/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला:परिषदन सभागार में विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने अधिकारियों के साथ की बैठक saraikela
सरायकेला:परिषदन सभागार में विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने अधिकारियों के साथ की बैठक

सरायकेला :- जिले के दो दिवसीय दौरे पर आज सरायकेला खरसावां पहुंची झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने शनिवार को सरायकेला परिसदन सभागार में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक समिति के माननीय सभापति श्री निरल पुरती एवं सदस्य श्री अमर कुमार बाउरी ने की। 

उन्होंने क्रमवार सभी विभागों जैसे विशेष प्रमाण्डल, पथ निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, आर ई ओ, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, समाज कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण, लघु सिंचाई, उर्जा, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व, खनन , जिला परिषद आदि द्वारा किए जा रहे कार्यों, कार्य प्रगति एवं समय सीमा के संबंध में विस्तार से समीक्षा किया।

इस दौरान समिति ने योजनाओं को प्राक्कलन के अनुसार निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने को कहा। समीक्षा क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा हर घर जल योजना के तहत जिले में विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के निर्माण/अधिष्ठापन में गति देने को कहा। समीक्षा क्रम में समिति ने ग्रामीण कार्य विभाग/भवन प्रमंडल,विशेष प्रमंडल आदि तकनीकी विभागों द्वारा किए जा रहें निर्माण कार्य की जानकारी ली। 

विभिन्न योजनाओं का प्राक्कलन राशि, खर्च हुई राशि, योजना की कार्य प्रगति, पूर्ण होने की समय की जानकारी ली, कई योजनाओं में निर्धारित समय से विलंब होने का कारण पूछा और आवश्यक दिशा – निर्देश दिया।

इस दौरान माननीय समिति सदस्य श्री अमर कुमार बाउरी ने विभिन्न तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराने के निदेश दिए। 

उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदक जो निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण नहीं कर रहे हैं उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ, सुविधाए आमजनों ससमय मिल सके। 

 समीक्षा क्रम में माननीय समिति सदस्य श्री अमर कुमार बाउरी ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति अंतर्गत किए जा रहे कार्य में सापूरजी, जिंदल एवं जूसको द्वारा किए जा रहे कार्य प्रगति पर असंतुष्टता जताते हुए सभी योजनाओं के अद्यतन स्थिति के साथ विभागीय बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए, इसके अतिरिक्त दोनों नदी समीप बनाए जा रहे रिवेरिया हाउसिंग अपार्टमेंट के नक्शा, एनओसी समेत अन्य दस्तावेज समिति को उपलब्ध कराने के निदेश दिए। 

विधानसभा प्राक्कलन समिति के माननीय सभापति श्री निरल पुरती ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता योजनाओं में गुणवत्ता व प्राक्कलन के अनुरूप कार्य की है। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत आमजन प्राक्कलन समिति को कर सकते है। शिकायतों पर त्वरित जांच करवाई जाएगी। समिति शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर पूर्ण/अपूर्ण/संचालित योजनाओं का निरीक्षण करेगी।

बैठक में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकास, डी एफ ओ श्री आदित्य नरायण, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आई टि डी ए श्री संदीप कुमार दौराइबुरु, उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह समेत जिले के अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी* उपस्थित थे।

*सरायकेला :झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी झारखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन*


 सक्सेस स्टोरी

 गांव का नाम- महाराजगंज

सदस्य का नाम-पूनम कुजुर

 उम्र-30 वर्ष

समूह का नाम-माँ पार्वती आजीविका सखी मंडल

समूह का गठन-15 फरवरी 2020

 समूह के सदस्य की संख्या-11

समूह में बैठक की संख्या-294

ग्राम संगठन का नाम- महाराजगंज आजीविका

 समूह में जुड़ने से पहले की स्थिति

 सफलता की कहानी पूनम की जुबानी.....

मेरा नाम पूनम कुजुर है मेरा जन्म राजनगर स्थित उरांव टोला में हुआ है मेरी माता का नाम मेनिका कुजूर तथा पिता का नाम मोटका कुजूर है मेरे परिवार में 9 सदस्य हैं,माता-पिता बहन और दो भाई मेरे माता-पिता अति गरीब थे खेती करके हम चार भाई बहनों को पढ़ाया लिखाया जब मैंने मैट्रिक पूरा किया उसके बाद मुझे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए मेरे माता पिता के पास पैसे नहीं थे,और हमारे पिता आगे पढ़ाने के लिए राजी नहीं थे मैंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आगे पढ़ाई के लिए दाखिला लिया,इंटर पास करने के बाद मेरी शादी हो गई।समूह में जुड़ने से पहले मेरी स्थिति बहुत दैनिय थी मै बहुत गरीब थी घर में कमाने वाले सिर्फ मेरे पति थे उनकी कमाई से हमारा घर नहीं चलता था फिर हमने खेती करके सब्जी व धान की खेती करने लगे जैसे जैसे गुजारा हो जाता था कुछ दिनों बाद हमारे गांव में PRP समूह आये और समूह से जुड़ने की जानकारी दी फिर महिलाओं को जमा करके 7 दिन का प्रशिक्षण के लिए समूह से जुड़ के कैसे आजीविका करना है बताया गया। हमें ऐसा लगा मानो जीवन में कोई सहारा मिल गया हमारी जिंदगी में उजाला आ गया उसके बाद हम लोग समूह में जुड़ गए।

सरायकेला:बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विवेकानंद केंद्र में अमृत परिवार का मिलन समारोह आयोजित किया गया।

सरायकेला :- चांडिल विवेकानंद केंद्र परिसर में बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विवेकानंद केंद्र अमृत परिवार का मिलन समारोह आयोजित किया गया।

केंद्र के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं हितैषियों अपने परिवार तथा बच्चों के साथ सम्मिलित हुए। विवेकानंद जी के सम्बंध में श्री विवेकानंद दां जी ने अपने विचार व्यक्त किए, विवेकानंद केंद्र का कार्य और उद्देश्य के बारे में श्री अनाथ मिश्रा जी ने विस्तृत जानकारी दी। 

केन्द्र के चांडिल प्रभारी श्री गुलशन जी ने यहां हो रहे गतिविधियों पर प्रकाश डाला। केंद्र के सम्पर्क प्रमुख श्री ललन कुमार जी ने कार्यक्रम का सुन्दर संचालन किए। केंद्र गीत, केंद्र प्रार्थना, भोजन मंत्र के बाद सामुहिक भोजन के साथ कार्यक्रम समापन हुआ। केंद्र के अर्जुन जी,रामनाथ जी सहित सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा।

दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के अपेक्षा पुरुलिया स्थित अयोध्या पहाड़ में नही हुआ शिकार,वन विभाग की जागरूकता अभियान का मिला लाभ


सरायकेला : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष सेंदरा के नाम पर वन्य जीवजंतु का शिकार पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के अयोध्या पहाड़ पर आज आदिवासी परंपरागत संस्कृति के अनुसार हाथो में तीर धनुष के साथ। शिकार करने पहुंचे पर एक भी वन्य जीवों का शिकार नही किया । 

अयोध्या पहाड़ के वन विभाग द्वारा कई महीनो से आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में वन्य जीव जंतु की शिकार ना करे इसको लेकर विभाग जागरूकता अभियान सह बैठक सुदूरवर्ती गांव में चलाया था । जिसका आज पूरा लाभ अयोध्या फॉरेस्ट को मिला ।

 शिकार पर कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया था । जिसके फलस्वरूप आज झारखंड राज्य के सरायकेला जिला के चांडिल वाइल्डलाइफ सेंचुरी के अपेक्षा पश्चिम बंगाल के अयोध्या पहाड़ में इस बर्ष शिकार नही हुआ । जो पश्चिम बंगाल के फॉरेस्ट के सभी पधाधिकारी को एक उपलब्धि माना जाता ।

वहीं सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी गज परियोजना में विशु शिकार में चीतल हिरण , कोटरा,सुअर आदि वन्य जीवजंतु का शिकार हुआ ।

जल ,वन एब पर्यावरण विभाग द्वारा लाखो रुपया खर्चा करने के बाबजूद शिकार को रोक नहीं सके।जबकि पश्चिम बंगाल सरकार का जागरूकता का प्रयास से आज शिकार नही हुआ।

सरायकेला : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष सेंदरा के नाम पर वन्य जीवजंतु का शिकार पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के अयोध्या पहाड़ पर आज आदिवासी परंपरागत संस्कृति के अनुसार हाथो में तीर धनुष के साथ। शिकार करने पहुंचे पर एक भी वन्य जीवों का शिकार नही किया । 

अयोध्या पहाड़ के वन विभाग द्वारा कई महीनो से आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में वन्य जीव जंतु की शिकार ना करे इसको लेकर विभाग जागरूकता अभियान सह बैठक सुदूरवर्ती गांव में चलाया था । जिसका आज पूरा लाभ अयोध्या फॉरेस्ट को मिला ।

 शिकार पर कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया था । जिसके फलस्वरूप आज झारखंड राज्य के सरायकेला जिला के चांडिल वाइल्डलाइफ सेंचुरी के अपेक्षा पश्चिम बंगाल के अयोध्या पहाड़ में इस बर्ष शिकार नही हुआ । जो पश्चिम बंगाल के फॉरेस्ट के सभी पधाधिकारी को एक उपलब्धि माना जाता ।

वहीं सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी गज परियोजना में विशु शिकार में चीतल हिरण , कोटरा,सुअर आदि वन्य जीवजंतु का शिकार हुआ ।

जल ,वन एब पर्यावरण विभाग द्वारा लाखो रुपया खर्चा करने के बाबजूद शिकार को रोक नहीं सके।जबकि पश्चिम बंगाल सरकार का जागरूकता का प्रयास से आज शिकार नही हुआ।

पंडित रघुनाथ मुर्मू को हरेलाल महतो ने दी श्रद्धांजलि

सरायकेला : ओलचिकी लिपि के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू के जयंती अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। चांडिल प्रखंड के कांडरबेड़ा चौक पर स्थित प्रतिमा पर सभी लोगों ने श्रद्धांजलि देकर पंडित रघुनाथ मुर्मु को नमन किया। 

इस अवसर पर आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, चांडिल प्रमुख अमला मुर्मु, पंचायत समिति सदस्य माधवी सिंह समेत आजसू कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रघुनाथ मुर्मू को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि ओलचिकी लिपि के जनक, ज्ञान के भंडार थे।

 उन्होंने संथाल समाज को एक नई दिशा दी है। हरेलाल महतो ने कहा कि ओल गुरु पंडित रघुनाथ मुर्मु के मार्गदर्शन पर हमें चलने की आवश्यकता है। ऐसे ही महान समाज सुधारकों की तपस्या और संघर्ष से आज संथाल समाज को देश दुनिया में पहचान मिली है, आज संथाल समाज आगे बढ़ रही हैं। इस मौके पर शंभू सिंह सरदार, रवि महतो, निर्मल महतो, भूषण महतो, दिलीप प्रमाणिक, सनत महतो, परशुराम महतो,  नवकिशोर महतो आदि मौजूद थे।

सरायकेला :आजीविका एवं सूक्ष्म ऋण योजना ,सफलता की कहानी लक्ष्मी देवी की जुबानी


▪️सदस्य का नाम- लक्ष्मी देवी महतो

▪️पति का नाम रास्बियहारी महतो

▪️गाओं का नाम सिदाडीह

▪️समूह का नाम शांति आजीविका महिला समिति

▪️आजीविका -मनिहारिदूकान

समूह में जुड़ने से पहले की स्थिति

मेरे पति पहले अकेले कमाते थे और परिवार को चलाने के लिए शराब बेचा करते थे क्योंकि मेरे पति का पांव में दिक्कत होने के कारण दूसरा काम नहीं कर पाते थे और उसके अलावा आय का दूसरा श्रोत नहीं था।हमारे परिवार में कुल 5 सदस्य होने के कारण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और मूलभूत जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाते थे।

 समूह में जुड़ने के बाद की स्थिति

 हमारे गांव में ड्राइव टीम द्वारा 5 सूत्र का जानकारी दिया गया तो मैं 5 सूत्र का पालन करते हुए हम लोग समूह चलाने लगे। हमारे गांव में 9 SHG बनाया गया जिसमें मेरा सक्रिय महिला का चयन किया गया।मैं सभी SHG का देखरेख करती हूं।समूह में बचत जमा के साथ-साथ हम हमें कई तरह के आजीविका गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुआ। समूह के माध्यम से मैं बैंक लीकेज और LMCP में छोटे-छोटे ऋण के लिया और धीरे-धीरे आजीविका को बढ़ाया।सबसे पहले मैंने बकरी पालन करना शुरू किया और बेचकर पूंजी बढ़ाकर मनिहारी का दुकान खोला जिसमें प्रतिदिन 200 से ₹300 की आय होने लगी जिससे मेरा आर्थिक सुधार है और मैं अब बच्चों को उच्च शिक्षा भी आसानी से करा पा रही हूं और गांव में सक्रिय महिला का काम करने से गांव में मेरी बातों को मानते हैं और सम्मान भी देते हैं।

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री चम्पई सोरेन ने ओलचिकी लिपि के जन्मदाता पंडित रघुनाथ मुर्मू के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दिया श्रद्धांजलि

सरायकेला : महान संताली साहित्यकार और ओलचिकी लिपि के जन्मदाता पंडित रघुनाथ मुर्मू के 119 वीं जयंती पर दाँडबोस- कापीबुरु मयूरभंज, ओडिशा स्थित स्मारक पर झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और मंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

इस अवसर पर मंत्री द्वय का बजा गाजा के साथ उनका स्वागत किया गया ।

सरायकेला : नीमडीह मोड़ पर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन इचागढ विधायक सविता महतो ने फीता काट कर किया


ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम पार्टी द्वारा नीमडीह प्रखंड अघीन रधुनाथपुर स्थित नीमडीह मोड़ पर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन ईचागढ के विधायक सविता महतो ने फीता काट कर किया ।

उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो,कुकरू प्रखंड के बीस सुत्री अध्यक्ष शक्ति पद महतो, कृष्ण किशोर महतो , हरेदास महतो , हरेकृष्ण सिंह सरदार,सचिन गोप ,बुद्धेश्वर हेम्बम,माया राम मांझी, शरद मंडल,अरूण मंडल,राहुल वर्मा,नींल कमल महतो, देव लाल महतो आदि लोग उपस्थित थे।

सरायकेला : आलचिकी लिपि के पंडित रघुनाथ मुर्मू का 119 वां जयंती कंदरबेड़ा में मनाया गया।


सरायकेला : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आज कांदरबेड़ा चौक में , पारसी सिंह चादौ गुरु गमके महालमाडुआ से कांदर बेड़ा द्वारा आलचिकी लिपि भाषा का महानायक पंडित रघुनाथ मुर्मू का ११९वा जन्म जंयती धूमधाम से मनाया गया ।

रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमा को गंगा पानी से धोकर अभिषेक किया साथ ही पंडित जी चरणो में आदिवासी महिला द्वारा पूजा अर्चना के बाद पुष्प अर्पित किया साथ महानायक का जयकरार का धूनी से गूंज उठे। 

इस अवसर पर ईचागढ़ विधान सभा के विधायक सविता महतो ने पंडित जी को माला अर्पण साथ ही श्रद्धा पूर्वक नमन किया ।साथ ही नए झंडे लगाया गया।

बुद्ध पूर्णिमा के अबसर पर आज सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल अन्तर्गत टाटा रांची एन एच ३३ हाईवे स्थित कांदरबेड़ा मोड़ में स्थापित अलचिकी (लिपि )भाषा का महानायक पंडित रघुनाथ मुर्मू की मूर्ति पर आदिवासी समुदायके लोगो ने श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना करने की प्रश्चात माला अर्पण किया गया।

साथ ही उन महान नायक को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि दिया गया ।इस अवसर पर चांडिल प्रमुख अमला मुर्मू , आसनवनी पंचायती के समिति माधवी सिंह ,सुजाता तांसोई द्वारा प्रतिमा पर माला अर्पण किया ।ओर उनके प्रति गर्व अनुभव किया । बताया जाता है की उनके द्वारा हमारे संस्कृति को बरकरार रखा गया।जो हमारे समुदाय के लोगो के लिए पहचान का पात्र बना हे।

 

आज पूरे झारखंड राज्य ऑलचिकी लिपि भाषा का महानायक पंडित रघुनाथ मुर्मू के ११९वा जन्म जयंती मना रहे हे।आदिवासी विरसा सेना ने कहा हमारे भाषा से छेड़छाड़ न करे आर एस एस के लोगो नही तो इस तीर नोक से सेंदरा कर देंगे । विरसा सेना के अध्यक्ष ने कहा हमारे भाषा ही संस्कृति से हमारे पहचान है। हमारे हासा भाषा पर छेड़ छाड़ कदापि बर्दास्त नही करेंगे ।

इस अवसर पर माझी हरीश मार्डी,गांधी टुड्डू, गणेश सोरेन , जेठू हेमबर्म ,बलराम टुड्डू ,बबलू सोरेन साथ ही आदिवासी समुदाय के सैकडो लोग उपस्थित थे।

सरायकेला : दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी से भटके हाथियों के झुंड के आतंक से परेशान हैं ग्रामीण,क्षेत्र में कई लोगों को पहुंचा रहा है क्षति


चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों का अलग-अलग झुंड बंटी हुई है जो प्रतिदिन कहीं न कहीं अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।

 विगत दिन देर रात हाथियों का झुंड चांडिल प्रखंड के कुरली गांव में जमकर उत्पात मचाया । इस दौरान हाथियों ने करीब आधा दर्जन लोगों के मकान व फसल को नुकसान पहुंचाया ।

 भोजन के तलाश में हाथियों के झुंड ने घर में रखे अनाज को अपना निवाला बनाया,साथ ही घर के बर्तन को भी क्षतिग्रस्त किया और घर के बाहर पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचाया । 

 हाथियों के झुंड ने कुरली गांव के सुखराम माझी के मकान और अन्य सामान को अधिक नुकसान पहुंचाया । उनके मकान को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही हाथियों के झुंड ने मकान के अंदर रखे अनाज को निवाला बनाया और बर्तनों को तोड़ा ।

 घर के अंदर रखे बर्तनों को हाथियों के झुंड ने खेतों के बीच तक पहुंचाया । हाथियों के झुंड ने गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे से शुक्रवार अहले सुबह करीब 3:30 बजे तक गांव में बेरोकटोक उत्पात मचाया । इस दौरान हाथियों के झुंड ने सुखराम मांझी के अलावा करमा माझी, बाबूराम माझी, राकेश माझी, लखीराम माझी, लकीश्वर माझी समेत अन्य किसानों के मकानों फसल को नुकसान पहुंचाया।

गांव के माझी बाबा संजीव टुडू ने बताया कि ग्रामीण विवश होकर हाथियों का उत्पात देखते रहे।

वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को हाथियों को भगाने और उनसे सुरक्षित रहने के लिए किसी प्रकार का सामग्री नहीं दिया गया है। जंगली हाथियों के उत्पात मचाए जाने के बाद कुरली के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही ग्रामीणों ने जंगली हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ने, ग्रामीणों को हाथियों से सुरक्षित रहने के लिए पर्याप्त संसाधन मुहैया कराने और जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी हाथियों का झुंड मकान और फसल को क्षति पहुंचा चुके हैं। उस समय से जंगली हाथियों का झुंड गांव के आसपास ही विचरण कर रहा है। झुंड में करीब दो दर्जन हाथी शामिल है। चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी व विभाग के लोगो हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ने के लिए किसी प्रकार से कोई ठोस पहल नहीं कर रही है।

 वन विभाग के पास एलीफेंट ड्राईव टीम उपलब्ध हे ।इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया ।साथ ही विभाग के पास एलीफेंट वाचार् टीम हे जो हाथी की आवाजाही की सूचना विभाग के पदाधिकारी सूचना उपलब्ध कराया जाता है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जल,वन एब पर्यावरण विभाग को जंगल ,जीवजंतु की सुरक्षा के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों रुपया मुहैया करते हे।उसके बाबजूद जंगल से हाथी की झुंड गांव में प्रवेश करके मनुष्य एब अनाज और घरों को ट्रागेट क्यू बना रहे हे।

जिसे ग्रामीणों ने सरकार ओर वन विभाग की प्रति आक्रोषित देखा गया ।आज गांव के आसपास हाथियों के झुंड रहने से ग्रामीण आपने। परिवार और जानमाल के सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं । ओर ईश्वर के प्रति भरोसे में जीने पर मजबूर है।