/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png
रांची के लालपुर इलाके में बाइक सबार अपराधी ने की युवक से 6 लाख की लूट
रांची: रांची लालपुर में अपराधियों ने डिस्टलरी पुल कोकर के समीप छह लाख लूटी। लालपुर थाना क्षेत्र के डिस्टलरी पुल के पास गुरुवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने एक बिल्डर के स्टाफ रंजीत से छह लाख रुपये लूट कर फरार हो गये।
बिल्डर का बरियातू में फ्लैट है. एक महिला फ्लैट रजिस्ट्री के लिए 6 लाख का चेक दिया था. बिल्डर का स्टाफ रंजीत लालपुर स्थित आईसीआईसीआई बैंक से चेक को कैश कराने गया था। दोपहर में बैंक से पैसा लेकर लौट रहा था कि इसी क्रम में अपराधियों ने लालपुर डिस्टलरी पुल के पास मारपीट कर उससे पैसा लूट लिया।
सूचना मिलने पर लालपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है। वही अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो मिले झारखंड के मुख्यमंत्री से
रांची: राज्यसभा सांसद-सह-जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश अध्यक्ष झारखंड खीरू महतो ने आज राँची में मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन से मिले।
आज झारखंड मंत्रालय में इस मुलाकात को तो मुख्यमंत्री से उनकी शिष्टाचार भेंट कही जाती है लेकिन सियासी गलियारी में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।आगामी 2024 को लेकर बीजेपी के विरुद्ध विपक्ष को एक जूट करने की मुहिम चल रही है। इसी प्रयास में जदयू सुप्रीमो नीतीश जी भी दौरा कर हर राज्य के विपक्षी नेताओंसे मिल रहे हैं इसे भी इसी कड़ी में जोर कर देखा जा रहा है।
इस मौके पर जदयू प्रदेश महासचिव झारखंड श्रवण कुमार एवं प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार उपस्थित थे।
ब्रेकिंग/ पंकज मिश्रा से जुड़े अवैध खनन मामले में हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा,लोकल थाना में दर्ज कराए प्राथमिकी
रांची: अवैध खनन मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में पंकज मिश्रा समेत अन्य के खिलाफ दाखिल पीआईएल पर सुनवाई हुई.
प्रार्थी को हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि वह दस्तावेज के साथ अपना फर्द बयान लोकल थाना में दर्ज कराएं. यदि थाना प्रभारी को आरोप गंभीर प्रतीत होता है, तो वह हाईकोर्ट का आदेश जारी होने के 7 दिन के अंदर एफआईआर दर्ज करें.
चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई.
रांची: राज्य में शराब बिक्री नीति तय करने के लिए झारखंड कैबिनेट की आज होगी बैठक
रांची: राज्य में शराब नीति तय करने के लिए आज 27 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक शाम चार बजे से होगी. इसमें एक मई से राज्य में शराब कैसे बिकेगी, इस पर चर्चा होगी और कुछ फैसला होने की संभावना है.
वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य में शराब बेचने के लिए चयनित प्लेसमेंट एजेंसी की कार्य अवधि 30 अप्रैल को समाप्त हो जायेगी. नयी एजेंसी को एक मई से शराब बेचनी है. झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) ने उत्पाद विभाग को शराब बेचने को लेकर वर्तमान स्थिति और एक मई से कैसे शराब बेची जाये इस संबंध में जानकारी दी है.
एक मई से वर्तमान एजेंसी को शराब बेचने की जिम्मेदारी दी जा सकती है कि नहीं इस पर अंतिम निर्णय सरकार को लेना है. हालांकि जेएसबीसीएल द्वारा वर्तमान में खुदरा शराब बेचनेवाली एजेंसियों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप शराब नहीं बेचने, उनकी बैंक गारंटी जब्त होने की जानकारी भी विभाग को दी गयी है.
अब ऐसे में एक मई से राज्य में शराब कैसे बिकेगी इस पर गुरुवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में विचार किया जा सकता है. कैबिनेट में चार प्रतिशत डीए बढ़ाने, कई विभागों की नियुक्ति नियमावली में संशोधन और छह सड़क परियोजनाओं का भी प्रस्ताव आ सकता है.
ब्रेकिंग रांची: राज्य में लंबित केस और उसके अनुसंधान की स्टेटस के लिए आज डीजीपी करेंगे समीक्षा बैठक
रांची. पूरे राज्य में अनुसंधान के लिए लंबित पड़े केस की समीक्षा आज डीजीपी करेंगे. समीक्षा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये होगी़ इसमें सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और रेंज डीआइजी शामिल होंगे़
समीक्षा के दौरान कौन सा मामला किस वजह से लंबित है, कितने मामले में अभियोजन स्वीकृति, गिरफ्तारी, अनुसंधान या दूसरे वजह से लंबित है, इसकी समीक्षा की जायेगी़.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब पुलिस अधीक्षक को तीन साल और चार पुराने लंबित केस का अनुसंधान पूरा करने का टास्क दिया गया है. डीजीपी की समीक्षा के बाद मई में मुख्य सचिव के स्तर से भी लंबित केस के अनुसंधान की समीक्षा की जायेगी.
राँची: डीटीओ सभी वाहन विक्रेताओं की 29 अप्रैल को बुलाई बैठक
रांची. डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने शनिवार को रांची के सभी वाहन विक्रेताओं की बैठक बुलायी है.
बैठक समाहरणालय भवन ब्लॉक-ए, कमरा नंबर-सात में अपराहन तीन बजे होगी. बैठक में कार्यों के दौरान किन बातों की परेशानी आ रही है, इस पर चर्चा होगी. ट्रेड सर्टिफिकेट के नियमों का सख्ती से पालन करने को भी कहा जायेगा.
साथ ही वाहन रजिस्ट्रेशन के कागजात समय पर डीटीओ कार्यालय में पहुंचे, इस पर निर्देश दिया जायेगा.
ब्रेकिंग/ तेजस्वनी कर्मचारी संघ की बैठक आज हरमू पटेल भवन में
रांची. झारखंड राज्य तेजस्वनी कर्मचारी संघ की बैठक आज 27 अप्रैल को हरमू पटेल भवन में होगी. बैठक में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह भी मौजूद रहेंगे.
इसमें तेजस्वनी कर्मियों के सेवा अवधि विस्तार व अन्य मुद्दे पर बात होगी.
ब्रेकिंग: पलामू के हरिहरगंज में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या,क्षेत्र में सनसनी,पुलिस कर रही तहकीकात
पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के एकौनी गांव के एक 50 वर्षीय व्यक्ति जिसका नाम रामस्वरूप यादव बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी है.
इस घटना की सूचना आज सुबह मिली ,सूचना मिलते हीं मौके पर घटनास्थल पर पथरा पुलिस पहुंच गयी है और मामले की छानबीन कर रही है.
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी है.हत्या का क्या कारण हो सकता है इस पर कई कयास लगासए जा रहें है. पुलिस पूरी मामले को गंभीरता से लिया है और छानबीन शुरू कर दी है.
Apr 27 2023, 20:32