/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz भूमि पूजन के साथ कैथा महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य का हुआ शुभारंभ Ramgarh1
भूमि पूजन के साथ कैथा महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य का हुआ शुभारंभ


रामगढ़: कैथा महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य भूमि पूजन के साथ आरंभ हुआ। भूमि पूजन के पावन अवसर पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी शामिल होकर मंदिर जीर्णोद्धार कार्य का आधारशिला रखा।

इस अवसर पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कैथा महादेव महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने का सौभाग्य मुझे मिलता रहा है। मंदिर के जीर्णोद्धार होने से ग्रामीणों श्रद्धालुओं को धार्मिक अनुष्ठान और पूजन कार्य में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मंदिर जीर्णोद्धार कार्य में हर सभंव सहर्ष योगदान और सहभागिता देने को लेकर तत्पर हैं। 

वहीं वार्ड पार्षद देवधारी महतो ने कहा कि मंदिर जीर्णोद्धार किया को लेकर ग्रामीणों में हर्ष है सभी जीर्णोद्धार कार्य मे तत्परता से जुटें हैं। भूमि पूजन मे बतौर यजमान राजेश कुमार महतो सपत्नीक शामिल हुए। राजेश महतो ने कहा कि कैथा महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार उत्तराखंड के बाबा केदारनाथ धाम मंदिर के प्रारुप पर आधारित होगा। 

उन्होंने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, रामगढ़ विधायक सुनिता चौधरी का विशेष सहयोग है।साथ ही ग्रामीण उत्साहपूर्वक जीर्णोद्धार कार्य में शामिल हो रहे हैं। 

भूमि पूजन के अवसर पर कुलेश्वर महतो, चुन्नीलाल महतो, डिया महतो,संतोष महतो,संजय करमाली, माधव करमाली, बाबूलाल महतो, रूपलाल महतो, रतन लाल महतो,आशेश्वर महतो, ईश्वर ओहदार,संजय महतो प्रकाश कुमार जगलाल महतो,बलदेव महतो,बलिस राम महतो, अर्चना देवी,सुकनु देवी, बबीता देवी, हेमंती देवी, शांति देवी, नमिता देवी ,मालती देवी ,अनीता देवी शकुंतला देवी आदि महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।

छः नृत्य संस्कृति विरासत और परंपरा से जुड़ा है :चंद्रप्रकाश चौधरी

रामगढ़: गोला प्रखंड के हेमंतपुर में छ: नृत्य कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन करते कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि गिरीडीह संसद चंद्रप्रकाश चौधरी उपस्थित हुए मौके पर गिरीडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि छः नृत्य झारखंड की परंपरा और संस्कृति से जुड़ा हुआ है झारखंड में भी छः नृत्य पर्व में सभी अच्छी बारिश की कामना करते हैं।

 ताकि मंडा पुजा के दौरान श्रद्धा और भक्ति का ऐसा नजारा दिखता है जिसमें बड़े तो बड़े, नन्हे बच्चे भी आग के दहकते अंगारों पर सिर के बल झूलते नजर आते हैं. उनका उद्देश्य भगवान भोले शंकर से मन्नत मांगना होता है. इस दौरान सभी क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना करते हैं ताकि घर में सुख-शांति बनी रहे और परिवार में खुशियां आए।

मौके पर आजसू वरिष्ठ नेता बिनू कुमार महतो युवा टाइगर, नवीन कुमार महतो,जगदीश महतो राजेश कुमार महतो ,बाल गोविंद महतो, धर्मनाथ रजवार, दुर्जन ,दशरथ महथा ,जागेश्वर रजवार राधा नाथ महथा छः नृत्य पूजा समिति के अध्यक्ष संजय महतो, सचिव रवि कुमार बेदिया, प्रभाकर महतो, प्रदीप बेदिया, अंजनी कुमार एवं ग्रामीण उपस्थित हुए..!

व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के जज लोलार्क दुबे को झारखंड उच्च न्यायालय ने कुटुंब न्यायालय का प्रधान जज नियुक्त किया


रामगढ़:- झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा रामगढ़ में व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश लोलार्क दुबे को कुटुंब न्यायालय रामगढ़ का प्रधान जज नियुक्त किया गया। इसके साथ हीं व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में आज से कुटुंब न्यायालय का न्यायिक कार्य प्रारंभ हो गया है।

अब पारिवारिक विवाद संबंधित सभी मामलों की सुनवाई कुटुंब न्यायालय में ही होगी। 

इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि जिला में व्यवहार न्यायालय के स्थापना के समय से ही कुटुंब न्यायालय की स्थापना की मांग की जा रही थी एवं पिछले दो-तीन वर्षों में इसके लिए बराबर जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ की ओर से माननीय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं जोनल न्यायाधीश से पत्राचार कर मांग की जा रही थी जो आज पूरी हुई।

 कुटुंब न्यायालय का न्यायिक कार्य प्रारंभ होने से पारिवारिक विवादों के निपटार्रो में तेजी आएगी एवं शीघ्र पक्षकार को न्याय मिलेगा व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में कुटुंब न्यायालय स्थापित होने से अधिवक्ताओं में हर्ष है।

जिला के सरकारी अधिवक्ता संजीव अंबास्था ने कहा कि व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में कुटुंब न्यायालय की स्थापना से लंबित मामलों में त्वरित कार्यवाही होते हुए पक्षकारों को शीघ्र न्याय मिलेगा एवं प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश के यहां लंबित पारिवारिक मामलों का बोझ कम होगा जिससे अब अन्य लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई होगी ।

रामगढ़ : श्रमिक दिवस के आयोजन से संघर्ष की प्रेरणा मिलती है :-ओ पी शर्मा

रामगढ़:- ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरकाकाना शाखा कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने पूर्व शाखा उपाध्यक्ष सरजू प्रसाद के साथ संयुक्त रूप से यूनियन के झंडे को फहराया। इस मौके पर शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो सहित कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।इस अवसर पर उपस्थित रेलकर्मियों ने यूनियन के झंडोत्तोलन के बाद शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए तथा यूनियन का बैज लगा कर शहीदों के अरमानों और सपनों को साकार करने का सभी ने सामुहिक प्रण लिया। 

इस अवसर पर उपस्थित रेलकर्मियों को अपने संबोधन में ओ पी शर्मा ने प्रत्येक वर्ष श्रम दिवस के आयोजन के औचित्य को बताते हुए कहा कि साल 1877 में अमेरिका में मजदूरों ने अपने काम के घंटे तय करने की मांग को लेकर एक आंदोलन शुरू किया था क्योंकि पहले मजदूरों के लिए कोई समय-सीमा नहीं थी। उनके लिए कोई नियम-कायदे ही नहीं होते थे। लगातार 15-15 घंटे काम लिया जाता था। 1886 में पूरे अमेरिका में लाखों मजदूर इस मुद्दे पर एकजुट हो गए और हड़ताल की । इस हड़ताल में लगभग 11 हजार फैक्ट्रियों के 3 लाख 80 हजार मजदूर शामिल हुए। 

इस आंदोलन को कुचलने के लिए सरकार ने निहत्थे श्रमिकों पर गोलियां चलवाई जिससे कई मजदूर मारे गए और अनेकों घायल हुए। कुछ मजदूरों ने अपने मृत और घायल साथियों के खून से सने कपड़ों को डंडे से उठाकर लहराया और इंकलाबी नारे लगाते हुए आंदोलन जारी रखा। तभी से पूरे विश्व में श्रमिकों का झंडा लाल निर्धारित कर दिया गया। बाद में 1889 में, मार्क्सवादी अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी कांग्रेस ने एक महान अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के लिए एक प्रस्ताव अपनाया जिसमें उन्होंने मांग की कि श्रमिकों से दिन में 8 घंटे से अधिक काम नहीं कराया जाना चाहिए। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि एक मई को अवकाश घोषित किया जाएगा। हर वर्ष इस आयोजन से श्रमिकों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है। 

मौके पर सकील अहमद, महादेव, मुकेश लाल, राजेश पंडित, डी एस पाठक,आर के कुमार, तालीब,संजय कुमार, जीतेन्द्र,महेश, ईश्वर, डी के नायक, प्रणव किशोर, आर पी यादव, गजेंद्र, अशोक महतो, इकरार अहमद सहित कई रेलकर्मी उपस्थित रहे।

रामगढ़:गोला प्रखंड के संग्रामपुर गांव में कव्वाली का किया गया आयोजन।

रामगढ़ :- गोला प्रखंड के संग्रामपुर गांव में कव्वाली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक ममता देवी व पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किए साथ ही सम्बोधित करते हुए पुर्व विधायक ने कहा कि कव्वाली एक ऐसी कला है जो आपको इबादत और इज्ज़ (नम्रता) से एकरूप कर देती है। 

क़व्वाली यद्यपि फ़ारसी शेरों की पैदावार है मगर हिन्दी और हिन्दुस्तानी संगीत को भी उसने खूब अपनाया। हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया राग पूरवी के शौक़ीन थे और उनकी इच्छा के अनुसार कम-से-कम एक क़व्वाली उनकी खानक़ाह में इस राग में गाई जाती थी।

यूपी कानपुर से चलकर आए कवाल रीना प्रवीण व यूपी के ही कवाल इंतजार सबरी जी अपने कला के माध्यम से रात भर गजल सुनाए काफी ज्यादा ग्रामीण उत्साहित थे और झूमे कमेटी के तमाम पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे!

रामगढ़:वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार के निधन पर प्रेस क्लब रामगढ़ में शोक सभा का आयोजन किया गया

रामगढ़ :- वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार के निधन पर शनिवार को प्रेस क्लब रामगढ़ के प्रांगण में एक शोक सभा का आयोजन किया गया ।शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार के निधन पर शोक प्रकट किया गया ।उनके आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई ।2 मिनट का मौन रखा गया। 

प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि रामगढ़ के हर दिल अजीज भाई प्रदीप कुमार के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। इसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। 

इस शोक सभा में प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सचिव योगेंद्र कुमार सिन्हा सह सचिव दीपक प्रसाद कोषाध्यक्ष तरुण बागी कार्यकारिणी सदस्य दुर्वेज आलम मोहम्मद वली उल्लाह विनीत शर्मा दिनेश कुमार धनेश्वर प्रसाद अमित कुमार सिन्हा महावीर अग्रवाल ,हीरा सिंह,अनिल विश्वकर्मा बीरू कुमार कांग्रेस नेता मुकेश यादव जाकिर हुसैन प्रदीप राज बबलू संजय शुक्ला सतीश सिंह श्रीकांत महतो पवन कुमार सुनील कुमार राजीव सिंह आरिफ कुरैशी अंकित कुमार राकेश पांडे , अजय सिंह सुनील कुमार सतीश सिंह दिलीप सिंह वजाहत उल्लाह धीरु कुमार अमरजीत कुमार,सौरभ नारायण सिंह सहित जिले के पत्रकार मुख्य रूप से उपस्थित थे

रामगढ़:अवैध खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई

रामगढ़: - रामगढ़ जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधिक्षक रामगढ़ पीयूष पाण्डेय के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों/पुलिस बल की संयुक्त टीम गठित कर दिनांक 29.04.2023 को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औचक छापेमारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी अभियान के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 1080 CFT बालू, 8500 CFT स्टोन चिप्स, 11.800 टन कोयला जब्त की गई। साथ ही अवैध खनन में प्रयुक्त 1जेसीबी, 1हाईवा, 4 ट्रैक्टर, 7 मोटरसाइकिल एवं 13 साइकिल भी जब्त किए गए एवं 2 अवैध क्रशरों को ध्वस्त किया गया। 

वहीं अवैध खनन में संलिप्त 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ-साथ जिला परिवहन पदाधिकारी रामगढ़ के द्वारा मालवाहक वाहनों का भी अभियान चलाकर औचक जांच की गई। 

जांच के दौरान अवैध ढुलाई में संलिप्त दर्जनों वाहन मालिक/चालक पर सुसंगत धाराएँ प्रत्यारोपित करते हुए कुल 2,66,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

रामगढ़ कैंट के स्टेशन कमांडर, ने उपायुक्त से की औपचारिक मुलाकात


रामगढ़:स्टेशन कमांडर, रामगढ़ कैंट संजय कांडपाल ने उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा से उनके कार्यालय कक्ष में औपचारिक मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने उपायुक्त से डीवीसी रामगढ़ सब स्टेशन से मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (M.E.S) रामगढ़ कैंटोनमेंट तक 33 केवी सिंगल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन निर्माण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। 

उन्होंने उपायुक्त से मिले अपेक्षित सहयोग पर उपायुक्त का आभार जताया। वार्ता के दौरान उपायुक्त सुश्री मिश्रा और स्टेशन कमांडर, श्री कांडपाल ने विकास संबंधी अन्य विषयों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की।

सवैया गढ़ा स्थित हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया गया

नगर परिषद क्षेत्र के सवैया गढ़ा स्थित श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसके शुभ अवसर पर रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।

जिसके बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो,वार्ड पार्षद देवधारी महतो उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके बाद स्टेज पर स्थित देवी-देवताओं के तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर व चुनरी चढ़ा कर के रामगढ विधानसभा क्षेत्र के लिए अमन-चैन की कामना किये।

मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारे की भावना पनपती है। लोग आपसी वैमनस्यता को भूला कर धार्मिक अनुष्ठानों में लीन हो जाते हैं।

मौके पर राजेश महतो,राजेन्द्र महतो,कमिटी अध्यक्ष उमेश महतो,उपाध्यक्ष देव महतो,सचिव शंकर कुमार,शेखर महतो,सुखदेव,बिरसा महतो,सुरेश,पंचम,रंजीत,पिंटू,रमेश,निर्मल,नरेश आदी अन्य लोग उपस्थित थे।

रामगढ: नगर परिषद क्षेत्र से आजसू पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ता समाजिक न्याय मार्च में होंगे शामिल


 रामगढ़:- आजसू पार्टी नगर परिषद कमिटी की बैठक पटेल छात्रावास कांकेबार में रखी गयी।

जिसमे मुख्य रूप से नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो उपस्थित हुए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र से 07 सूत्री मांगों को लेकर रांची में होने वाले समाजिक न्याय मार्च में हज़ारों लोग शामिल होंगे।

मौके पर मनोज़ कुमार महतो ने बताया कि जातिगत जनगणना, पिछड़ों का आरक्षण और नगर निकाय की अवधि खत्म हो गई है। जनप्रतिनिधियों को एक्सटेंशन देने जैसे विषयों पर मार्च निकाला जाएगा। 

सरकार से हमारी मांग हैं कि वह वीसी आरक्षण और ट्रिपल टेस्ट करवा कर जल्द से नगर निकायों के चुनाव को संपन्न कराए।समय पर नगर निकाय का चुनाव नहीं होना सरकार की विफलता है।

मौके पर आजसू पार्टी जिला उपाध्यक्ष भुनेश्वर महतो,वार्ड पार्षद देवधारी महतो,रोशन कुमार,आजसू छात्र संघ के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार महतो ,आजसू पार्टी नप अध्यक्ष राजेश महतो,सचिव राजेन्द्र महतो,ललन सिंह,सुरेश महतो,नुनूलाल महतो,शीतल प्रसाद,आशा महतो,सीता देवी,लाजवंती देवी,महेंद्र चौधरी,अनिल पटेल,पवन कुमार आदि अन्य लोग उपस्थित थे।