बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी, जिले की टॉप 10 सूची में हाईस्कूल की तान्या शाक्य और इंटर के प्रखर सिंह रहे अब्बल
फर्रुखाबाद । माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के हाई स्कूल की परीक्षा में जिले की टॉप टेन सूची में तान्या शाक्य और इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में प्रखर सिंह ने जिले का नाम रोशन किया है । मंगलवार को सुबह से ही कैफै सेंटरों पर परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्र-छात्राओं की खासी भीड़ रही ।
छात्र छात्राओं ने परीक्षा परिणाम कैफे सेंटर पर देखने के बाद बड़े ही जोश में आकर कहा कि अब तो हम आईएएस डॉक्टर और पीसीएस अधिकारी बनने की हमारी लोगों की इच्छा है । उन्होंने कहा इसी तरह बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता रहा तो मंजिल आसान हो सकती है ।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को कॉलेज में बुलाकर उनका मुंह मीठा कराया। जिले की टॉप टेन सिटी में सूची में तान्या शाक्य 96, अभय शाक्य 96, शिवांश अवस्थी 95.83 विनय कटियार 95.83 आकाश पाल 95 67, उत्कर्ष 95 17, महक कौशल 95, सूर्यांश सक्सेना 94 67 जूली 94, रिया राजपूत 94, अश्विनी कुमार शर्मा 93 50,प्रिया 93 50,पल्लवी 93 50,ऋतिक गंगवार 93 33,आदित्य सिंह 9317 छात्र छात्राएं टॉप टेन सूची में अब्बल आए हैं l
इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में प्रखर सिंह 95.80,ललित कुमार 95 60 अनुष्का सक्सेना 95 20,आदित्य रतन शाक्य 95, अलनिया फातिमा 95, पूर्णिमा सिंह 9460 रश्मि पाल 94, शिवराम 94 20, नाबिलजवी सिद्दीकी 94 20,यीशु राजपूत 94,अनुष्का चौहान 94, सिद्धांत अग्निहोत्री 93 60, आकृति गंगवार 94 60,सुब्रत राठौर 93 40आदि छात्र छात्राओ ने जिले का नाम रोशन किया है ।
कालेज प्राधानाचार्य ने मिठाई खिलाकर किया उत्साहवर्धन
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहगढ़ की हाई स्कूल की टॉप 10 सूची में आयुष कुमार सिंह, श्रुति श्रीवास्तव, अनिकेत कुमार, भूपेंद्र सिंह, वंशिका, साक्षी शाक्य, प्रिंस प्रताप सिंह, आयुषी, राज्यवर्धन, रितिका मिश्रा और दीक्षा ने सर्वाधिक अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है । इसी तरह इंटरमीडिएट के हिमांशु, रिचा, मनीषी, अंजली मिश्रा, अंकुर राजपूत, तृप्ति कटिहार, अर्चना,अनुष्का पाल, अनुज यादव और प्रांशु प्रथम रहे हैं ।
कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर से शिक्षा ग्रहण करने के बाद जो छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए जा रहे हैं उन सभी को आशीर्वाद दिया।
Apr 28 2023, 23:15