/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz *कला प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक से लिया भाग* Sambhal
*कला प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक से लिया भाग*


सम्भल/ चंदौसी। एबीसी किड्स मांटेसरी में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें यूकेजी से पांचवी तक के बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। बच्चों ने सुंदर-सुंदर रंगों का उपयोग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया इस कला प्रतियोगिता को मिशन शक्ति के अंतर्गत कराया गया।

संचालिका श्रीमती संगीता भार्गव ने बच्चों को बताया कि हम कला के माध्यम से भी लोगों को अपना संदेश पहुंचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को उजागर करना है। जिससे वह पढ़ाई के साथ-साथ अपने अंदर की कलावा प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

इस प्रकार की प्रतियोगिता कराने से बच्चों की अलग-अलग चीजों में रूचि पैदा होती है तथा उनका मनोबल भी बढ़ता है । इसी के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ कार्यक्रम में नेहा दिव्या प्रियांशी रिया अंकिता पायल बुशरा सिल्की अर्शी मुस्कान रूपाली शालू काजल श्वेता सोनल आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा

कुल का नाम रोशन करने वाली होती है, जरूरत है उसे सही परवरिश देने की : संगीता भार्गव


सम्भल । अपने लिए जिए तो क्या जिये जो दूसरी के लिए जीता है उसी को बाद में मान सम्मान और गौरव प्राप्त होता है । व्यक्ति और समाज एक दूसरे के पूरक होते है । किसी एक की मदद से दूसरे की स्थिति मज़बूत होती है ।बालिकाओं को दहेज ना देकर उनकी नींव बहुत मज़बूत करने में विश्वास रखने वाली अकांशा समिति की अध्यक्ष संगीता भार्गव ने बताया आज के समय में कोई भी लड़की बोझ नहीं ।बेटी कुल का नाम रोशन करने वाली होती है ज़रूरत है तो उसे सही परवरिश देने की ।

महिला सशक्तिकरण पर लगातार काम करने वाली संगीता भार्गव ने आज पांच बालिकाओं की सालाना फ़ीस जमा करी जो किन्ही कारणवश अपनी पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर थी ।श्रीमती भार्गव ३५ बच्चों की फ़ीस और १५ ज़रूरतमंद माहिलों को रोज़गार दे मिशन शक्ति में अपना रोगदान दे रही है ।उन्होने सुकन्या योजना के बारे में भी बताया और कहा था कि अभिभावक अपने 10 साल से कम उम्र की बेटी का खाता किसी भी बैंक या डाकख़ाने में २५० रुपये सालाना जमा कराएं जो आगे जाकर हर बाप को शादी और उसकी पढ़ाई का ख़र्चा उठाने में मदद करेगा । भार्गव ने कहा कि यदि हम सक्षम है हर व्यक्ति को किसी बच्चे की फ़ीस की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए ताकि हम बेटी पदाओ बेटी बचाओ में अपना योगदान कर सके ।

पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड के चेयरमैन ने एक मामले मे किया अनुपालन, दूसरे मामले मे पुनः गिरफ़्तारी का आदेश


सम्भल । मुरादाबाद-कुछ दिन पूर्व रियल एस्टेट कम्पनी पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड द्वारा निवेशक से धन लेकर फ्लैट का आवंटन कर कब्ज़ा नहीं देने ,जमा धनराशि वापस ना करने के मामले मे गैर जमानती वारंट जारी कर चेयरमैन व प्रबंधक की गिरफ़्तारी के आदेश दिए गए थे गिरफ्तारी के भय से पार्श्वनाथ प्रबंधन ने शनिवार,2023 को समस्त बकाया धनराशि जमा करा दी लेकिन जिला उपभोक्ता आयोग ने एक अन्य मामले मे पुनः पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड की गिरफ़्तारी के आदेश कर दिए

संभल नगर निवासी राजेश भन्डुला पुत्र अशोक राज भन्डुला ने भी नया मुरादाबाद स्थित आवासीय योजना मे फ्लैट खरीदने हेतु वर्ष 2013 में आवेदन किये था पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड द्वारा आवंटी के पक्ष मे एक फ्लैट स. T3 304 आवंटित किया और इस रुपए 800,000/-जमा कराएं आवंटी ने फ्लैट पर कब्जे की मांग की तो बताया गया कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शा स्वीकृत करने के उपरान्त नई नई शर्तो जैसे रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था करने का प्रतिबन्ध लगा दिया है निर्माण कार्य पूर्ण ना होने के कारण फ्लैट पर कब्ज़ा दिया जाना संभव नहीं है तो आवंटी ने जमा धनराशि वापसी की मांग की लेकिन रियल एस्टेट कंपनी ने आवंटी को धनराशि वापस नहीं की जिस पर आवंटी ने उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग संभल मे परिवाद योजित किया।

जिसमें जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने 20 अक्टूबर ,2021 को पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड को आदेश दिया कि वे रूपये 8 लाख व उस पर जुलाई 2013 से भुगतान की वास्तविक तिथि तक 9 प्रतिशत व्याज अदा करें व क्षितिपूर्ति हेतु 10 हज़ार व वाद व्यय हेतु 10 हज़ार रुपए भी दो माह के अंदर अदा करें लेकिन रियल एस्टेट कंपनी ने आदेश का अनुपालन नहीं किया जमानती वारंट की भी अनदेखी की गयी जिस पर अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय ने पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड के चेयरमैन के कृत्य को अवमानना बताकर पुनः गिरफ़्तारी की मांग की जिस पर जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड के चेयरमैन की गिरफ़्तारी के आदेश पुलिस आयुक्त दिल्ली की गिरफ़्तारी के आदेश को दिए।

पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंधक की गिरफ़्तारी का आदेश


संभल। मुरादाबाद-रियल एस्टेट कम्पनियों द्वारा निवेशकों से धनराशि लेना,भूखण्ड अथवा फ्लैट का आवंटन नहीं करना,कब्ज़ा नहीं देना,जमा धनराशि वापस ना करना,आम बात हो गयी है लेकिन न्यायालयों के आदेश की अनदेखी करने के एक मामले मे जिला उपभोक्ता आयोग, संभल ने पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड के चेयरमैन व मुरादाबाद के शाखा प्रबंधक की गिरफ़्तारी के आदेश दिए है

संभल के ग्राम रझा निवासी धीरज त्यागी पुत्र नरेश चंद्र ने नया मुरादाबाद स्थित आवासीय योजना मे फ्लैट खरीदने हेतु वर्ष 2013 मे आवेदन किये था पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड द्वारा आवंटी के पक्ष मे एक फ्लैट स. T5 सातवें तल पर आवंटित किया और इस रुपए 4,87,000/-जमा कराएं आवंटी ने फ्लैट पर कब्जे की मांग की तो बताया गया कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शा स्वीकृत करने के उपरान्त नई नई शर्तो जैसे रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था करने का प्रतिबन्ध लगा दिया है ।

निर्माण कार्य पूर्ण ना होने के कारण फ्लैट पर कब्ज़ा दिया जाना संभव नहीं है तो आवंटी ने जमा धनराशि वापसी की मांग की लेकिन रियल एस्टेट कंपनी ने आवंटी को धनराशि वापस नहीं की जिस पर आवंटी ने उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग संभल मे परिवाद योजित किया जिसमें जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने दिनाँक 10 नवंबर,2022 को पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड को आदेश दिया कि वे रूपये 4 लाख 87 हज़ार व उस पर दिसंबर 2013से भुगतान की वास्तविक तिथि तक 6 प्रतिशत व्याज अदा करें व क्षितिपूर्ति हेतु 5 हज़ार व वाद व्यय हेतु 5 हज़ार रुपए भी दो माह के अंदर अदा करें लेकिन रियल एस्टेट कंपनी ने आदेश का अनुपालन नहीं किया जमानती वारंट की भी अनदेखी की गयी जिस पर अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय ने पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड के चेयरमैन के कृत्य को अवमानना बताकर गिरफ़्तारी की मांग की।

जिस पर जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड के चेयरमैन की गिरफ़्तारी के आदेश पुलिस आयुक्त दिल्ली व शाखा प्रबंधक की गिरफ़्तारी के आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद को दिए।

कार निर्माता कंपनी महेंन्द्रा एंड महेन्द्रा धनराशि वापस करे: जिला उपभोक्ता आयोग


संभल। महेंन्द्रा मारजो-8 कार में निर्माण सम्बन्धी दोष व्याप्त थे। कई बार मरम्मत कराने के उपरांत भी निर्माण सम्बन्धी दोष दूर नहीं हुए बल्कि गारंटी अवधि में भी फ्री सर्विस देने के बजाय शुल्क वसूला गया जिस पर जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने निर्माता कंपनी को कार की प्रतिफल धनराशि व्याज सहित वापस करने के आदेश दिए है।

पक्का कटरा, कैंथल गेट चंदौसी निवासी मौसम गुप्ता पुत्र राकेश कुमार ने महेंन्द्रा एंड महेन्द्रा कंपनी द्वारा निर्मित एक कार महेंन्द्रा मारजो 8 मैसेर्स विनीत ऑटोमोबाइल्स दिल्ली रोड अलीगढ से खरीदी इस हेतु उसने रूपये 14,44,363/-अदा किये लेकिन कार खरीदने की तिथि से ही कार में निर्माण सम्बन्धी दोष व्याप्त थे । चलते-चलते बंद ही जाना, इंजन से आवाज़ आना, गर्म हो जाना, तेल का एवरेज सही ना होना जैसी समस्याये आम थीं इंजीनियर ने शिकायत करने पर दोष दूर करने की कोशिश भी की लेकिन दोष दूर नहीं हुए बल्कि समस्या बड़ती ही चली गयी।

कार को 4 नवंबर 2019 को विनीत ऑटोमोबाइल, अलीगढ़ में मरम्मत हेतु खड़ी की गयी लेकिन डीलर ने मरम्मत के बाद कार वापस नहीं की जिस पर उन्होंने उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग, संभल में परिवाद योजित किया जिस पर निर्माता कंपनी व डीलर ने आयोग को अवगत कराया कि सर्विस समय पर दी गयी तथा वारंटी अवधि व्यतीत हो जाने के उपरान्त वाहन की कीमत वापस करना या उसकी मरम्मत करना संभव नहीं है लेकिन जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने माना कि खरीदी गयी कार वारंटी अवधि में मरम्मत हेतु डीलर के वर्कशॉप पर खड़ी की गयी थीं ।

उसमें निर्माण सम्बन्धी दोषों को दूर नहीं किया जिला उपभोक्ता आयोग, संभल ने कार निर्माता कंपनी महेंन्द्रा एन्ड महिंद्रा को आदेशित किया कि वह उसी मेक व मॉडल की नई कार कार ग्राहक को प्रदान करे अथवा क्रय मूल्य 14,44,363/-व उस पर 18.10.2018 से 7 प्रतिशत व्याज अदा करें साथ ही क्षितिपूर्ति व वाद व्यय हेतु रुपए 60 हज़ार दो माह के अंदर अदा करें अन्यथा व्याज की दर 9 प्रतिशत होगी।

शहीदों को मोमबत्ती जलाकर किया याद


सम्भल/ चंदौसी। सर्व समाज जागरुकता अभियान (भारत)एवं महापुरुष स्मारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में ( 13 अप्रैल 1919 )जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों की याद में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देते पदाधिकारी, डॉक्टर, अन्य नागरिक।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते मुख्य वक्ता अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि माधव मिश्र।

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर सपा विधायक ने बोला हमला, कहा, वह अभी नई उम्र का लड़का है


संभल। सपा विधायक इक़बाल महमूद ने बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान के बाद हमला बोला। विधायक ने कहा कि अभी वह नई उम्र का लड़का है और अगर वह अपने समुदाय के लोगों से बच्चे पैदा करने की बात कह रहे हैं, तो पहले कम से कम उनके खाने-पीने और रहने का इंतजाम करें।

बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर संभल विधानसभा-33 से समाजवादी पार्टी के विधायक इक़बाल महमूद ने गुरुवार को कहा कि अगर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अधिक बच्चा पैदा करने की बात कह रहे हैं तो वह करें, अगर वह अपने समुदाय के लोगों से कह रहे हैं तो बच्चे पैदा करें, आखिर करते क्यों नहीं खूब बच्चे पैदा करें।

सपा विधायक इक़बाल महमूद ने कहा कि जहां ज्यादा गुरबत होती है बच्चे वही ज्यादा पैदा होते हैं। सपा विधायक ने कहा कि अब लोगों के पास कुछ करने के लिए तो है नहीं, इसलिए घर में पड़े-पड़े क्या करें तो बच्चे ही पैदा हो रहे हैं।

विवाह बंधन में बंधे जनपद के 211 जोड़े

संभल। विकासखंड मुख्यालयों पर मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होगा। इसमें 211 जोड़े एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंधे। असमोली ब्लॉक परिसर में 39 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम हुआ। जिला गन्ना अधिकारी राजेश्वर यादव की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसी प्रकार से पवांसा में 58 जोड़े एक दूजे के हुए। सहायक अभियंता लघु सिंचाई को यहां जिम्मेदारी संभाली। रजपुरा में 36, जुनावई में नौ जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।


गुन्नौर में 20, बबराला में पांच और नगर पालिका गुन्नौर में पांच जोड़ों के विवाह के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। चंदौसी में 12, संभल में एक, सिरसी में दो, नरौली में सात जोड़ों का विवाह संपन्न होगा। उप कृषि निदेशक को यहां जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि बनियाखेड़ा में 25 जोड़े और बहजोई में 47 जोड़ों का विवाह समारोह 13 मार्च को होगा।

सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत


संभल । जिले में शादी समारोह से बाइक पर सवार होकर लौट रहे साले-बहनोई को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में बहनोई की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। सड़क हादसा जनपद संभल के थाना बहजोई क्षेत्र के इस्लाम नगर मार्ग के बहापुर पट्टी के निकट हुआ है। यहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार साले-बहनोई सहित एक मासूम को टक्कर मार दी। सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया। चिकित्सक ने इलाज करते हुए बहनोई मोहनलाल को मृत घोषित कर दिया।

शादी समारोह से लौटकर एक बाइक पर मोहनलाल निवासी गांव केशोपुर रसेटा अपने साले भुवनेश निवासी जेरोई हयातनगर व उसके दो वर्षीय बेटे कार्तिक के साथ वापस घर के लिए लौट रहे थे। सड़क हादसे में बहनोई मोहनलाल की मौत की सूचना मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए। जहां शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर विधिक कार्रवाई में जुटी है।

किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


सम्भल। भाजपा के किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव के विरुद्ध जनपद संभल की कोतवाली बहजोई में धारा 332 एवं 353 में एफआईआर दर्ज हुई है। कस्बा बहजोई लेखपाल सचिन मित्तल ने थाना पुलिस को तहरीर दी, जिसमें लेखपाल ने कहा कि मैं इस्लाम नगर चौराहे पर खड़ा था। उसी दौरान मंडी चौराहे से आती हुई तीन ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी से भरे हुए देखे, जिनसे खनन की परमिशन मांगी, लेकिन वह नहीं दिखा सके और तीनों ट्रैक्टर ट्रॉली को एक्साइट लगा दिया।

जिसकी सूचना मैंने तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और नायब तहसीलदार को दी। उसके बाद एक बोलेरो गाड़ी आई, जिस पर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष किसान मोर्चा लिखा हुआ था। नं कुछ लोग आए और जबरदस्ती अपनी तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को वहां से भगा दिया, तीनों ट्रैक्टर वाले किसी देवेंद्र नेता जी द्वारा खनन करवाया बता रहे थे। पूरे प्रकरण का मामला उच्चाधिकारियों की जानकारी में पहुंचा तो अधिकारियों के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई है।