डीजीपी आर.एस भट्टी पहुंचे मुजफ्फरपुर, आज अधिकारियों के साथ करेंगे अपराध की समीक्षा
मुजफ्फरपुर : डीजीपी आर एस भट्टी बीते गुरुवार रात 10:30 बजे मुजफ्फरपुर सर्किट हाउस पहुंचे। जहां एसएसपी राकेश कुमार व अन्य पुलिस अधिकारियों ने डीजीपी का स्वागत किया।
वही डीजीपी आज सुबह सबसे पहले गनीपुर स्थित एफएसएल पहुंचेंगे जहां अपराधिक कांडों में एफएसएल के सहयोग का हाल देखेंगे। गन्निपुर एफ एस एल में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों के नमूने पेंडिंग है। पुलिस बगैर एफएसएल जांच के दर्जनों कांडों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसके अलावा शराब की जांच भी काफी धीमी है हत्याकांड में जप्त बेसरा की जांच भी लंबित है।
इसकी समीक्षा करने के बाद वे आईजी कार्यालय पहुंचेंगे। पहले रेंज के सभी पुलिस कप्तान के सांप बैठक होगी। डीजीपी ने 4 माह पहले सभी पुलिस कप्तानों को 28 बिंदुओं पर कार्रवाई का निर्देश दिया था। उस पर कितना काम हुआ इसकी समीक्षा करेंगे। साथ ही लूट डकैती हत्या रंगदारी दुष्कर्म आदि वृहद अपराध के मामले में भी की गई कार्रवाई की समीक्षा करेंगे।
वहीं एसएसपी और एसपी के साथ बैठक के बाद रेंज के सभी डीएसपी के साथ डीजीपी बैठक करेंगे। इसमें इंस्पेक्टर और थाना स्तर पर कार्रवाई की रिपोर्ट लेंगे आईजी कार्यालय में बैठक समाप्त होने के बाद डीजीपी पुलिस लाइन जाएंगे जहां रेंज के 300 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस सभा करेंगे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 28 2023, 15:54