विपक्षी दलों की पटना में हो सकती है बैठक, सीएम नीतीश कुमार ने दिए संकेत
डेस्क : केन्द्र की बीजेपी सरकार को अगले चुनाव में सत्ता से बेदखल करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जान से जुटे हुए है। इसके लिए वे सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुटे होने का आह्वान कर रहे है। साथ विपक्षी एकता को लेकर सीएम नीतीश कुमार तीन दफे दिल्ली का दौरा कर चुके हैं।
हाल ही में उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली जाकर कांग्रेस नेताओं से मीटिंग की थी। कांग्रेस के साथ मीटिंग के बाद नीतीश कुमार काफी आशान्वित हैं। दिल्ली से वापस लौटने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर कोलकाता जाकर ममला बनर्जी से भी मिल चुके हैं। इसके अलावे लखनऊ जाकर अखिलेश यादव के साथ भी मीटिंग की है।
इसी बीच उन्होंने एक बड़ा संकेत दिए है। पटना में मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ दलों का प्रस्ताव आया है कि बिहार में ही विपक्षी दलों की मीटिंग हो।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम पहले ही बता दिए हैं। हम लोग कोशिश कर रहे हैं, बातचीत हुई है ।अभी और कुछ लोगों से बातचीत होनी है। इसके बाद तय हो जाएगा ।बहुत लोगों की राय है कि पटना में मीटिंग होनी चाहिए ।सब लोगों की राय से तय होगा ।लेकिन अभी कुछ जगह पर और बात होनी है। सब लोगों की राय होगी तो मीटिंग हो जाएगी। अभी उधर चुनाव है। इसलिए अलग-अलग पार्टी के लोग उसमें लगे हुए हैं ।उसके बाद ही मीटिंग होगी।
वहीं जब सीएम नीतीश से पूछा गया कि क्या बिहार से शंखनाद होगा? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में सब पार्टी के लोगों को बैठाकर ठीक करने में क्या हर्ज है? लेकिन अभी फाइनल नहीं है,कुछ लोगों से और बात करनी है।
May 01 2023, 09:24