राजधानी लखनऊ में रेकी कर बंद मकान से चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार
लखनऊ । थाना इन्दिरानगर व क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर नकबजन व अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस व ढाई लाख नकदी बरामद किया है। पूछताछ करने के बाद पता चला कि ये लोग पहले रेकी करते है फिर बंद मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है।
प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नकबजन का नाम शुभम कुमार बाल्मिकी पुत्र सुनील कुमार बाल्मिकी निवासी मायावती कालोनी तकरोही, उम्र लगभग 23 वर्ष, सोनू कश्यप उर्फ सुनील कश्यप उर्फ देवा कश्यप पुत्र राम शंकर कश्यप निवासी ग्रा० गंडारा थाना कैसरगंज जनपद बहराइच उम्र लगभग 27 वर्ष , संजय पाल पुत्र मुन्ना पाल निवासी श्यामनगर आलमबाग थाना मानक नगर, उम्र लगभग 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इसमें सोनू के खिलाफ लूट, चोरी के बारह मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। सोनू शटरिंग का काम करता है। इसी प्रकार से शुभम बाल्मीकि के खिलाफ विभिन्न थानो में करीब आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है।
इंदिरानगर थानाक्षेत्र का मामला,20 अप्रैल को परिजात अपार्टम मेंट में की थी चोरी
मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति जो शातिर किस्म के अपराधी हैं और बन्द घरों में चोरी करते हैं। यही लोग सेक्टर 10 पारिजात अपार्टमेंट में भी चोरी किये थे। ये लोग हरिदासी खेड़ा नहर मार्ग पकड़कर फतहापुरवा की ओर आने वाले हैं अगर जल्दी करें तो पकड़े जा सकते है। मुखबिर खास की सूचना पर हम पुलिस वाले एक दूसरे की जामा तलाशी ले देकर मुखबिर खास को साथ लेकर मैं उ0नि0 मय हमराह पुलिस फोर्स के मुखबिर खास के बताये स्थान फतहापुरवा नहर पुलिया के पास पहुंचकर हरदासी खेड़ा की ओर से आने वाले व्यक्तियों का इंतजार करने लगे तभी एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिन्हें देखकर मुखबिर खास ने इशारा किया कि यही वो व्यक्ति है यही लोग 20 अप्रैल की रात में पारिजात अपार्टमेंट में भी चोरी किये थे और मुखबिर चला गया।
पुलिस ने इनके पास से ढाई लाख रुपये व एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस किया बरामद
मोटर साइकिल सवार उक्त तीनों व्यक्तियों के हद में आने पर हम पुलिस वाले एक बारगी दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग कर उन्हें गाड़ी के साथ ही पकड़ लिये। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम व पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा तो तीनों ने एक स्वर मे बताया कि हम लोगों ने कुछ दिन पूर्व इन्दिरानगर क्षेत्र में स्थित पारिजात अपार्टमेन्ट से चोरी की थी और आज हम लोगंो के पास तमंचा भी है हम लोग पुलिस वालों को देखकर डर कर भागना चाह रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया। मौके पर मुझ उनि द्वारा गिरफ्तारी मेमो व फर्द गिरफ्तारी व बरामदगी तैयार करते हुये उन्हें जुर्म धारा से अवगत कराते हुये गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
May 02 2023, 08:26