*मृत्यु पड़ी गरीब की पत्नी का अंतिम संस्कार पुलिस ने कराया,बंथरा पुलिस की इस कार्यप्रणाली को लेकर आम जनता में हो रही सराहना*
सरोजनीनगर /लखनऊ। खाकी को लेकर ज्यादातर आम जनता में बुराई ही होती है , लेकिन कभी-कभी खाकी वह कर जाती है जिसको कभी कोई सोच नहीं सकता है। इसी तरीके का करिश्मा बंथरा पुलिस ने भी कर दिखाया है।
मृत्यु पड़ी पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए गरीब पति के पास एक फूटी कौड़ी नहीं थी। थाना प्रभारी को जैसे इसकी सूचना मिली मौके पर पहुंचकर गरीब की मदद की , जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय आम जनता में बना हुआ है और पुलिस की सराहना लोग कर रहे हैं।
लोगों के दिल और दिमाग में भी खाकी को लेकर नकारात्मकता सोच बनी रहती है। लेकिन शनिवार को बंथरा पुलिस ने दिखा दिया कि पुलिस खराब ही नहीं बल्कि अच्छी भी है । दरअसल एक गरीब मजदूर जिसके पास अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए पैसे नहीं थे जिसकी जानकारी पाकर बंथरा पुलिस उसके घर पहुंची और गरीब को आर्थिक मदद पहुंचा कर पत्नी का अंतिम संस्कार करवाया।
देवरिया के तरकुलहा जमुनी निवासी मजदूर आनंद भारती बंथरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में रहकर मजदूरी करते हैं। बताया गया कि उनकी 28 वर्षीय पत्नी सीता काफी दिनों से बीमार चल रही थी। शनिवार को उनकी मौत हो गई। गरीब आनंद भारती के पास पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए भी पैसे नहीं थे।
बिना पैसों के वह अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था कैसे करें यह उनके लिए बड़ी समस्या थी। पैसे ना होने के चक्कर में घंटो तक वह उसके अंतिम संस्कार के लिए किसी भी सामग्री की व्यवस्था नहीं कर पाए और शव रखा रहा। किसी तरह इसकी सूचना बंथरा पुलिस को मिली जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार मिश्र हेड कांस्टेबल बलवीर सहित और कुछ पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर गरीब से मुलाकात की और गरीब को ढांढस बांधने के साथ ही उसकी आर्थिक मदद की।
जिसके बाद आनंद भारती अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार कर पाए। पुलिस से पैसों की मदद पाकर आनंद फफक फफक कर रोने लगे उनके चेहरे के भाव बता रहे थे कि शायद वह यही सोच रहे होंगे कि लोग पुलिस के विषय में क्या सोचते हैं और वह क्या है। क्षेत्रीय लोगों ने भी पुलिस के इस कार्य की काफी प्रशंसा की है।
May 06 2023, 22:11