/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz ई-रिक्शा चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बैरियर शुल्क में हुई बड़ी कटौती Begusarai
ई-रिक्शा चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बैरियर शुल्क में हुई बड़ी कटौती

बेगूसराय : शहर में करीब 2000 ई-रिक्शा चालकों से अब नगर निगम सलाना टैक्स वसूलेगा। बोर्ड की बैठक में पास यह एजेंडा धरातल पर उतर चुका है। नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा चालकों या मालिकों से सलाना 1200 रुपए लिए जाएंगे। इसके एवज में उनको पार्किंग पास बनाकर दिया जाएगा। इतना ही नहीं पास नहीं लेने वाले ई रिक्शा चालकों को चेकिंग अभियान में बिना पास पाए जाने पर सलाना राशि तो ली ही जाएगी साथ ही एक हजार रुपए का फाइन भी काटा जाएगा। अप्रैल माह के अंत मे बोर्ड की बैठक में हुए इस निर्णय का निगम के द्वारा क्रियान्वयन शुरू हो गया है।

साल में लगता था 4800 रुपया

नगर निगम क्षेत्र में चलने वाले ई-रिक्शा को विभिन्न बैरियर पर महीना के 450 रुपए लगते थे। इतना ही नहीं दूसरे क्षेत्र में जाने के बाद कभी-कभी दो बार भी बैरियर देना पड़ता था जिसके कारण रिक्शा चालकों ने किराया 10 रुपए से बढ़ा कर 15 रुपया कर दिया था। रिक्शा चालक अवैध बैरियर का आरोप लगा कर लगातार आंदोलन भी कर रहे थे। वहीं मेयर चुनाव के दौरान भी रिक्शा चालकों से वादा किया गया था जीतने पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा। बता दें कि मासिक 450 रुपया टैक्स के रुप में देने के कारण सालाना 5400 रुपए खर्च करना पड़ता था। अब 1200 रुपया टैक्स तय होने के बाद भी रिक्शा चालकों ने किराया कम नहीं किया है। रिक्शा चालक संघ का कहना है कि मंहगाई बढ़ गई है ऐसे में किराया कम करने की गुंजाइश नहीं है।

एक अप्रैल से ई रिक्शा चालकों के जगह जगह पर बंद है बैरियर वसूली

बता दें पूर्व में निगम के द्वारा ही छोटी वाहन पड़ाव का टेंडर इस बार जारी करने में अबतक निगम प्रशासन असफल रहा । फलस्वरूप 31 मार्च को टेंडर अवधि खत्म होने के बाद से बैरियर वसूली बन्द हो गई थी। नगर निगम के कार्यालय से ही छोटी वाहन पड़ाव पर बैरियर काटा जा रहा है। अब ई रिक्शा चालकों का पास भी यही से जारी किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार करीब पांच पास जारी भी हो चुका है। वहीं दर्जनों चालक पास के बारे में पता करने रोजाना पहुंच रहे हैं।

साल 2023 के अप्रैल से 2024 के मार्च तक लागू होगा पास

बता दें कि निगम के द्वारा ई रिक्शा चालकों के लिए जारी किए पास का समय सीमा वित्तीय वर्ष के हिसाब से तय हुआ है। मई महीने में भी 12 महीने के लिये पास बनवाने वाले ई रिक्शा चालकों का पास भी मार्च तक ही वैलिड होगा। एक आंकड़ा के मुताबिक शहर में 2000 ई रिक्शा का परिचालन होता है। ऐसे में सभी से एक साल के लिए तय दर 1200 रुपया नगर निगम वसूल करती है तो उसे लगभग अनुमानित 24 लाख रुपए राजस्व के रूप में प्राप्त होंगे।

यहां से मिलेगा पास

रतनपुर वार्ड 20 में डॉ पी गुप्ता रोड के समीप स्थित छोटी वाहन पड़ाव में नगर निगम के द्वारा ई-रिक्शा चालकों को पास बनाया जा रहा है। यहां पर ई-रिक्शा चालक अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, आधार नम्बर के साथ पहुंचकर 1200 रुपए जमाकर पास बनवा रहे हैं। शहर में चार जगहों पर छोटी वाहन पड़ाव , काली स्थान चौक, बजरंग चौक और बीपी स्कूल चौक पर ई -रिक्शा पार्किंग स्थल भी बनाए जाएंगे। जहां ई रिक्शा चालक अपने ई-रिक्शा को खड़ा कर सकेगा।

छोटी वाहन पड़ाव निगम के लिए सिर्फ कर संग्रह का जरिया

नगर निगम के द्वारा छोटी वाहन पड़ाव के नाम पर हर साल लाखों राजस्व संग्रह किया जाता है । पर यहां पर समुचित व्यवस्था का अभाव है ना पीने का शुद्ध पानी है ना ही मुकम्मल साफ सफाई । ग्राउंड में जो जगह है वहां पर भी नगर निगम की पुरानी गाड़ियां और कचरा पसरे हुए हैं। फलस्वरूप इस के नाम पर नगर निगम बीपी चौक पोस्ट ऑफिस के समीप लगने वाली गाड़ी इत्यादि से रुपये वसूली कर कर संग्रह बढ़ा रहा है। साथ ही छोटी वाहन पड़ाव के ठेकेदार को चुनिंदा जगहों पर ई रिक्शा से कर वसूली का अधिकार दिया था। शहर में कई जगहों पर से मनमाना बैरियर वसूला जाता रहा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में PG के परीक्षार्थियों का बदला सेंटर, GD की जगह RCS और APSM के बदले SK महिला कॉलेज में होगी परीक्षा

बेगूसराय : जिले के पीजी सत्र 2021-23 के सेकंड सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के लिए एक जरुरी खबर है। उनका परीक्षा केंद्र बदल गया है। LNMU के परीक्षा विभाग के द्वारा यह फैसला लिया गया है। इसको लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। 

बता दें कि GD कॉलेज बेगूसराय और APSM कॉलेज बरौनी के पीजी सेमेस्टर 2 के छात्रों का परीक्षा केंद्र RCS कॉलेज मंझौल में बनाया गया था। 

वहीं अब विश्वविद्यालय के द्वारा RCS कॉलेज मंझौल से परीक्षा केंद्र को बदलकर SK महिला कॉलेज बेगूसराय बनाया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बिहार सरकार को चैलेंज : हिम्मत है तो धीरेंद्र शास्त्री को गिरफ्तार करें, कांग्रेस पर भी बरसे

बेगूसराय : भाजपा सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर आरजेडी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार में हिम्मत है तो धीरेंद्र शास्त्री को गिरफ्तार करके दिखाएं। यह सब सिर्फ मुस्लिमों को खुश करने के लिए किया जा रहा है।

पटना के गांधी मैदान में समुदाय विशेष को कार्यक्रम करने की अनुमति दी जा रही है। साथ ही धर्म गुरुओं को रोका जा रहा है। अगर बिहार सरकार में हिम्मत है तो बिहार के मंदिरों को तोड़कर दिखाएं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधा है। दरअसल, कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कहने पर गिरिराज सिंह कांग्रेस पर बरसे ।

कांग्रेस को तानाशाह कहते हुए इमरजेंसी की दिलाई याद

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस तानाशाही रवैया अपनाई है। क्योंकि राहुल गांधी की दादी के समय भी तानाशाही में इमरजेंसी लागू हुआ था । बजरंग दल समाज में हमेशा से अच्छा काम करती आई है। राष्ट्रहित में यह संगठन लगातार देशभर में काम कर रहा है ।

कांग्रेस पार्टी के लोग मुस्लिम परस्त राजनीति के तहत बजरंग दल को बेन करने की बात कर रहे हैं। लेकिन पीएफआई जैसे संगठनों पर बैंन करने की बात नहीं कहते। अगर उनका बस चले तो राहुल गांधी की सोच वालों को भी बैन कर दिया जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सार्थक पहल : आपदा पीड़ित 94 परिवारों के बीच 11 हजार का चेक वितरित

बेगूसराय : जिला अंतर्गत बरौनी प्रखंड के मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के सिमरिया घाट बिंद टोली में विगत दिनों हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ित 94 परिवारों के बीच चेक का वितरण किया गया। 

जिला प्रशासन के सहयोग से आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित शहीद नीरज स्मृति सभागार में चेक वितरण किया गया।

इस अवसर पर बरौनी सीओ सुजीत सुमन, आरओ धीरज कुमार, अंचल बड़ा बाबू यतेन्द्र भारती, नाजिर मो सरफराज, राजस्व कर्मचारी रामसागर पासवान, पूर्व मुखिया रंजीत कुमार के द्वारा 94 पीड़ित परिवारों के बीच 11 हजार रुपए का चेक वितरण किया गया। 

इसके पूर्व भी 80 पीड़ित परिवारों के बीच ग्यारह हजार रुपए का चेक वितरण किया गया था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बताया अनुकंपा वाला नेता, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भी बोला जोरदार हमला

बेगूसराय : जाप सुप्रीमो पप्पू यादव अस्पताल में भर्ती आरजेडी नेता सुखराम महतो से मंगलवार की रात बेगूसराय पहुंचे। सोमवार को उनको गोली मारी गई थी। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन पर बोलने के बजाय बीजेपी पर निशाना साधा। 

बेगूसराय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गद्दी से उतारने वाले बयान पर भी मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए सम्राट चौधरी कोई अनुकंपा का नेता करार दिया।

कहा कि जो मन में आए वो बोल देते हैं। नीतीश कुमार की अनुकंपा पर ये लोग मंत्री बन गए थे।पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके बारे में छोड़ दीजिए। अनुकंपा पर बीजेपी में हैं नहीं तो मुखिया का भी चुनाव नहीं जीत सकते। बीजेपी में अमित शाह और नरेंद्र मोदी के अलावा किसकी बोलने की हिम्मत है।

गोवा के मुख्यमंत्री माफी मांगे

जाप अध्यक्ष ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा गोवा में अपराध बढ़ने को लेकर बिहार और यूपी के लोगों को जिम्मेदार ठहराने के बयान पर जमकर हमला बोला। पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी की खून में है बिहारियों को गाली देना। पप्पू यादव ने कहा कि गोवा के सीएम से एक आग्रह करेंगे कि अगर भूल हुई है तो वो क्षमा मांग लें। बिहार के लोगों के प्रति बीजेपी के नेताओं में जो मानसिकता है, बिहारी से नफरत करता है।

कहा कि एक रुपया भी बीजेपी नहीं देती है। 1 लाख 68 हजार बिहार के लोग बाहर जाते हैं पूरे भारत का निर्माण करते हैं। रोड बनाते हैं। रेल बनाते हैं। हम मेहनत कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। हम लोग मरने और गाली सुनने के लिए नहीं हैं। मर जाते हैं तो कोई भी नहीं पूछता है इसलिए वह क्षमा मांगे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर : बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस के रूट में बदलाव, कई ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन, दो के बदले अराइवल और डिपार्चर टाइम, यहां देखें लिस्ट


बेगूसराय : रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर है। बरौनी, दरभंगा और राजेन्द्र नगर आने जाने वाली तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर स्टेशन पर दोहरीकरण संबंधित कार्य और यार्ड रिमॉडलिंग के लिए एनआई कार्य किया जाना है। इसके चलते पूर्व मध्य रेल की दो ट्रेनों का अराइवल और डिपार्चर और तीन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

आंशिक समापन/प्रारंभ

1. 8 मई को राजेंद्र नगर से खुलने वाली 13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का आंशिक समापन बिलासपुर में किया जाएगा।

2. 10 मई को दुर्ग से खुलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बिलासपुर से किया जाएगा।

परिवर्तित मार्ग से चलाईं जानें वाली ट्रेनें

1. 03 मई से 08 मई तक बरौनी से खुलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कटनी-जबलपुर-नैनपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

2. 04 मई से 09 मई तक गोंदिया से खुलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस नैनपुर-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलाई जाएगी ।

3. 09 मई को दरभंगा से खुलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस उरकुरा-सरोनी वाईपास के रास्ते चलाई जाएगी और रायपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

RJD नेता पर फायरिंग करने वाले की मॉब लिंचिंग:बेगूसराय में भीड़ आरोपी के घर में घुसी, पीट-पीटकर मार डाला; तोड़फोड़ भी की

बेगूसराय में RJD नेता सुखराम महतो पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी की भीड़ ने बेरहमी से पिटाई की। आरोपी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर में भी तोड़फोड़ की।

आरजेडी नेता सुखराम महतो (45) गांव के 3 बार मुखिया रह चुके हैं। वह सोमवार रात गांव में ही किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद वह घर लौट रहे थे। तभी बाइक सवार 3 बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश भागने लगे।

गांव के ही मुख्य आरोपी सौरभ महतो पुत्र गौरीशंकर महतो अपने घर में घुस गया। गुस्साई भीड़ ने उसके घर में तोड़फोड़ किया। उसे घर से बाहर खींच लाई और जमकर पिटाई करने लगी।

पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर पहले उसे भीड़ से छुड़ाया, फिर अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उसकी मंगलवार को मौत हो गई। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव की है।

सौरभ बेल पर बाहर था

सौरभ 2020 में हत्या के एक मामले का भी अभियुक्त था। वह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था। फिलहाल वह बेल पर बाहर था। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। सदर डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि पूर्व मुखिया सुखराम महतो पर गोलीबारी के आरोप में तीन बदमाश शामिल थे। इसमें मुख्य अभियुक्त सौरभ महतो की ग्रामीणों की पिटाई में मौत हुई है।

कैसे हुआ था हमला

सुखराम महतो के गांव के ही एक ग्रामीण ने बताया कि मैं उन्हें बाहर तक छोड़ने गया था। जैसे ही वह मेरे घर से 10 कदम दूर गए चिल्लाने की आवाज आई। सुखराम ने कहा-दौड़ हे गोली मार देलको। इसके बाद मैं उनके पास भागा।

ग्रामीण ने बताया कि उसने एक युवक को सुखराम महतो गोली मारते देखा। बाइक पर 3 बदमाश सवार थे। जब तक वह पहुंचे तब तक सभी बदमाश भागने लगे। घायल सुखराम को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।​​​​​​ यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

लोगों में था भारी आक्रोश

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही निजी अस्पताल में समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई थी। इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया था कि अपराधी की शिनाख्त कर ली गई है। पूछताछ में पता चला कि इस घटना को इसी गांव के सौरभ महतो, बउएलाल पासवान और नेवी महतो ने अंजाम दिया है।

कुछ दिन पहले सौरभ महतो ने गांव के ही एक व्यक्ति से गाली-गलौज की थी। इसमें सुखराम महतो ने पंचायत बुलाकर दोषियों को समझाया था। इसी बात से नाराज होकर तीनों ने घटना को अंजाम दिया। घायल सुखराम महतो की पत्नी गेनहरपुर पंचायत की वर्तमान में सरपंच हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

हर्ष फायरिंग में महिला के आंख में लगी गोली, मौत:पड़ोस में हो रही थी शादी, जयमाला देखने गई थी महिला

बेगूसराय में सोमवार की रात एक बार फिर जयमाला देखने दौरान हर्ष फायरिंग में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई। घटना बलिया थाना के भवानंदपुर गांव की है। जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला को आंख में ही गोली लग गई। गोली लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

महिला की आंख में ही लगी गोली

लड़की का चाचा कर रहा था फायरिंग

महिला की पहचान भवानंदपुर निवासी पवन पासवान की पत्नी झूना देवी ( 35 ) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि गांव में शंभू कुमार की बेटी की सोमवार रात शादी आयोजित थी। शादी को लेकर पंसाला गांव से बरात पहुंची थी। जयमाला के दौरान लड़की के चाचा के द्वारा लगातार फायरिंग की जा रही थी। इस फायरिंग में जयमाला देख रही पड़ोस की झूना देवी को गोली लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जयमाला स्थल पर अफरा-तफरी मच गई‌। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस घटना के आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

बलिया थानाध्य्क्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने महिला की मौत मामले पर पूछने पर बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। घटना के तथ्य और सबूत पर विभिन्न एंगलों से जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड किया जा रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बिहार में 2025 में बनेगा बीजेपी का सीएम':सम्राट चौधरी बोले- भाजपा की सरकार बनी तो दंगा मुक्त होगा प्रदेश, कार्यकर्ताओं ने लड्डू से तौला

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ने संकल्प ले लिया है कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है। 2025 में नीतीश कुमार को गद्दी से हटाकर भाजपा का ही मुख्यमंत्री बनेगा। सम्राट चौधरी ने अपनी पगड़ी को लेकर भी कहा कि उन्होंने संकल्प लेकर पगड़ी बांधी। भाजपा पार्टी का संकल्प है जब तक 2025 में नीतीश कुमार को गद्दी से उतार नहीं फेंकेंगे तब तक पगड़ी सर से नहीं उतरेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो बिहार दंगा मुक्त प्रदेश होगा

ये बातें उन्होंने बेगूसराय में कही। जिले में मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। सम्राट चौधरी को महादेव चौक पर उन्हें कार्यकर्ताओं ने लड्डू से तौला। लड्डू से तोलने के बाद खुली जीप में हर हर महादेव चौक पर सम्राट चौधरी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्यसभा से बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता जुलूस के साथ शहर के दिनकर भवन पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित किया। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया कि बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो सम्राट चौधरी जैसा हो । बेगूसराय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भाजपा नेताओं के संग साइकिल की सवारी भी की। पटना से आने के दौरान सम्राट चौधरी का सिमरिया में ही कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सिमरिया से लेकर दिनकर भवन तक जगह-जगह कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया।

बिहार में हो योगी जैसा सीएम

इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी योगी जैसा मुख्यमंत्री बनाने की अपील लोगों से की है। गिरिराज सिंह ने कहा कि जब से सम्राट चौधरी प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, तब से बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो का नारा लगने लगा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में योगी जैसे मुख्यमंत्री की जरूरत है। मंदिर से माइक हटे तो मस्जिद से भी माइक हटाने का काम हो।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में आरजेडी नेता को मारी गोली, गंभीर हालत मे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

बेगूसराय : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीते सोमवार की देर रात आरजेडी नेता को अपराधियों ने गोली मार। 

45 साल के पूर्व मुखिया सह आरजेडी नेता सुखराम महतो को पेट मे गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए शहर के निजी होम में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि तीन अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव की है।

घटना की जानकारी मिलते ही निजी अस्पताल में समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। 

बताया गया कि पंचायती के दौरान गाली-गलौज करने को लेकर सुखराम महतो ने किसी विवाद को सुलझामे की कोशिश की थी इसलिए उन पर हमला हुआ है।

एसपी योगेंद्र कुमार ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है। टीम लगातार छापेमारी में जुटी है। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुखराम महतो गांव में ही एक निमंत्रण में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक कर गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

घायल सुखराम महतो की पत्नी गेन्हरपुर पंचायत की वर्तमान में सरपंच है। सुखराम महतो पूर्व में मुखिया रह चुके हैं। महतो आरजेडी के वरिष्ठ नेता बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जख्मी के गांव के ही एक ग्रामीण ने बताया कि गांव में लगन से निमंत्रण अटेंड कर वह घर लौट रहे थे। उनसे उनकी बात भी हुई। कहा कि मेरे नजदीक से 10 कदम आगे बढ़े तभी उधर से चिल्लाने की आवाज आई कि दौड़ी हे गोली मार दलको। इसके बाद वह उनके पास भागे। उन्होंने एक युवक को गोली मारते देखा। बाइक पर तीन बदमाश सवार थे। जब तक वह पहुंचे तब तक सभी बदमाश भाग चुके थे। आनन-फानन में उनको इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

पंचायती से नाराज बदमाशों ने मारी गोली

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधी की शिनाख्त कर ली गई है। पूछताछ के क्रम में पता चला है कि यह घटना इसी गांव के सौरभ महतो, बउएलाल पासवान और नेवी महतो ने ही की है। कुछ दिन पहले सौरभ महतो ने गांव के ही एक व्यक्ति से गाली-गलौज की थी। इसमें सुखराम महतो ने पंचायती करके दोषियों को समझाने का काम किया। इसी बात से क्षुब्द होकर तीनों ने घटना को अंजाम दिया है। तीनों के घर पर छापेमारी की जा रही। तीनों फरार हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट