राजद नेता ने ब्राह्मणों को बताया विदेशी, जदयू ने कड़ी आपत्ति जताते हुए माफी मांगने को कहा
डेस्क : सत्ता में वापसी के बाद से राजद नेताओं की तल्ख और बेतुकी बयानबाजी से प्रदेश की सियासत गरम है। सत्ताधारी जदयू की ओर से बार-बार सहयोगी राजद से यहा कहा जा रहा है उनके नेता बेतुकी और गलत बयानबाजी नहीं करें, लेकिन राजद नेता बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे। पहले राजद कोटे से शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर ने रामचरित मानस पर विवादित बयान देकर बवाल मचा दिया था। अब राजद के पूर्व विधायक ब्राह्मणों को बाहरी बता दिया है। आरजेडी नेता के विवादित बयान पर जेडीयू ने कड़ी आपत्ति जताई है और माफी मांगने को कह दिया है।
राजद के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने कहा है कि भारत के ब्राह्मण समाज के लोग भारतीय नहीं हैं, बल्कि रूस और अन्य देश के रहने वाले हैं और भारत में आकर बस गए हैं। उन्होंने यहां तक दावा किया है कि डीएनए जांच से इसका खुलासा हुआ है कि सभी रूस और दूसरे देशों से आए है। इनके आतंक के चलते वहां से इन्हें भगाया गया था। जिसके बाद ये सभी भारत आ गए। आरजेडी नेता के इस बयान पर जेडीयू ने कड़ी आपत्ति जताई है।
जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि ऐसे घटिया बयान देने वालों पर आरजेडी को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आरजेडी के नेता मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं। ऐसे नेता महागठबंधन की छवि को धूमिल कर रहे हैं, आरजेडी इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब राजद के किसी नेता के द्वारा ऐसा विवादित बयान दिया गया है और जदयू की ओर से आपत्ति जताई गई है। इससे पहले राजद विधायक व पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह द्वारा कई बार सीएम नीतीश कुमार और अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी की गई। वहीं शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर द्वारा रामचरित मानस पर और मंत्री सुरेन्द्र यादव द्वारा सेना के खिलाफ बयानबाजी की गई थी। जिसपर जदयू की ओर से आपत्ति जताई गई थी। लेकिन उनपर अबतक राजद की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
May 03 2023, 09:51