ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर नवविवाहिता की मौत
![]()
सरोजनीनगर /लखनऊ। मोटरसाइकिल से जा रहा है एक दम्पत्ति को तेज रफ्तार में जा रहा ट्रक टक्कर मार दी जिसके चलते पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार को बंथरा थाना क्षेत्र में सुबह सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति बाल-बाल बच गया। दंपति बाइक से थे और ओवरटेक के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। उन्नाव जिले के शुक्लागंज पोनी रोड गंगा घाट निवासी अनुराग शुक्ला 30 वर्ष मंगलवार की सुबह अपनी पत्नी सोनम 28 वर्ष को बाइक से लेकर बाराबंकी जा रहे थे।
इसी दौरान बंथरा थाना क्षेत्र के बनी मोहनलालगंज रोड स्थित नीवा गांव के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के दौरान उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अनुराग बाल-बाल बच गए जबकि उनकी पत्नी सोनम गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक का चालक थोड़ी दूर आगे जाने के बाद अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर वहां से भाग गया । हादसे के बाद सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
बताया गया कि सोनम की इसी साल 12 फरवरी को ही शादी हुई थी। जैसे इसकी सूचना ससुराल एवं मायके वालों को मिली दोनों तरफ मातम का माहौल छा गए। अभी लगभग शादी को ढाई महीने हुए हुए थे। इसी बीच इस तरीके की अनहोनी जैसी घटना घटित हो गई दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।


May 02 2023, 21:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k