मुजफ्फरपुर पहुंचे लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान, जनसभा को संबोधित करते हुए कही यह बात
मुजफ्फरपुर : आज मुज़फ़्फ़रपुर के महेश प्रसाद सिंह कॉलेज में लोजपा (रामविलास गुट) के सुप्रीमो चिराग पासवान पहुंचे। जहाँ उन्होंने एक जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि "आज हमारे देश में आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है लेकिन बिहार में किस बात का अमृत महोत्सव मनाए , बेरोजगारी का अमृत महोत्सव मनाया या चिकित्सा सुविधा के घोर अभाव का अमृत महोत्सव मनाए , 33 वर्षो से कभी अगड़ा पिछड़ा दलित महादलित को खंड खंड करके बाटने का काम किया।
सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार हमे तोड़ने की कोशिश की लेकिन सारे सडयंत्र उनके फेल हो गए हमारे परिवार को तोड़ने का काम किया लेकिन चिराग पासवान टूटा नही।
रोजगार मुद्दे पर भी जोरदार हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने कभी यहाँ के भौगोलिक स्थिति को बताते हुए कहा था कि रोजगार नही उपलब्ध हो सकती है। बिहार को जातियों में बांट कर उन्होंने बर्बाद कर दिया। ये सारे सवाल आप लोग नीतीश कुमार से पूछिये। लीची को लेकर भी नीतीश कुमार से पूछिये की क्यो नही इसका व्यवस्था किया। इन सारे सवालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डरते है बिहार फस्ट बिहारी फस्ट के नारों को लेकर आपके सामने आया हूँ यह चुनावी साल है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 29 2023, 16:51