गिरिडीह:सांसद और विधायक ने मिलकर किया तालाब जीर्णोद्धार सह सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास
गिरिडीह: सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने आज पचंबा में दो तालाबों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया।सबसे पहले सांसद और विधायक ने पचम्बा के सलैया रेलवे स्टेशन के समीप सोना तालाब का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद पचंबा में ही बुढ़वाआहार पहुंच कर जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया।
इस दौरान गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि दोनों तालाब का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य लगभग 6 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। बताया कि पिछले कई वर्षों से पचंबा के लोगों के द्वारा सोना तालाब और बुढ़वाआहार तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य कराने की मांग की जा रही थी।
लोगों की मांग को देखते हुए और आस्था के प्रति गंभीरता से विचार करते हुए दोनों तालाबों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। विधायक श्री सोनू ने संवेदक को इस दौरान कार्य को बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया।साथ ही स्थानीय लोगों को इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाते हुए देख-रेख करने की भी बात कही।
मौके पर जेएमएम के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, टुन्ना सिंह,अभय सिंह,आजसू के जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव,बिनोद रजक,राजेश कुमार,लोजपा नेता राज कुमार राज,नगर निगम की उपनगर आयुक्त स्मृता कुमारी,मंजूर आलम,वार्ड पार्षद अनिल राम के अतिरिक्त कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

						
 










 
 
 
 
 
 
 
May 07 2023, 21:19
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
13.1k