/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz सीएम आवास के पास आत्मदाह करने वाले युवक की मौत lucknow
सीएम आवास के पास आत्मदाह करने वाले युवक की मौत


लखनऊ। राजधानी में मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह करने वाले युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। झुलसे युवक का सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा था। 26 अप्रैल को युवक ने आत्मदाह किया था। इसके तुरंत बाद पुलिस वालों ने कंबल डालकर आग को बुझा दिया था। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्नाव का रहने वाला था युवक

युवक का नाम आनंद मिश्र है। वह मूल रूप से उन्नाव के माकी थाना के रनागढ़ी चकलवंसी का रहने वाला था। उसने 21 अप्रैल को फेसबुक पर विधायक बंबा लाल दिवाकर को गोली मारने की धमकी दी थी। इसमें लिखा था, "मैं महाकाल बाबा की सौगंध खाता हूं, जुलाई में हमारी गोली का निशाना बीजेपी विधायक बंबा लाल बनेंगे। हमारे साथ इंसाफ हुआ तो सही है। अगर नहीं हुआ तो जुलाई में बंबा लाल विधायक पर शोक मनाना। यह महाकाल के भक्त की चेतावनी है।" इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। आनंद की तलाश की जा रही थी।

आनंद मिश्रा की मौत होना बेहद दुखद

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि भाजपा विधायक द्वारा उत्पीड़ित उन्नाव के आनंद मिश्रा के मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने के प्रयास के बाद उनकी मृत्यु होना दुखद है। श्रद्धांजलि! इस मामले में आत्महत्या के लिए जिसने भी मजबूर किया व जिन्होंने पीड़ित की सुनवाई नहीं की, उन सबके विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज हो।

प्रापर्टी डीलर के भूमि बेचने के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, दी धमकी

लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक युवक को भूमि बेचने के नाम पर एक प्रापर्टी डीलर ने धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हडप लिए है। वही अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीडित ने स्थानीय पुलिस से आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित 555ग / ए 43 न्यू सुभाष नगर में रहने वाले लाखन सिंह पुत्र अर्जुन सिंह ने बताया कि 13/5 सैनिक सोसाइटी थाना सरोजनी नगर निवासी अजय कुमार मिश्रा पुत्र राजेंद्र

नाथ मिश्रा ने पीडित से भूमि खसरा नंबर 974 मोहल्ला जाफर खेडा पैमायिशी 3062 वर्ग फुट के भूखंड के कागजात एव संपत्ति को निर्विवाद बता कर 46 लाख रुपये में बेचना तय किया था।

जिसके लिए पीडित ने आरोपी प्रापर्टी डीलर अजय कुमार मिश्रा को 7 लाख आरटीजीएस से व 19 लाख रुपये ड्राफ्ट के माध्यम से देने के साथ 20 लाख रुपये का बिना तारीख भरी हुई चेक बीते 5 अप्रैल 2021 को दिया था और आरोपी ने पीडित को उक्त भूमि का तीन माह में बैनामा कराने का 

आश्वाशन दिया था। 

आरोप है कि बीते 13 अप्रैल 2021 को आरोपी ने इकरारनामा पीडित के पक्ष में कर पैसा लेने के बाद बताया कि उक्त भूमि का न्यायालय में मुकदमा चल रहा है । जिसके निस्तारण के लिए पीडित से आरोपी ने 2 लाख रुपये और ले लिया। पीडित के मुताबिक उन्हें जानकारी हुई कि इस सम्पति का बिल्डर इकरारनामा किसी अन्य को पूर्व में किया है परन्तु अजय कुमार मिश्रा ने बिल्डर इकरारनामा अभी तक निरस्त नहीं कराया है और उक्त सम्पति का विवाद न्यायालय सिविल जज मलीहाबाद में जनपद लखनऊ आरोपी ने ही किया था।

आरोपी का निषेधाज्ञा प्रार्थना पत्र निरस्त हो चूका है। वही आरोपी प्रापर्टी डीलर अजय कुमार मिश्रा ने पीडित से उसके द्वारा दिए गए 20 लाख रुपये की चेक खोने की बात कह पुनः धन की मांग की जिस पर पीडित ने 1 लाख रुपये का बजरिये बैंक ड्राफ्ट

 पंजाब नेशनल बैंक बीते 4 फरवरी को एवं एक और चेक 10 लाख रुपये का बिना तारीख लिखे दे कुल 38 लाख रुपये आरोपी अजय कुमार मिश्रा को दिया है लेकिन आरोपी उक्त सम्पति को न्यायालय से निस्तारण करा कर पीडित को उक्त भूमि का बैनामा नहीं करने के साथ आरोपी ने प्रतिवादी पंकज से भी उक्त भूमि के नाम पर 30 लाख रुपये की चेक ले ली है और पीडित द्वारा दिए गए लाखों रुपये मांगने पर आरोपी ने पीडित संग गालीगलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दिया है ।

जिसके चलते पीडित ने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत करी है। पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर गालीगलौज, धमकी समेत समेत अमानत में ख्यानत की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

स्कूल प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

सरोजनीनगर‌/ लखनऊ । रविवार को बिजनौर थाना क्षेत्र के अशरफ नगर स्थित जय हिन्द पब्लिक स्कूल के तत्त्वाधान में यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्र छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक महेश कुमार सिंह ने सर्वाधिक अंक 89.6 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र हिमांशु पाल , प्रथम श्रेणी में 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर आने वाली छात्रा नूरुलनिशा एवं 86.6 अंक प्राप्त करने वाले छात्र अंश पांडेय को मेडल एवं माला पहना सम्मानित किया गया इस दौरान प्रथम श्रेणी में आने वाले अन्य मेघावी छात्र छात्राओं का भी माला व मैडल पहनाकर सम्मान किया गया | 

इस अवसर पर छात्र छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित रहे | इस दौरान स्कूल प्रबंधक ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की स्कूल के शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया |

सैनिक के घर हुई चोरी, बिजनौर पुलिस बोली चुनाव चल रहा है


सरोजनीनगर /लखनऊ। राजधानी सहित पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसे बहुत मामले देखने में आते हैं जहां पुलिस की लापरवाही से अपराधी ना केवल भागने में सफल हो जाते हैं बल्कि कार्यवाही ना होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है और अपराधों की बाढ़ आ जाती है।

खास तौर पर चुनाव के समय यदि कोई घटना घट जाती है तो पुलिस के पास सीधा बहाना व्यस्तता का होता है लेकिन इस बार लखनऊ पुलिस ने लापरवाही की ऐसी हद पार कर दी कि भारतीय सेना के सिपाही का परिवार दर बदर ठोकरें खा रहा है।राजधानी के बिजनौर थाना थानांतर्गत चंद्रावल की वन्दे भारत कॉलोनी में भारतीय सेना में हवलदार सत्यप्रकाश सिंह का मकान है जो इस समय असम में तैनात है। उनकी पत्नी ममता सिंह दो छोटे बच्चों के साथ यहां रहती है।

गत 28 अप्रैल को वह दोपहर में परिवार के साथ अयोध्या दर्शन करने गई थी और जब रात में लगभग दो बजे वापस लौटी तो पाया कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ था और घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था। अलमारियां खुली देखी तो पता चला कि घर से लगभग 4-5 लाख रुपए के कीमती गहने और मोबाइल फोन चोरी हो चुके थे।

ममता सिंह ने बताया कि उन्होंने तुरंत 112 नम्बर डायल किया, पुलिस आई और स्थानीय बिजनौर थाने को सूचना दी गई। अगले दिन 29 अप्रैल को कुछ भूतपूर्व सैनिकों के साथ ममता सिंह बिजनौर थाने सुबह 10 पहुंची और बहुत हीलाहवाली के बाद लगभग दो बजे एफआईआर दर्ज हो सकी, जबकि डेढ़ बजे तक उनका चोरी हुआ मोबाइल फोन ऑन था।

पीड़िता ममता सिंह बताती है कि उन्हें पास के निर्माणाधीन घरों में काम कर रहे कुछ मजदूरों पर शक है जो अक्सर पानी पीने के बहाने आते थे और उनका नाम भी उन्होंने रिपोर्ट में लिखवाया है, लेकिन बिजनौर पुलिस की लापरवाही से आज तक कोई पूछताछ, मोबाइल सर्विलांस, फिंगरप्रिंट या गिरफ्तारी नहीं की गई है। ममता सिंह ने कहा कि उनके पति देश की रक्षा कर रहे हैं कि भारत सुरक्षित रहें हैं, लेकिन उनके घर की हिफाजत लखनऊ पुलिस नहीं कर पा रही है। ममता सिंह ने बताया कि जब वह रिपोर्ट दर्ज करवाने गई तब बिजनौर पुलिस ने उनसे कहा कि नगर निकाय चुनाव चल रहा है और पुलिस केवल उनके चोर को पकड़ने के लिए ही खाली नहीं बैठी है।

दो दिन बीतने के बाद भी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया और हलका इंचार्ज विवेक कुमार शुक्ला मौका मुआयना करने तक नहीं आए हैं।पड़ोसी भूतपूर्व सैनिक दिनेश सिंह ने कहा कि यहां आबादी बहुत कम है जिसका फायदा यहां रहने वाले मजदूर उठा रहें हैं। पहले भी चोरियां हो चुकी है लेकिन बिजनौर पुलिस के हाथ खाली है।

प्रोफेसर आरबी सिंह को लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का अध्यक्ष चुना गया


लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव हो गए हैं। प्रोफेसर आरबी सिंह को लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का अध्यक्ष चुना गया है। आरबी सिंह को 194 वोट मिले हैं।

अध्यक्ष पद के लिए प्रो. दिनेश कुमार व प्रो. आरबी सिंह के साथ ही डॉ. मो. अहमद जिम्मेदार हैं। शनिवार को सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद मतगणना हुई जिसमें प्रो. आरबी सिंह को अध्यक्ष चुना गया।

पिता को खुदकुशी का मैसेज लिखने के बाद बेटे ने लगा ली फांसी


लखनऊ। गोमतीनगर के उजरियांव निवासी दिव्यांशु पाल (27) ने शनिवार को पिता को खुदकुशी का मैसेज भेज कर फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक, मृतक नवोदय विद्यालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात था। कमरे से सुसाइड नोट मिला है।

इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि जगतपाल निवासी गोविंदपुर कॉलोनी थाना सोरांव जनपद प्रयागराज ने डायल 112 पर सूचना दिया कि मेरा बेटा दिव्यांशु पाल शनिवार दोपहर 12:30 से फोन रिसीव नहीं कर रहा है । इसके बाद जगतपाल ने अपने रिश्तेदार श्रीपाल जो वृंदावन कॉलोनी पीजीआई लखनऊ में रहते हैं ,उनको फोन करके बेटे की हाल-चाल लेने के लिए बताया। जब वह उजरियांव किराए के मकान पर आए तो हाल का दरवाजा अंदर से बंद था । दरवाजा की कुंडी तोड़कर अंदर आए तो देखा कि दिव्यांशु छत में लगे लोहे के जाल से गले में रस्सी का फंदा लगाकर लटक रहा है इसी दौरान डायल 112 की गाड़ी आ गई।

सुसाइड नोट में लिखा मैं अापकी उम्मीद पर खरा नहीं उतरा, इसलिए खत्म कर रहा हूं जीवन

इंस्पेक्टर के मुताबिक, अवसाद के चलते फांसी लगाए जाने की बात सामने आ रही है। दिव्यांशु ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं आपकी उम्मीद पर खरा नहीं उतरा, कोई काम अच्छे से नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए अपना जीवन खत्म कर रहा हूं। हो सके तो मुझे माफ कर दीजिएगा।

जेईई मेन के सेकेंड सत्र के परिणाम में लखनऊ का दबदबा रहा


लखनऊ । एनएटी यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन के सेकेंड सत्र के परिणाम में लखनऊ का दबदबा रहा। अप्रैल सत्र में हुए इन एग्जाम में राजधानी के टॉपर लड़के रहे पर लड़कियों ने भी बेहतरीन परफॉर्म करके सभी का दिल जीत लिया।

99.954 परसेंटाइल स्कोर के साथ जसकरन सिंह लखनऊ शहर में टॉपर रहे। वही प्रज्जवल यादव 99.94 स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रहे। वही लड़कियों में 99.916 परसेंटाइल हासिल कर आर्यशी त्रिपाठी टॉप पर रही उसके बाद 99.73 स्कोर के साथ प्रियंका अरोरा का नंबर रहा।

इसके अलावा विनायक त्रिपाठी ने 99.69, ईशान कुमार ने 99.880, विदेह झा ने 99.846, वैभव ने 99.697,अमेय दीक्षित ने 99.51, अमेय विक्रम सिंह ने 99.50, अभिनन्दन चन्द्रा ने 99.46, सहस संघल ने 99.25, रूद्राक्ष शुक्ला ने 99.23. कुशाग्र श्रीवास्तव ने 99.23, आयुष्मान यादव ने 99.21, मयंक मिश्रा ने 99.02 और अभय कुमार श्रीवास्तव ने 99.02 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया हैं।

डा. रेनू श्रीवास्तव वर्मा बनी डीजी मेडिकल हेल्थ


लखनऊ । यूपी को नया डीजी मेडिकल हेल्थ मिला हैं। डा. रेनू श्रीवास्तव वर्मा अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की नई महानिदेशक होंगी। वे डा. लिली सिंह का स्थान लेगी, जो आज को रिटायर हो रही हैं।

डा. रेनू श्रीवास्तव अभी महानिदेशक परिवार कल्याण के पद पर तैनात हैं। फिलहाल यह पदभार भी उनके पास बना रहेगा। वे इस साल 31 जुलाई तक इस पद पर रहेंगी। डा. रेनू रविवार को दोपहर बाद अपने नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करेंगी। उनकी नियुक्ति संबंधी आदेश शनिवार को शासन के संयुक्त सचिव अजीज अहमद ने जारी कर दिया।

लखनऊ में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर नया आदेश जारी, जानिए क्या है


लखनऊ । यूपी में बदलते मौसम से गर्मी का असर दिखने लगा है। लखनऊ में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर नया आदेश जारी किया गया है। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने यूपी बोर्ड के कक्षा एक से कक्षा 12 के सभी स्कूलों को दोपहर 12:30 बजे तक ही खोलने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही सीबीएसई, आईसीएसई समेत अन्य बोर्ड के स्कूलों की टाइमिंग को लेकर भी जिलाधिकारी ने आदेश दिया है। डीएम सूर्यपाल का यह आदेश 1 मई से 6 मई तक प्रभावी होगा।

दस घंटे हाईवे पर लगा रहा जाम, लोग हुए परेशान

सरोजनीनगर/ लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में लखनऊ कानपुर हाईवे पर चल रहे कार्य को लेकर जाम की समस्या राहगीरों के लिए परेशानी बन गई है , जिसके चलते आये दिन जाम लगना आम बात हो गई है।

शनिवार की रात लगभग दो बजे से लगा हाईवे पर जाम दोपहर करीब 12 बजे समाप्त हो पाया। जाम को छुड़ाने के लिए बंथरा थाने की पुलिस के भी पसीने छूट गए , लेकिन फिर भी लगभग 10 घंटे से अधिक का समय पुलिस को जाम छुड़ाने में लग गया।

लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क पर कटी बगिया चौराहे से लेकर उन्नाव जनपद के थाना सोहरामऊ कस्बा के आगे तक वाहनों की कतार लग गई , जिसकी वजह से पूरी सड़क बंद रही , वाहन रेंगते हुए निकल रहे थे।

कटी बगिया चौराहे पर बनी मोहान मार्ग से निकलने वाले वाहन और बनी मोहनलालगंज की सड़क से आने वाले वाहन बनी मोहान मार्ग पर मुड़ने के लिए कटी बगिया चौराहे पर वाहन तीन तरफ से आ जाते हैं , जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

लगभग दो बजे रात से लगा हाईव पर जाम बनी मोहान मार्ग रामगढ़ी बेंती गांव तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इसी तरीके से बनी मोहनलालगंज मार्ग पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

लगभग 10 घंटे से अधिक चले जाम के कारण यात्री बुरी तरीके से परेशान हो गए। हाईवे सड़क पर बन रहे एलिवेटेड सड़क के ढाले जा रहे पीलरों को लेकर आधी से अधिक सड़क को बंद करके कार्य किया जा रहा है , जिसके चलते वाहनों के आने-जाने में दिक्कतें होती हैं , वही‌ कुछ बड़े बड़े वाहन जगह कम होने के बावजूद रात्रि के समय इसी सड़क के किनारे वाहनों को खड़े कर देते हैं जिसके चलते जाम की समस्या बन जाती है।