झोला छाप डॉक्टर ने महिला की निकाली बच्चादानी, परिजनों ने किया जमकर हुआ हंगामा
मुजफ्फरपुर : जिले में झोला छाप डॉक्टर का करतूत थमने का नाम नहीं ले रहा है। किडनी कांड,पेशाब नली काटने के अब यूटरस निकाले जाने का मामला सामने आया है। परिजनो के हंगामे के बाद पीएचसी प्रभारी ने कारवाई का आदेश दिया है।
मामला मुसहरी इलाके का है। जहां पर एक महिला का अब बच्चेदानी निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि मुसहरी इलाके के द्वारिका नगर स्थित अरविंद कुमार के मकान में चल रहे नर्सिंग होम में एक जलालपुर की फातिमा का पेशाब की थैली में गड़बड़ी था जिसे दिखाने गई थी। इस दौरान में झोलाछाप डॉक्टर गलत इलाज कर महिला का यूटरस निकाल दिया।
यह बात तब सामने आई और कल 25 अप्रैल को वहां अचानक महिला को असहनीय पीड़ा हुई और जाँच कराने गयी तो पता चला कि यूटरस नही है जिसके बाद परिवार वालो में हड़कंप मच गया।
महिला अपने परिजनों के साथ में भी मुसहरी पीएचसी पहुँची और इसकी शिकायत पीएचसी प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार से की और पीड़ित परिवार ने बताया कि उक्त निजी नर्सिंग होम में जाने के बाद परिवार वालो को डांट फटकार भगा दिया गया,जब उसके परिजनों ने हंगामा शुरु किया तो सभी नर्सिंग होम बन्द कर भाग निकले है।
पूरे मामले ने एक बार फिर बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के स्वास्थ्य विभाग के ही अधिकारियों की नींद उड़ा दी है एक के बाद एक जिले में घटनाओं का दौड़ थमने का नाम नही ले रही है। वह भी निजी नर्सिंग होम और झोलाझाप डॉक्टरों के कारण।
आपको ये बताते चले कि बीते साल के अंत में जिला के सकरा प्रखंड में हुई एक किडनी निकलने से लेकर पेशाब की नली की कटने तक के मामले में और अब तक महज कोरम पूरा किया गया है किसी प्रकार की कोई ठोस कदम प्रशासन की ओर से नही उठाया गया है।
वही पर इस पूरे मामले पर मुसहरी पीएचसी प्रभारी कमलेश शर्मा ने कहा कि राधिका सेवा सदन के बारे में शिकायत मिली है और जांच किया गया है,जहां कोई नहीं मिला है और अब लेकिन कुछ सर्जिकल समान की जप्त कर लिया गया है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 28 2023, 10:03