28 अप्रैल को होने वाले बीपीएससी (पीटा) परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी, जानिए
मुजफ्फरपुर : बिहार लोक सेवा आयोग के अन्तर्गत सहायक (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 28.04.2023 (शुक्रवार) को मुजफ्फरपुर जिले के 29 परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में (12ः00 बजे मध्याह्न से 02ः05 बजे अपराह्न तक) आयोजन किया जाना है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन/कैल्कुलेटर/ब्लूटूथ/वाई-फाई गैजेट/इलेक्ट्राॅनिक पेन/पेजर/कलाई घडी (सामान्य/ैsmart) इत्यादि जैसी इलेक्ट्राॅनिक सामग्री तथा वाईटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा प्रारम्भ होने के 1 घंटा पहले यथा 11ः00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा, तथा परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायगी। परीक्षार्थियों को ई एडमिट कार्ड, फोटो आई.डी.कार्ड, नीला/काला बाॅल पेन एवं फोटो के अतिरिक्त कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना वर्जित है। कदाचार करते हुए पाये जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जायेगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जायेगा।
परीक्षा के अवसर पर विशेष एवं अवांछनीय परिस्थिति से निपटने हेतु दिनांक 28.04.2023 को प्रातः 08ः30 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष पी.आई.आर. में कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या - 0621-2212377 एवं 2216275 है। 29 परीक्षा केन्द्रों पर 40 स्टैटिक-सह-प्रेक्षक दंडाधिकारी, 13 जोनल दंडाधिकारी एवं 04 सुपर जोनल प्रतिनियुक्त किये गये है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 26 2023, 20:34