बाइक सवारों से कार की हल्की टक्कर होने के बाद जमकर उपद्रव, साथियों को बुलाकर पथराव करते हुए कार में की तोड़फोड़
![]()
लखनऊ । बीकेटी में सीतापुर हाइवे किनारे बड़ी बाजार के पास अचानक उलटी दिशा से आए बाइक सवारों ने कार से हलकी टक्कर लग जाने के बाद जमकर उपद्रव किया। अपने साथियों को बुलाकर कार पर पथराव करते हुए तोड़फोड़ की और गहने से भरा बैग लूट कर भाग निकले। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
सीतापुर बिसवां के मेहंदीपुर एक शादी समारोह से लौट रहे थे कार सवार
डालीगंज बरौलिया निवासी शादाब के मुताबिक वह सोमवार को इनोवा कार से परिवार के लगभग सात लोगों को लेकर सीतापुर बिसवां के मेहंदीपुर एक शादी समारोह में जा रहे थे। बीकेटी के बड़ी बाजार के पास पहुंचे तो भीड़ की वजह से सामने से उलटी दिशा से एक टैम्पो और उसे ओवरटेक करता हुआ एक पल्सर बाइक सवार अचानक सामने आ गया।
एक टैम्पो में आए एक दर्जन से अधिक लोगों ने कार पर पथराव शुरू कर दिया
चालक अदनान ने पूरी कोशिश की, लेकिन बाइक और इनोवा में मामूली टक्कर हो गई। इसमें न तो किसी को चोट लगी न कोई वाहन क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन इसके बाद भी बाइक सवार युवक जबरन उलझ गए। इस दौरान अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। एक टैम्पो में आए एक दर्जन से अधिक लोगों ने कार पर पथराव शुरू कर दिया। इससे कार में बैठी महिलाओं व बच्चों में चीख पुकार मच गई।
गहनों से भरा बैग छीनकर भागे हमलावर
यह देख व्यापारियों ने हस्तक्षेप किया तो आरोपी भाग निकले। इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई और आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर पीड़ितों को थाने ले गई। वहां मुस्तरी निवासी डालीगंज ने लिखित तहरीर दी। इसमें बताया कि हमलावर युवक उनके हाथ से एक बैग छीन ले गए, जिसमें डेढ़ लाख रुपये का एक हार, झुमकी का सेट व 10 हजार रुपये कैश था। पुलिस के मुताबिक तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।





May 02 2023, 08:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.0k