सड़क मुआवजा की हेराफेरी में चाचा भतीजा में भिड़ंत ,चाचा चाची अस्पताल में, भतीजा हिरासत में।
सरायकेला : नीमडीह थाना के तिल्ला निवासी आराधना दास पिता मधुदास ने नीमडीह थाना में लिखित शिकायत पर मारपीट की मामला दर्ज हुआ। नीमडीह थाना 20/23 कांड संख्या में मामला दर्ज की गई।नामदर्ज मामले के अनुसार बादल चंद्र दास को पुलिस ने हिरासत में लिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है की बादल चंद्र दास ने कहा की चांडिल,टाटा पुरुलिया एन एच 32,पर स्थित जामडीह निवासी बादल चंद्र दास जमीन मुआबाजा हेतु परिवार विवाद के कारण वंचित थे।एन एच सड़क के संवेदक ने जगह ख़ाली करने की नोटिस दिया जा रहा है। इसी कारण चाचा भतीजा में विगत दो तीन साल से आपसी विवाद था।
शानिवार को खुनी संर्धष में तब्दील हुआ। चाचा,चाची एम जीएम भतीजे हिरासत में।इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मधुदास के बेटी अराधन दास ने थाना में लिखत प्रति वेदन में कहा की मेरे पिता मधुदास और माता संगीता दास चांडिल शानि मंदिर से लौटने समय पिंतकी गेट के समीप मेरे माता पिता को बादल चंद्र दास ने रोककर गाली-गलौच तथा मार पीट किया ।
नीमडीह थाना पुलिस ने बादल चंद्र दास को गिरफ्तार की गई ।दाउली को पुलिस ने जब्त किया। दुसरे पक्ष का कहना है की बादल चंद्र दास निर्मल चंद्र दास के बीच मधुसूदन दास सड़क के मुआवजा के लेकर झगड़ा था। बदला चंद्र दास ने सड़क की मुआवजा राशि अपने जमीन के हक मधुदास चाचा से मांगने पर टाल मटोल किया जा रहा था। जिसमें दोनों पक्ष में झगड़ा हुआ। मारपीट के दौरान मधुसूदन दास और बादल चंद्र दास ने पिंतकी गेट समीप मारपीट हुई। निर्मल चंद्र दास जामडीह निवासी हैं।मधु दास तिल्ला निवासी हैं। बादल चंद्र दास ने कहा की दाउली को बना कर लाई रहे थे। पितकी गेट पर समीप मधु दास देख तो आपस विवाद होने के बाद मारपीट हुई। जिसमें मधु दास घायल हो गया।बादल चंद्र दास कहना अपने हक के लिए विधायक,संसद प्रतिनिधि, प्रशासन से गुहार लगाई फिर भी मेरा अधिकार नहीं मिल पाया। मुझे जमीन नहीं है,नहीं जमीन एवंज में मुआवजा मिला।जब अपने हक मांगने तो टाल मटोल कर दिन पा कर रहे थे।
May 07 2023, 14:56