश शर्मा से कहा की राज्य के विकास के साथ क्षेत्र के विकास तथा स्थानीय को रोजगार उपलब्ध कराने में उद्यमी सहयोग करें, उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थान जहां 50%, 60% या उससे अधिक स्थानीय लोग कार्यरत हैं वैसे संस्थान अपने कर्मी/पदाधिकारियों का डॉक्यूमेंटेशन कार्य शीघ्र पूर्ण कर पोर्टल पर अपलोड करें। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर काल में विभिन्न उद्योग जगत के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए सचिव श्री राजेश शर्मा ने कहा कि स्थानीय को रोजगार देने के साथ सरकार का उद्देश्य एक बेहतर डेटाबेस तैयार करना है, साथ ही राज्य के साथ शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु स्थानीय क्षेत्र में ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है ताकि रोजगार हेतु युवाओं को दूसरे राज्यों में पलायन ना करना पड़े। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उद्योग तभी आगे बढ़ेगा जब स्थानीय लोगों का विकास होगा साथ ही स्थानीय क्षेत्र का विकास तब होगा जब उद्योग जगत को बढ़ावा मिलेगा उनका विकास होगा। अतः उद्योग एवं स्थानीय के बीच उत्पन्न भ्रांतियों को दूर करते हुए उसके विकास पर कार्य करें।

कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावा लघु भारती के प्रतिनिधि श्री इंद्र अग्रवाल, एशिया के अध्यक्ष श्री संतोष खेतान, ऑटोक्लस्टर से श्री एसएन ठाकुर, श्रम अधीक्षक सरायकेला, श्रम अधीक्षक जमशेदपुर , जिला नियोजन पदाधिकारी सरायकेला श्री रवि कुमार, नियोजन पदाधिकारी आदित्यपुर एवं सरायकेला खरसावां जिला के साथ पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी एवं उनके संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं विभिन्न उद्योग जगत के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहे।

फर्जी पत्रकारों की अब खैर नहीं, गैर सूचीबद्ध न्यूज़ चैनल, यूट्यूब और पोर्टल चलाने वालों पर होंगी कार्रवाई

सरायकेला :- सरकार ने फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं. अब झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला सहित अन्य जगहों पर गैर सूचीबद्ध न्यूज चैनल, यूट्यूब न्यूज चैनल न्यूज और पोर्टल का सत्यापन करते हुए अब विधिसम्मत् कार्रवाई की जाएगी।

इसे लेकर झारखंड, रांची विशेष शाखा ने सरायकेला-खरसावाँ पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भी आदेश जारी किया है.इसके अलोक में पुलिस अधीक्षक का कार्यालय ने जिले के सभी थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी को आदेश जारी किया है।

इसमें बताया गया है कि प्राप्त झारखण्ड में ऐसे कई यूट्यूब न्यूज चैनल, न्युज पोर्टल, न्युज एप, इन्टरनेट वेबसाईट है जो सूचना एवं जनसंपर्क विभग (आई०पी०आर०डी०) से सूचीबद्ध नहीं है. इस तरह के चैनल में 4-5 लोग काम करते हैं एवं उक्त चैनल का आईडी कार्ड धारण कर क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हैं. 

इनका कोई भी पंजीकृत कार्यालय नहीं होता है. ये लोग अपने आप को चैनल का पत्रकार एवं संपादक बताते हुए विधि-व्यवस्था-शांति व्यवस्था संधारण हेतु डयूटी पर तैनात पदाधिकारियों पर दबाव भी डालने का प्रयास करते हैं. इनके द्वारा कई बार भ्रमक- गलत ढ़ंग से खबरों को प्रकाशित करने की बात सामने आयी है. वैसे चैनलों पर जांचोपरांत आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है।

प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां ने की थी पहल

बता दें कि हाल ही में यूपी में पत्रकारों की आड़ में फर्जी पत्रकार बनकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद जिले के पत्रकारों ने प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के बैनर तले अध्यक्ष भरत सिंह की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का एक ज्ञापन उपायुक्त अरवा राजकमल को सौंपा था. उसमे कहा गया था की फर्जी पत्रकारों के कारण कभी भी जिले में बड़ा हादसा हो सकता है. इस पर जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने भी फर्जी पत्रकारों को चिन्हित कर उचित कार्यवाही करने की बात कही थी. 

इधर इससे संबंधित सरकार से आदेश जारी होने पर प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष भरत सिंह एवं उनकी टीम ने खुशी जाहिर की है।

सरायकेला : पलायन शौक या मजबूरी ,पति द्वारा काम नहीं करने पर,पत्नी मजदूरी करने को भागे।


सरायकेला : - कोल्हान के कोई सुदूरबत्ती गांव क्षेत्र से आज एक महिला अपने पति को बिना बताए 4 साल के बच्चे को छोड़ कर तमिलनाडु, में धंगा बनाने वाले कंपनी में बिना रजिस्ट्रेशन न करके ना ही ठिकेदार की नाम जानते है महज प्रतिदिन १३ घंटा मजदूरी में मात्र 350 दिहाड़ी के लिए जाती हुई नज़र आई।

दक्षिण पूर्वी रेलवे के चक्रधरपुर स्टेशन से पढ़ते है ट्रेन । हमने पलायन करते मज़दूरों से बात की, तो एक ही बात समझ आयी के दो जून के लिए रोज़गार चाहिए । दलाल की चक्कर ग्रामीण पुलिस देख कर भागे दलाल । गैर कानूनी ढंग से लोगो को मजदूरी दिलाने की कार्य करते है।

आदिवासी महिलाए को आपने जाल में फसाते है।ओर १३ घंटो मजदूर करते हे।दलाल मजदूर सफलाई का कार्य।करते है।कोई बार मजदूर बाहर राज्य में जाकर फासते है।अबतक पुलिस दलाल को पकड़ न पाए ।

झारखंड राज्य में रोज़गार की इतनी कमी है कि पापी पेट के लिए आपने मुल्क को छोड़कर मज़दूर झारखंड से बाहर मात्र 350 दिहाड़ी मे काम करने के लिए अपने घर परिवार से दूर जा रहें हैं। ओर सरकार आदिवासी की हित के बाते करते रहे। 

कोल्हान में गरीब ग्रामीन मजदूर ना मिलने के कारण सैकडो महिलाए और पुरुष पलायन करते देखा गया।हमारे राज्य में स्वरोजगार न होने कारण भोलेभाले आदिवासी दो जून रोटी के लिए किया किया कदम उठाते हे।