/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:नशाबंदी को लेकर महिलाओं ने निकाला लाठी मार्च Giridih
गिरिडीह:नशाबंदी को लेकर महिलाओं ने निकाला लाठी मार्च

गिरिडीह:महिलाओं ने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग की। बुधवार को जिले के बगोदर प्रखण्ड अंतर्गत पैसरा गांव में महिलाओ ने लाठी मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया।

इस दौरान महिलाओं के हाथों में लाठियां थीं और वे नशाबंदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहीं थीं। वहीं मौके पर महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। लेकिन अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हो रही जिसे आज के किशोर युवाओं मे ज्यादा असर पड रहा है और नशा के आदि हो रहे है।जहां पर शराब के अवैध विक्रय के विरोध में घरों से निकलकर महिलाएं एकजुट हुई और गांव में शराब बिक्री के खिलाफ गाँव भर में लाठी मार्च निकाल कर शराब बेचने और पीने वालों के खिलाफ जूलूस निकाल कर विरोध जताया। 

गांव में पैदल मार्च निकालकर शराब और गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों के अवैध विक्रय को बंद कराने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध शराब खुलेआम बेची जा रही है, जिससे हजारों परिवारों को परेशानी हो रही है।

 उन्होंने कहा कि गांवों में आसानी से शराब उपलब्ध होने के कारण कई पुरुष अपनी गाढ़ी कमाई शराब पर खर्च कर अपने परिवार के सदस्यों को सड़कों पर ला रहे हैं। ग्रामीण बाजार में शराब पीकर घर पहुंचते हैं और घर परिवार के साथ लड़ाई झगडा कर घर को अशांत करते हैं। जिससे छोटे छोटे बच्चों में इसका प्रभाव पड़ता है और बच्चे पढ लिख नही पाते हैं। शराब के कारण कई घर बर्बाद हो जाते है और इसका खामियाजा महिलाओं और अन्य परिजनों को भुगतना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव और क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री से पूरे क्षेत्र का ही माहौल दूषित होता है। अब नशा के अभ्यस्त पढने लिखने वाले बच्चे कम उम्र में ही हो जा रहे हैं।

इस मार्च में जितेंद्र महतो, कैलाश महतो, पूरन चंद महतो, शंकर महतो, विलास महतो, बलराम महतो, नीलकंठ महतो, चमेली देवी, सुनीता राज, संजू कुमारी, सुनीता देवी, यशोदा देवी आदि शामिल थीं।

गिरिडीह: 04 उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6, 7, 8, 9 व 11 में नामांकन प्रारंभ

गिरिडीह:- जीराज्य सरकार के सतत् प्रयास के तहत सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत गिरिडीह जिले के 04 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में मान्यता दी गयी है। 

राज्य सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्धता प्राप्त कर विद्यालय का संचालन अंग्रेजी माध्यम से प्रारंभ किया जा रहा है। संबंधित विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी। सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड राँची के आलोक में गिरिडीह जिले में संचालित सभी चारों उत्कृष्ट विद्यालयो में उत्क्रमित +2 सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, गिरिडीह, उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय पचम्बा, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, गिरिडीह एवं मॉडल विद्यालय डुमरी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में नामांकन होना है। जहां बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बता5या कि आवेदन जमा करने की तिथि 15 मई निर्धारित है। साथ ही चयन परीक्षा की तिथि 19 मई, फर्स्ट मैरिट लिस्ट का प्रकाशन 22 मई तथा नामांकन लेने की तिथि 23 मई से 8 जून तक निर्धारित किया गया है। आवेदन संबंधित उत्कृष्ट विद्यालय से प्राप्त एवं जेईपी झारखंड गोव इन ऑनलाइन पर डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं बताया गया कि आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

गिरिडीह: एक स्कूल ऐसा भी, जहां बच्चे स्वयं पढ़ते हैं और बच्चों को भी पढ़ाते हैं,शिक्षक स्कूल से रहते हैं नदारद

गिरिडीह:- सदर प्रखंड के बक्सीडीह पंचायत अंतर्गत बेड़ा में एक ऐसा स्कूल संचालित है, जहां समय पर न तो शिक्षक पहुंचते हैं और न ही इस स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जाता है। 

यह पूरा मामला बेड़ा स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की है।इस विद्यालय की स्थिति इतनी खराब है कि यहां के शिक्षक जब - मन तब विद्यालय पहुंचते हैं और अपने निजी कार्य से बच्चों को भगवान भरोसे छोड़कर नदारद हो जाते हैं। 

इसके बाद स्थिति यह हो जाती है कि बच्चे खुद ब्लैक बोर्ड में लिखकर दूसरे बच्चों को पढ़ाते हैं और खुद भी शिक्षा ग्रहण करते है। स्थानीय ग्रामीणों की भी माने तो यहां 2 शिक्षक एक आशा सिन्हा और एक नीरज सिन्हा का पदस्थापन हुआ है, लेकिन अक्सर दोनों शिक्षक गायब रहते है। 

किसी दिन शिक्षिका आशा सिन्हा छुट्टी पर रहती है तो किसी दिन शिक्षक नीरज सिन्हा बिना बताए गायब हो जाते है। मंगलवार को भी स्कूल में यही स्थिति देखने को मिली। सुबह करीब 9. 30 बजे स्कूल में बच्चे खुद से पढ़ाई कर रहे थे और कुछ बच्चे कक्षा से बाहर खेल रहे थे। 

बच्चों से जब पूछा गया कि शिक्षक कहां है तो उन्होंने कहा कि मैडम छुट्टी पर है, और एक शिक्षक जिनका नाम नीरज सिन्हा है वह स्कूल आकर घर चले गए हैं। बच्चों का कहना था कि अक्सर यही स्थिति स्कूल की रहती है।एक महीना से बच्चों को एमडीएम का भोजन भी नसीब नहीं हुआ है और ना ही उन्हें पोषाहार मिलता है।

शिक्षा विभाग के द्वारा एक ओर जहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के बड़े - बड़े वादे किए जा रहे हैं तो दूसरी ओर यह स्थिति देखकर साफ ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार से सरकारी स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।

इस मामले को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद रामचन्द्र दास ने बताया कि स्कूल में शिक्षक हमेशा गायब रहते है इसकी शिकायत कई बार जिला शिक्षा अधीक्षक से की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। 

उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत डीसी से की जाएगी और ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।

मादक पदार्थ गांजा के अवैध कारोबार को लेकर 1 वर्ष की सजा व ₹10,000 जुर्माना

गिरिडीहःगिरिडीह के प्रधान जिला व सत्र न्यायधीश वीणा मिश्रा के न्यायालय ने एनडीपीएस एक्ट सेक्शन 20/1 के तहत एक आरोपी को एक साल की सजा और 10 हजार जुर्माना लगाया। जुर्माना नहीं देने पर आरोपी को एक महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। 

मामला साल 2017 को नगर थाना से जुड़ा हुआ है। जहां शहर के कोलडीहा निवासी मिथुन रजवार के घर छापेमारी कर पुलिस ने मादक पद्धार्थ गांजे के बड़े स्टॉक को जब्त किया था। 

आरोपी के घर के कमरे के पलंग के नीचे से गांजे की स्टॉक को जब्त करने के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। 

पुलिस को छापेमारी के क्रम में जानकारी मिली थी कि मिथुन रजवार घर से गांजा का अवैध कारोबार करता था। 

इस दौरान छह साल तक आरोपी जेल में रहा।जबकि तीन दिन पहले आरोपी मिथुन रजवार पर प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश के कोर्ट ने आरोप गठित किया। जबकि मंगलवार को आरोपी को सजा सुनाई गई।

गिरिडीह:अवैध कोयला जब्ती मामले में 14 लोगों पर हुई प्राथमिकी दर्ज

गिरिडीह:जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ीसराय जंगल से 8 मई को गिरिडीह डीएसपी अनिल सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में तस्करी के लिए जमा कर रखे कोयले की बरामदगी के मामले में पुलिस ने चौदह लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।

इस संबंध में निमियाघाट के प्रभारी थानेदार अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में डुमरी थाना क्षेत्र के चेगड़ो निवासी उपेन्द्र महतो, घुटवाली निवासी सुरेश महतो, निमियाघाट थाना क्षेत्र के बालेडीह निवासी बबलू अंसारी,याकूब मियां,लियाकत अंसारी,सुल्तान अंसारी इसरी बाजार निवासी दीपू गुप्ता, चंदनकुरवा निवासी बिरजू मुर्मू,सुगन मांझी कुल्ही निवासी दीप नारायण महतो,केदार महतो,बलराम महतो,मौजीलाल महतो और हुलास महतो सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ज्ञात हो कि सोमवार को गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गिरिडीह एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस के जवानों ने थाना क्षेत्र के बुढ़ीसराय जंगल मे छापेमारी कर तस्करी के लिये जमा कर रखे हुए पांच टन कोयला बरामद किया था।इधर पुलिस के इस कार्रवाई के बाद राष्ट्रीय संपत्ति कोयले के अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गई है।क्षेत्र के लोग आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं कोयले के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध आये दिन छापेमारी करने की अपील की है।बताया जाात है कि उपरोक्त लोग काफी समय से इस अवैध कारोबार में संलिप्त थे।

वहीं स्थानीय लोगों ने पोड़ा कोयला का अवैध कारोबार चलाने वालों पर भी शिकंजा कसने की

अपील पुलिस से की है।

गिरीडीह: झापीपा नेता ने किया बकाश्त भूमि पर करोड़ों के राशि की वापसी के नोटिस पर अमल करने का अनुरोध

गिरिडीह:झारखंड पीपुल्स पार्टी के बोकारो जिला अध्यक्ष सह गिरिडीह लोकसभा प्रभारी अशोक अग्रवाल आजाद ने डीसी गिरिडीह,अपर समाहर्ता गिरिडीह एवं जिला भू-अर्जन गिरिडीह को पत्र प्रेषित कर बकाश्त भूमि पर करोड़ों की राशि की वापसी के नोटिस पर अमल करने का अनुरोध किया है।

उक्त पत्र में लिखा है कि

जिला भू अर्जन गिरिडीह के तत्कालीन पदाधिकारियों की लापरवाही और मनमानी से बकाश्त भूमि खाता संख्या 22 प्लॉट 147 मौजा घुजाडीह की शरीफन खातून पिता हनीफ मियां को 12 लाख रुपये से अधिक और अन्य 8 रैयतो को करोड़ों की राशि का भुगतान किया गया था। जिसकी वापसी के लिए भू अर्जन कार्यालय गिरिडीह से अगस्त 2019 को नोटिस निर्गत है। लेकिन उस पर 3 वर्षों से अधिक होने पर भी अमल नहीं हो रहा है।

श्री आजाद ने आरोप लगाया कि रूपयों की वापसी हेतु नोटिस निर्गत करने में भी भेदभाव किया गया। क्योंकि पदाधिकारियों ने षड्यंत्र करते हुए खाता 22 प्लॉट 189 मौजा घुजाडीह भूमि की प्रकृति बकाश्त रैयत को भुगतान की गई 12 लाख रुपए की वापसी हेतु नोटिस तक निर्गत नहीं किया। जबकि खाता 22 प्लॉट 189 की भूमि अधिग्रहण क्षेत्र से बाहर की है अर्थात फर्जी रूप से भुगतान किया। 

लिखा कि वर्तमान में पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति किया जाना अपने आप में भ्रष्टाचार का प्रतीक है।पत्र में लिखा कि मौजा घुजाड़ीह खाता 22 प्लॉट 147 भूमि की प्रकृति बकाश्त डुमरी अंचल एनएच-19 सिक्स लाइन सड़क निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण और भुगतान में करोड़ों रुपया की सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।

बकाश्त भूमि का लगान निर्धारण नहीं होने के बावजूद जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा सरीफन खातून और अन्य 8 रैयत को करोड़ों रुपया भुगतान दे दी गई और सत्यता पता चलने के बाद रुपयों की वापसी हेतु वर्ष 2019 में नोटिस निर्गत की गई। परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

श्री आजाद ने पदाधिकारियों को स्मरण दिलाते हुए लिखा कि केंद्रीय मंत्री सड़क एवं परिवहन नितिन गडकरी के निजी सचिव ने चेयरमैन एनएचएआई को जिम्मेवारी सौंपी है और अपर समाहर्ता गिरिडीह ने भी अपने पत्रांक 652 दिनांक 16.3.2022 के मार्फत जिला भू अर्जन अधिकारी से जांच रिपोर्ट की मांग किया है। 

परंतु दुर्भाग्यवश तीन-चार वर्षों से पदाधिकारीगण कार्रवाई से स्वार्थवश बचने का काम कर रहे हैं जो कि अपने आप में ही एक भ्रष्टाचार ही है।श्री आजाद में जांच एवं कार्रवाई रिपोर्ट से अवगत कराने तथा भ्रष्ट पदाधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग उच्च पदाधिकारियों से की है।

भूमि विवाद में हुई मारपीट में 2 महिला समेत 6 लोग हुए घायल


गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गानोडीह ग्राम में मंगलवार सुबह भूमि विवाद में हुए मारपीट में दो महिला समेत छह लोग घायल हो गये।सभी घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से इलाज रेफरल अस्पताल डुमरी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज करने के पश्चात बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया।

वहीं पीड़ित लोगों की ओर से स्थानीय पुलिस को जानकारी दे दी गई है।इस संबंध में घायल गानोडीह निवासी नियाज अंसारी ने बताया कि उसने अपनी जमीन पर ईंट रखा हुआ था। जिसका विरोध उनके गोतिया अजीमुद्दीन अंसारी,साबिर अंसारी,नूर अंसारी,रौशन अंसारी,अकबर अंसारी,असलम अंसारी,निजाम अंसारी,सखावत अंसारी आदि ने करते हुए कहा कि जहां तुमने ईंट रखा है वह जमीन हमलोगों की है।मो अंसारी ने बताया कि जब कहा कि यह जमीन हमारा है, तो उपरोक्त सभी लोग आक्रोशित हो गये तथा अपने अन्य लगभग सौ डेढ़ सौ लोगों को बुलाकर लाठी,डंडों व ईंट तथा लात घूसों से उन्हें और उनके पिता खलील अंसारी,माता कुरैशा खातुन, भाई सनाउल्लाह अंसारी व भाभी फरजाना खातून तथा भांजा अरशद अंसारी को

मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया।

पीड़ित मो नियाज ने बताया कि उनकी 19 डीसमिल जमीन के बाद साढ़े 6 एकड़ की गैरमजरूवा खास जमीन है। जिसके लगभग आधा हिस्सा में उपरोक्त लोगों का कब्जा है और बाकी जमीन को हिन्दू मुस्लिम के धार्मिक कार्यक्रमों के लिए सार्वजनिक रुप से छोड़ा गया है। जिसपर उपरोक्त लोग कब्जा करना चाह रहे हैं साथ ही उनकी जमीन को भी, जिसका विरोध पीड़ित के परिवार द्वारा किया जाता रहा है।बताया कि मामला पूर्व में थाना गया था जहां कहा गया था कि जमीन की

जब तक मापी नहीं हो जाती है, तब तक कोई पक्ष दावा नहीं करेगा। लेकिन उपरोक्त जबदस्त लोग सभी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।घायलों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई का आग्रह

किया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 8 वीं कक्षा के छात्र को 9 वीं कक्षा में नामांकन के लिए प्रिपरेटरी कक्षा चलाने और कैरियर गाइडेंस देने का दिया निर्देश




गिरिडीह:कक्षा 8 से लेकर 12वीं तक की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है। प्रोन्नत विद्यार्थियों में सीखने की निरंतरता बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि उनकी नियमित कक्षा संचालित की जाए। 

अतः कक्षा 8 की परीक्षा में शामिल छात्र छात्राओं को पोषक क्षेत्र के उच्च विद्यालय में कक्षा 9 में औपबंधिक रूप से नामांकन लेकर प्रिपरेटरी कक्षाएं संचालित करने एवं कैरियर गाइडेंस करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी माध्यमिक विद्यालयों को दिया गया है। मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि कक्षा आठ के अध्ययनरत बच्चों की सूची उच्च विद्यालयों को उपलब्ध कराते हुए अभिभावकों से सीधा संपर्क करते हुए वर्ग 8 के सभी बच्चों का वर्ग 9 में नामांकन कराना सुनिश्चित करेंगे। 

इसी प्रकार वर्ग 9 से 10 में प्रोन्नत विद्यार्थियों के लिए भी प्रिपरेटरी कक्षाएं एवम करियर गाइडेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।

उपायुक्त ने गांडेय प्रखंड-सह-अंचल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश


गिरिडीह:- आज उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने गांडेय प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने प्रखंड और अंचल कार्यालय में किए जाने वाले कार्यों की जांच की और पदाधिकारियों-कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अलग-अलग विभागों को भंडार पंजी, प्राप्त पत्रों की पंजी, निर्गत पंजी, जन आवेदन पत्रों की पंजी, रोकड़ पंजी, लॉग बुक, अग्रिम पंजी, भू लगान पंजी, दाखिल खारिज, अकेंक्षण पंजी, नीलम पत्र वाद, प्रधान सहायक का हैंड नोट बुक व भूमि हस्तांतरण, अतिक्रमण, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, आगत-निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान रसीद, मनरेगा व अन्य विकास योजनाओं का निरीक्षण किया।

इसके अलावा उन्होंने अंचल में म्यूटेशन के लम्बित मामले को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय गांडेय के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों-कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की। उपस्थिति पंजी की जांच करते हुए उपायुक्त ने सभी को स-समय कार्यालय आकर कार्य निष्पादन का निर्देश दिया। 

इसके अलावा उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को निर्देश दिया कि कहीं भी पानी की किल्लत ना हो, यह सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में खराब पड़े चापाकलो की मरम्मती कराई जा रही है। ताकि आमजनों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति उपलब्ध हो सकें। 

इस दौरान लोगों ने अपनी शिकायतें उपायुक्त के समक्ष रखी। लोगों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने वहां जनता दरबार लगाकर आमजनों की शिकायतों को सुना तथा त्वरित समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

गिरिडीह डीएसपी ने की निमियाघाट थाना क्षेत्र में छापामारी,4 टन अवैध कोयला जब्त


गिरिडीह:- जिले में निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ीसराय पारगो तिलैया में गिरिडीह डीएसपी अनिल सिंह के नेतृत्व में रविवार की रात छापेमारी कर बोरियों में भरे लगभग चार टन अवैध कोयला जब्त कर निमियाघाट थाना ले जाया गया।

हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।साथ ही कोयला किसका है थाना से यह जानकारी भी नहीं मिल पायी।

बताया जाता है कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने गिरिडीह डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा।निमियाघाट पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रही है।