/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz बेगूसराय: “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनने जुटे भाजपाई, सुने मोदी के विचार Begusarai
बेगूसराय: “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनने जुटे भाजपाई, सुने मोदी के विचार

बेगूसराय: “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को माननीय केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी तेघड़ा विधानसभा के बूथ संख्या 90, अम्बा में सुना।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र अमर, जिला महामंत्री कुंदन भारती, जिला उपाध्यक्ष मिर्तुंजय वीरेश, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित सन्नी, तेघड़ा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश गुड्डू एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में विकास की बात, प्रेरणादायक कहानियों की सौगात, के स्मरण के साथ बरौनी 2 पंचायत में कार्यकर्ताओं के साथ सुना।

 2014 से ही आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी का इस कार्यक्रम के माध्यम से सीधे जनता से रूबरू होने का एक सफल प्रयास है।

  

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बाबा साहेब की जयन्ती पखवाड़े पर आयोजित अम्बेडकर परिचर्चा में उमड़ी भारी भीड़

बेगूसराय : जिले के मंझौल अनुमंडल अंतर्गत चेरिया बरियारपुर प्रखंड के श्रीपुर पंचायत के दुर्गा स्थान के प्रांगण में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर साहब के 133वीं जयन्ती पखवाड़े पर राजद के द्वारा अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने किया और मंच का संचालन राजद के वरिष्ठ नेता बृजनंदन यादव किये। परिचर्चा के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री अशोक सिंह , राजद पूर्व संसद अनिल सहनी ने बाबा साहब के विचारो पर विस्तार से प्रकाश डाले।  

वही विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक रामवृक्ष सदा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा राजनीतिक प्रतिस्पर्धा और धार्मिक कट्टरता के कारण देश मे सर्वत्र हालात विस्फोटक बन गये है देश का विशाल आकार और साम्प्रदायिक हिंसा के आग में झोंकने के लिए तूल देने का प्रयास संविधान विरोधी के द्वारा जारी है बहुजनों को अपने मानसम्मान के लिए लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए आगे आना होगा। 

वहीं नव मनोनीत प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती उर्मिला ठाकुर जी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ने कही आज देश का संविधान खतरे में है जिसका जीता जागता उदाहरण है गांव गांव जाकर भारतीय जनता पार्टी के एजेंटों के द्वारा मनु स्मृति का पाठ पढ़ाया जा रहा है  

स्थानीय विधायक माननीय राजवंशी महतो ने कहा देशप्रदेश आज घोर संकट के दौर से गुजर रहा है। भारती संविधान को समाप्त करके मनुस्मृति को भारतीय संविधान घोषित करने की साजिश हो रही हैं शिक्षा और इतिहास का भगवाकरण किया जा रहा है संविधान से समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता हटाने की मुहिम जारी है। इस परिस्थिति में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का विचार बहुत ही प्रासंगिक हैं इसे जन जन तक पहुंचने की जरूरत है, साहेबपुर कमाल विधानसभा के माननीय विधायक सतानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव जी भी उपस्थित थे| 

जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा डॉ आंबेडकर साहब एक राष्ट्रीय नेता महान सामाजिक न्याय के योद्दा थे उनको सिर्फ दलित नेता कहना ,उनकी विद्वत्ता ,जन आंदोलन ,सरकार में उनकी भूमिका के साथ अन्याय होगा।युगों पुरानी जाति आधारित अन्यायपूर्ण और भेदभाव कारी समाज में सामाजिक समानता और सांस्कृतिक एकता के जरिए लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने का उनका व्यापक दृष्टिकोण जगजाहिर है। मानवाधिकारो के राष्ट्रवादी और साहसी नेता के रूप में उनके विचार में आधुनिक भारत की सामाजिक चेतना को जगाने के लिए उनके जीवन पर्यंत समर्पण की झलक मिलती है। 

प्रखर मानवतावादी डॉ आंबेडकर के विचारों को हर घर पहुचाये ताके समाज और देश से पाखंडवाद और अंधविश्वास खत्म हो और मानववादी समाज स्थापित हो। 

मौके पर बेगूसराय राजा जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो जी , संजय सुमन मुखिया जी , धर्मेंद्र कुशवाहा जी, चेरिया बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र राम , खोदाबंदपुर प्रखंड अध्यक्ष मो. जियाउर रहमान , छौराही प्रखंड अध्यक्ष श्री मनोज यादव , पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महासचिव साहेब पासवान विधायक प्रतिनिधि चेरिया बरियारपुर राम लखन यादव मुखिया जी , विधायक प्रतिनिधि खोदावंदपुर विजय सिंह कुशवाहा जी , पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ब्रह्मदेव प्रसाद यादव , छौराही प्रखंड प्रमुख सतीश कुशवाहा जी , महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जिला पार्षद छौराही श्रीमती प्रेमलता जी , अनिल पासवान जी, त्रिवेणी महतो जी , सच्चिदानंद ठाकुर जी , श्रीमती सावित्री जी , संतोष पासवान जी , अनुमंडल के सभी पंचायत अध्यक्ष एवं सैकड़ों कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*पुलिस एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात 22 वर्षीय बटोहिया कैसे बना 50 हजार का इनामी, जानिए पूरा डिटेल*

बेगूसराय : जिले के अकाशपुर में बीते गुरुवार को एसटीएफ ने विवेक कुमार‎ उर्फ बटोहिया‎ (24) को एनकाउंटर में मार गिराया था। बटोहिया‎ पर 50 हजार रुपए का इनाम भी था। महज 17 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में उसने कदम रखा था। बटोहिया‎ ने 9वीं तक की पढ़ाई की थी और स्कूल से ही वह कुख्यात बनना चाहता था। उसकी चार बहनें हैं और वो चौथे नंबर पर घर का इकलौता चिराग था। वो घटना से महज 3 दिन पहले ही गांव आया था।

बटोहिया ने 4 साल पूर्व मंझौल की लड़की के साथ लव‎ मैरिज किया था। उसका 4 माह का बेटा है। पिता रामप्रकाश सिंह चाहते थे कि बटोहिया पढ़ लिखकर अच्छा आदमी बने। इसके लिए उसका दाखिला शहर के एक नामचीन प्राइवेट स्कूल में कराया। पर बटोहिया ने यहां 9वीं कक्षा तक की पढ़ाई की।

बटोहिया को जानने वाले लोगों का कहना है कि पढ़ाई के दौरान ही उसकी दोस्ती रामदीरी गांव के कुख्यात बदमाश गुलशन कुमार से हुई। गुलशन कुमार ने साल 2017 में रामदीरी गांव के‎ बाहुबली और लोकप्रिय मुखिया मुन्ना सिंह की हत्या कर जिले में सनसनी फैला‎ दी। मुन्ना सिंह की हत्या के बाद रामदीरी गांव में एक किसान की हत्या हुई।‎ मटिहानी पुलिस ने उक्त हत्याकांड में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए बटोहिया‎ को जेल भेज दिया।

बटोहिया, गुलशन कुमार के साथ मिल कर 24 सितम्बर‎ को कोर्ट परिसर में मुन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह की हत्या करने पहुंचा।‎ जहां पुलिस ने बटोहिया को उसके 3 साथी को हथियार के साथ दबोचा।‎ जेल से कुछ माह के अंदर ही उसे जमानत मिल गई।‎ इसके बाद छह साल के समय अंतराल में एक के बाद करीब एक दर्जन आपराधिक वारदात को अंजाम दिया। इसमें कई सुपारी किलिंग और अन्य आपराधिक घटनाएं शामिल हैं।

व्हाइट और ब्लैक कलर था फेवरेट

नाम ना छापने की शर्त पर बटोहिया को जानने वाले एक युवक ने बताया कि उसे व्हाइट और ब्लैक कलर से काफी लगाव था। बटोहिया सफेद और काला कपड़ा ज्यादा पहनता था। बटोही का नाम 2022 में नया गांव थाना क्षेत्र के सोनापुर में भाजपा नेता सह रिटायर आर्मी जवान विजय सिंह की हत्या में आया था। वह अपने बेटे कुणाल मर्डर केस में गवाही देने वाले थे। कुणाल के मर्डर में भी बटोही का नाम शामिल था।

बटोहिया के चचेरे चाचा सुरेश सिंह ने बताया कि बटोहिया का नानीगांव सोनापुर है। वो अपराध की दुनिया में अपने मामा की वजह से आया। उसके मामा सोनापुर निवासी रंजीत कुमार एक मर्डर केस के आरोप में जेल में बंद है। भाजपा नेता विजय सिंह और उसके मामा रंजीत कुमार में पुरानी अदावत थी। इसी बीच विजय सिंह की हत्या हो गई और उस केस में बटोहिया का भी नाम सामने आया। इसके बाद वह लगातार पुलिस की नजरों से फरार चल रहा था।

कैसे हुआ एनकाउंटर

27 अप्रैल को पैर में गोली लगने के बाद भी‎‎ बटोहिया ने भागने‎ ‎ की आखिरी‎ ‎कोशिश की। इसके‎ ‎लिए उसने‎ ‎एसटीएफ जवानों‎ ‎ पर कार्बाइन से‎‎ बर्स्ट फायर किया। कार्बाइन‎‎ से फायर होते‎ देख कर एसटीएफ के जवान पास‎ के ही दीवार की ओट में छिप गए।‎ इसके बाद बटोहिया‎ सीढ़ियों से उतर कर भागने लगा।‎ लेकिन सीढ़ियों से उतरने के दौरान‎ ही उसने देखा कि दीवार के पास ही‎ जवान छिपे हैं। तब पास‎ ही चंद कदम पर स्थित बाथरूम में‎ खुद को बंद कर सुरक्षित करने का‎ प्रयास किया। दौड़ कर वह बाथरूम‎ तक पहुंच गया और दरवाजा बंद‎ करने का प्रयास कर रहा था। तभी‎ एसटीएफ के जवानों ने उस पर एके‎ 47 और पिस्टल से फायर कर‎ दिया।

बटोहिया‎ को पकड़ने के लिए 3 दिन से‎ एसटीएफ की टीम गांव में डेरा डाले हुई‎ थी। ग्रामीणों ने बताया कि हाफ पैट‎ पहने और किसान की वेश-भूषा में‎ 6-7 जवान गांव में घुम रहे थे। वहीं,‎ दो दर्जन से अधिक जवान बटोही‎ के घर से दूर चारों ओर फैले हुए‎ थे। अधिकृत जवान सादे लिबास में‎ थे। जब एसटीएफ के जवान बटोही‎ के घर पर पहुंची तो बटोही की‎ नजर एसटीएफ के जवान पर पड़ी।‎ वह भांप गया गया कि पुलिस उसे‎ पकड़ने पहुंची है। इसके बाद वो भागने लगा और एनकाउंटर में मारा गया।‎

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*सब्जी की खेती को कम खर्च में अधिक मुनाफे वाला बनाने को लेकर सेमिनार का हुआ आयोजन, किसानों को दी गई कई अहम जानकारी*

बेगूसराय : सब्जी की खेती को कम खर्च में अधिक मुनाफे वाला बनाने को लेकर शहर के एक निजी होटल के सभागार में एक सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें एस सौ से ज्यादा प्रगतिशील किसान एवं बीज व्यवसायी शामिल हुए। 

सेमिनार में कीटनाशक के उपयोग, सिचाई के विभिन्न माध्यम, पोषक तत्व, पशु आहार सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। सेमिनार को संबोधित करते हुए आरबीएम आनंद पाठक ने कहा कि खेती अब घाटे का व्यवसाय नहीं रहा है।

इसमें भी सब्जी की खेती यदि थोड़ी सी धैर्य के साथ आधुनिक तकनीक के साथ किया जाए तो काफी लाभप्रद है। इसके लिए मिट्टी की जांच, उन्नत बीच का इस्तेमाल एवं अन्य वैज्ञानिक विधि का अपनाया जाए तो अच्छी पैदावार लिया जा सकता है। मौके पर जोनल मैनेजर राकेश कुमार ने कहा कि भिंडी एक ऐसी सब्जी है, जिसकी मांग बाजार में काफी रहता है। ऐसे में खेती को लेकर हो रहे नित नए प्रयोग से किसानों को अवगत कराने के लिए ऐसे सेमिनार की आज के दौर में काफी अहमियत है। 

उन्होंने कहा कि अब तो फसल की बीमा भी होती है। इससे खेती में अब पूंजी के डूबने का डर समाप्त हो गया है। खेती के विभिन्न आयामों पर ऋण एवं सब्सिडी की भी सुविधा सरकार की ओर से उपलब्ध है। इतना ही नहीं अब तो बड़ी-बड़ी कंपनी आपके खेत पर आकर फसल खरीद रहे हैं, जिससे बाजार की कमी भी दूर हो गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बीएड के छात्रों के लिए जरूरी खबर : 23 मई से शुरू होगा एग्जाम, एसके महिला कॉलेज में बनाया गया है सेंटर*


बेगूसराय : जिले के बीएड कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा बीएड के दोनों साल के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा इसका विस्तृत शिड्यूल और प्रोग्राम जारी किया गया है।

 

अगले महीने में 23 मई से बीएड पार्ट 1 और पार्ट 2 के थ्योरी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के द्वारा कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बेगूसराय में एसके महिला कॉलेज में जिले के चारों बीएड कॉलेज के छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 23 मई से शुरू होकर 30 मई तक दोनों पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।

बीएड परीक्षा के आयोजन के लिए एसके महिला कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां पहली पाली में पार्ट 1 की परीक्षा साढ़े 9 से साढ़े 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। पार्ट 2 की परीक्षा का आयोजन 2 बजे से पांच बजे तक किया जाएगा।

जिले के एमएम रहमानी कॉलेज, श्याम स्कूल ऑफ एजुकेशन, मेघराज मेमोरियल बीएड कॉलेज, तारा कालेज ऑफ एजुकेशन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से बीएड की सम्बद्धता पाई है। इन सभी कॉलेजों का एसके महिला कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बताया जा रहा कि एस के महिला परीक्षा केंद्र पर कॉलेज प्रशासन द्वारा बीएड परीक्षा के आयोजन को लेकर मई में शुरू होने के बाद तैयारियां शुरू की जाएंगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयन्ती पखवाड़े पर आयोजित अम्बेडकर परिचर्चा में उमड़ी भीड़

    साहेबपुरकमाल प्रखण्ड भुजंगी उषा इंटर कॉलेज साहेबपुरकमाल के प्रांगण में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर साहब के 133वीं जयन्ती पखवाड़े पर राजद के द्वारा अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया इस आयोजन का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने किया और मंच का संचालन प्रखण्ड अध्यक्ष शिव संकर चंद्रवंशी ने किये। परिचर्चा के मुख्य अतिथि पूर्व राजद संसद अनिल सहनी ने बाबा साहब के विचारो पर विस्तार से प्रकाश डाले 

वही विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय विधायक रामवृक्ष सदा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा राजनीतिक प्रतिस्पर्धा और धार्मिक कट्टरता के कारण देश मे सर्वत्र हालात विस्फोटक बन गये है देश का विशाल आकार और साम्प्रदायिक हिंसा के आग में झोंकने के लिए तूल देने का प्रयास संविधान विरोधी के द्वारा जारी है बहुजनों को अपने मानसम्मान के लिए लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए आगे आना होगा। 

स्थानीय विधायक माननीय सतानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने कहा देशप्रदेश आज घोर संकट के दौर से गुजर रहा है, भारती संविधान को समाप्त करके मनुस्मृति  को भारतीय संविधान घोषित करने की साजिश हो रही हैं शिक्षा और इतिहास का भगवाकरण किया जा रहा है संविधान से समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता हटाने की मुहिम जारी है। इस परिस्थिति में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का विचार बहुत ही प्रासंगिक हैं इसे जन जन तक पहुंचने की जरूरत है,जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा डॉ आंबेडकर साहब एक राष्ट्रीय नेता महान सामाजिक न्याय के योद्दा थे उनको सिर्फ दलित नेता कहना ,उनकी विद्वत्ता ,जन आंदोलन ,सरकार में उनकी भूमिका के साथ अन्याय होगा।युगों पुरानी जाति आधारित अन्यायपूर्ण और भेदभाव कारी समाज में सामाजिक समानता और सांस्कृतिक एकता के जरिए लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने का उनका व्यापक दृष्टिकोण जगजाहिर है। 

मानवाधिकारो के राष्ट्रवादी और साहसी नेता के रूप में उनके विचार में आधुनिक भारत की सामाजिक चेतना को जगाने के लिए उनके जीवन पर्यंत समर्पण की झलक मिलती है। प्रखर मानवतावादी डॉ आंबेडकर के विचारों को हर घर पहुचाये ताके समाज और देश से पाखंडवाद और अंधविश्वास खत्म हो और मानववादी समाज स्थापित हो, मौके पर प्रखण्ड किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष पंचायतीराज मधुसूदन राय, नन्द कुमार यादव,युवा प्रखण्ड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, जिला सचिव अनिरुद्ध सहनी, अर्जक विचारक डॉ राम उदय शर्मा, कमल किशोर यादव, मो जमाल उद्दीन,लक्ष्मी नारायण दास, सीता राम सहनी, राजेन्द्र यादव,आदि मौजूद थे

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अपराधी बटोही मारा गया, 2 पुलिसकर्मी भी घायल

सिंघौल ओपी थाना क्षेत्र के आकाश पुर गांव निवासी 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी राम प्रकाश सिंह का पुत्र विवेक कुमार उर्फ बटोही पुलिस मुठभेड़ में आज दोपहर में मारा गया। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक टाउन थाना, मटिहानी , सिधौल ओपी रतनपुर ओपी के अलावे एसटीएफ के पुलिस ने बटोही के आकाश पुर गांव में हथियार के साथ छुपे होने की सूचना मिली थी।

 एसटीएफ और बेगूसराय की पुलिस ने संयुक्त रूप से पकड़ने की कोशिश की। लेकिन कुख्यात अपराधी बटोही और उसके गुर्गों ने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ गोलीबारी करना शुरू कर दिया। पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी बटोही मौके पर मारा गया।

पुलिस ने कुख्यात अपराधी बटोही के पास से एक लोडेड कार्रवाईन और एक लोडेड पिस्टल को बरामद किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस के 2 जवान भी जख्मी हुए हैं। जिनका इलाज सदर हॉस्पिटल में चल रहा है।

पुलिस मृतक कुख्यात अपराधी बटोही के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए लाया।

कुख्यात अपराधी बटोही पर भाजपा नेता सह आर्मी के पूर्व जवान विजय सिंह और उसके पुत्र की हत्या समेत दर्जनों कांड के नामजद अभियुक्त था।

पुलिस के अनुसार जिले के सिंघौल ओ०पी० अन्तर्गत अकाशपुर गाँव में 50 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी विवेक कुमार उर्फ बटोही की गिरफ्तारी हेतु मटिहानी थाना एवं S.T.F बिहार की टीम के द्वारा छापेमारी की गई।

छापेमारी के क्रम में अपराधी विवेक कुमार उर्फ बटोही के द्वारा पुलिस टीम एवं S.T.F की टीम पर हथियारों से फायरिंग की जाने लगी। पुलिस टीम एवं S. T.F की टीम द्वारा बहादुरी के साथ जबाबी कार्रवाई में कुख्यात अपराधकर्मी विवेक कुमार उर्फ बटोही गोली लगने के कारण जख्मी हो गया, जिसे ईलाज हेतु सदर अस्पातल बेगूसराय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपराधकर्मी विवेक कुमार उर्फ बटोही के पास से 01 लोडेड कार्बाइन गन एवं 01 लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है। आपको बता दें कि इस मुठभेड़ में 02 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जिनका इलाज करवाया जा रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम भगवती ग्रेन मिल तेघड़ा के प्रांगण मे जिला अध्यक्ष श्री मोहित यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई।

आज राष्ट्रीय जनता दल तेघड़ा अनुमंडल का अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम भगवती ग्रेन मिल तेघड़ा के प्रांगण मे जिला अध्यक्ष श्री मोहित यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन जिला सचिव कामदेव यादव ने किया 

इस परिचर्चा के मुख्य अतिथि श्री अनिल सहनी पूर्व सांसद , विशिष्ट अतिथि श्री राम बृक्ष सदा थे एवं अतिथि के रूप में माननीय विधायक सचेतक सत्ता रूढ़ दल श्री राजवंशी महंतों थे सभा को संबोधित करते हुए श्री सदा ने कहा कि आज भीम परिचर्चा इसलिए जरूरी है कि संविधान और बाबा द्वारा दिए गए अधिकार ख़तरे में है।एक गुजराती गांधी को प्रणाम और दो गुजराती मोदी शाह के नीति को तमाम करना चाहता हूं। ये हमारे जमात का विरोधी है। बाबा के सिद्धांत के विरोधी है।बाबा के सिद्धान्त को लालू बाबू ने मुसहरी में जाकर बच्चों का बाल कटवाया, नहलाया ,पढ़ाया और लड़ने को प्रेरित किया है कहते हैं विद्यालय के घंटी को सुनकर दौड़ोगे तो शिक्षा की प्राप्ति होगी और मंदिर की घंटी को सुनकर दौरोगे तो दक्षिणा देना पड़ेगा।आप कमाओ और चंदा दो, वो आपको जग कराकर अपना धंधा करेगा। चुनना आपको है। 

आप आरजेडी से जुड़े और संविधान को मजबूत करें।

श्री अनिल सहनी जी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे बिहार में परिचर्चा युग परिवर्तन के लिए हो रही है। हम लालूजी, जगदा बाबू, तेजस्वी जी के संदेश को इस परिचर्चा में बोलेंगे। दलितों शोषितों पीड़ितों के कल्याण कर्ता बाबा साहेब किस प्रकार विपरीत परिस्थिति में पढ़े लिखे वह मनुवादी व्यवस्था थी। बड़ोदरा स्टेट ने बाबा की पढ़ाया लिखाया। मनुस्मृति के धारा - 270,271,272 में कहा गया कि यदि कोई शूद्र ब्रह्मण को कटु बोले तो जीभ काट लो। शूद्र के कान में गरम तेल डाल दो। सूद शूद्रों से अधिक लो, शूद्रों से बेटी लो, बेटी दो मत। शूद्र को शिक्षा से वंचित करो। जब संविधान लिखने का अवसर मिला तो इन सभी को बराबरी का अधिकार बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने दिया।सभा को संबोधित करते हुए श्री राजवंशी महंतों ने कहा कि देश को बचाना है तो संविधान को बचाना होगा। 

इस कार्यक्रम में पार्टी के पुराने साथी सुरेश केडिया जी नेअपने घर वापसी करते हुए पूरे सभा में पार्टी का सदस्यता ग्रहण किए सभा को संबोधित पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष जनार्दन यादव, जिला पार्षद दिनेश चौरसिया,

 जिला महासचिव मकबूल आलम प्रखंड अध्यक्ष तेघड़ा सिकंदर अली प्रखंड अध्यक्ष बछवारा सुनील यादव प्रखंड अध्यक्ष भगवानपुर रणधीर वर्मा प्रखंड अध्यक्ष मंसूरचक धर्मेंद्र रजक वसी अहमद धर्मेंद्र राय प्रशांत कुमार दीपक उपेंद्र यादव बलराम निषाद अर्जुन यादव अरुण यादव नसीम अख्तर सरस्वतीचंद्र ठाकुर दशरथ राम रणधीर पासवान प्रभु यादव मोहम्मद साजिद सोनू कुमार गुप्ता प्रभु राम मोहम्मद कलाम मोती मिश्रा सुरेंद्र यादव विकास यादव मोहम्मद सलाउद्दीन कुसो यादव अरमान कुरेशी शिव कुमार यादव जनार्दन पोद्दार विश्वनाथ प्रसाद सिंह मुकेश मेहता सुरेश चौधरी आनंद कुमार योगेश्वर शर्मा भोला दास नरेश सिंह मोहम्मद जकी मंसूरी सियाराम रजक मोहम्मद शकील मोहम्मद

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

आज बेगूसराय आएंगे गिरिराज सिंह:अधिकारियों संग करेंगे बैठक, संगठन के कार्यक्रम में लेंगे भाग

बेगूसराय : केन्द्रीय मंत्री सह BJP के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह आज सात दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचेंगे। वह 7 दिन (27 अप्रैल से 3 मई तक) बेगूसराय में रहेंगे। बेगूसराय में जिला भाजपा की नई टीम बनने के बाद वह पहली बार आ रहे हैं। उनका यह दौरा संगठन की राजनीति के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा। इस दौरे में प्रशासनिक एवं अधिकारियों के साथ बैठक के अतिरिक्त भाजपा के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

इस दौरान वह कृषि वैज्ञानिकों के साथ सेमिनार, जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन की बैठक "दिशा" ऋण प्रदान करने वाले बैंकों के अधिकारियों के साथ सम्मेलन सहित अन्य स्थानीय एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

इसकी जानकारी देते हुए भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह 27 अप्रैल से 3 मई तक बेगूसराय के दौरे पर रहेंगे। 27, 28 को कृषि एवं पशुधन वैज्ञानिकों के साथ परिचर्चा - जमीनी परिणाम, 29 अप्रैल को जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन (दिशा) की बैठक 30 अप्रैल, 1 मई को स्थानीय कार्यक्रम 2 मई को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के कार्यक्रम के पश्चात 3 मई को पटना पश्चात दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

दरअसल, अगले साल लोकसभा चुनाव है इस कारण पार्टी आला कमान के द्वारा ग्राउंड जीरो तक एक्टिविटी तेज कर दिया गया है। गिरिराज सिंह का यह दौरा एक सप्ताह का होगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*साइकिल में साड़ी का पल्लू फंसने से शिक्षिका का ब्रेन डेड, कास्ट सेंसस कार्य के लिए बाइक से जा रही थी*


बेगूसराय : जिले में बाइक सवार शिक्षिका की साड़ी का पल्लू साइकिल में फंसने से भयानक हादसा हुआ था। पति के साथ बाइक पर कास्ट सेंसस के कार्य के लिए जा रहीं थी। शिक्षिका का ब्रेन डेड हो चुका है। 25 अप्रैल को हुई दुर्घटना के बाद उनको पटना रेफर किया गया था। वहां से बुधवार की शाम वापस परिजनों ने बेगूसराय में एडमिट कराया है।

वह अभी सदर अस्पताल बेगूसराय में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं। 25 अप्रैल की सुबह शहर के बाघा आरओबी के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हुई थी। दुर्घटना के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से पटना रेफर कर दिया गया। वहां से इलाज के दौरान ब्रेन डेड होने के बाद अस्पताल से रिलीज कर दिया गया। बुधवार की शाम परिजनों ने उसे बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

ड्यूटी पर जा रहीं थी

घटना उस वक्त घटी जब वह अपने पति के साथ अख्तियारपुर सरकारी स्कूल ड्यूटी और जातीय गणना के कार्य से जा रही थी। शिक्षिका की पहचान मुफसिल थाना क्षेत्र के खम्हार निवासी संजय सिंह की पत्नी संगीता कुमारी ( 42 ) के रूप में हुई है। फिलहाल वह शहर के मीरगंज में रहती थी। जहां से रोज स्कूल ड्यूटी करने जाती आती थी।

छात्रा की साइकिल में पल्लू फंसकर हुआ एक्सीडेंट

घायल शिक्षिका के पति ने बताया कि वह 25 अप्रैल की सुबह में लगभग 6:30 बजे मीरगंज से अख्तियारपुर बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रही थी। बाघा ओवरब्रिज के पास एक छात्रा की साइकिल में शिक्षिका का पल्लू फंस गया था। इसके बाद वह बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और दुर्घटना का शिकार हो गई। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया।

पटना में भी स्थिति चिंताजनक देखकर डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। इधर, सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर पर चिकित्सक महिला शिक्षिका को भी रखा है। डॉक्टरों का कहना है कि इनका ब्रेन डेड हो चुका है। फिलहाल इलाज किया जा रहा है।

शिक्षक संघ ने 50 लाख मुआवजे की मांग की

टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य संयोजक राजू सिंह और जिला अध्यक्ष मिलन कुमार मिश्रा ने कहा कि इस दुखद घटना के घटित होने से शिक्षक समाज काफी मर्माहत है। शिक्षिका संगीता कुमारी के परिजनों के साथ संघ की संवेदना है। जातीय जनगणना और विद्यालय करने की बाध्यता को लेकर शिक्षक भागदौड़ के वजह से काफी परेशान रहते हैं। यह अन्याय पूर्ण है।

अगर सरकार जल्द ही इस नियम में बदलाव नहीं करती है तो और भी शिक्षकों के दुर्घटनाग्रस्त होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।संघ सरकार से तत्काल 50 लाख रुपया मुआवजा के रूप में उनके परिजनों को देने की मांग करती है। विद्यालय या जाति जनगणना में से एक काम ही करने का नियम विभाग को देना चाहिए। अगर जल्द ही विभाग आदेश नहीं करेगा तो संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट