पूर्वी सिंहभूम में कोरोना विस्फोट ,कस्तूरबा विद्यालय में जांच के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्यां हुई 103,स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
पूर्वी सिंहभूम: कोरोना के बढ़ते मामले के बीच आम लोगों की लापरवाही और राज्य के सरकारी तंत्र की उदासीनता में अगर सुधार नही होती है तो राज्य को करोना के लहर से कोई नही बचा सकता है.जिसका सबसे ताज़ा उदाहरण है पूर्वी सिंहभूम के तीन कस्तूरबा विद्यालयों में हुई कोरोना विस्फोट.
बुधबार को जिले के 3 कस्तूरबा विधालयों में जांच के बाद 89 छात्राओं समेत कोरोना के 103 पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें चाकुलिया 31, सुंदरनगर 55 और घाटशिला की 3 छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
जिला में बुधवार को भी तीन कस्तूरबा विद्यालयों से 89 छात्राओं समेत कोरोना के 103 पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें चाकुलिया 31, सुंदरनगर 55 और घाटशिला की 3 छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे पूर्व सोमवार को चाकुलिया स्थित कस्तूरबा विद्यालय में 46 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली थीं. मंगलवार तक 9 कस्तूरबा विद्यालयों से कोरोना पॉजटिव छात्राओं की संख्या 148 पहुंच गई थी.जबकि अन्य पॉजिटिव मरीज गालुडीह, टेल्को व छोटा गोविंदपुर के निवासी हैं.
स्वास्थ्य विभाग की जांच भी मंथर गति से चल रही है . पटमदा, बहरागोड़ा व धालभूगढ़ की कस्तूरबा विद्यालय में 406 छात्राओं की रैपिड जांच हुई लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई. इससे स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली क्योंकि दो दिन से लगातार कस्तूरबा विद्यालयों से छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जांच का दायरा मंगलवार से बढ़ा है. इधर, सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. असद ने बताया कि सुंदरनगर की 55 पॉजिटिव छात्राओं में 40 छात्राएं मंगलवार की जांच में ही संक्रमित मिली थी, जिसका रिपोर्ट अभी अपडेट हुआ है. उन्होंने बताया नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं अन्य आवासीय विद्यालय में भी रैपिड जांच अभियान चलाया गया लेकिन कहीं से संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई.
वहीं, मंगलवार को पोटका, डुमरिया सुंदरनगर की कस्तूरबा विद्यालय से भी चाकुलिया, सुंदरनगर और घाटशिला की तरह छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिल चुकी है.
उपायुक्त के आदेश पर सतर्कता कस्तूरबा विद्यालयों में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग व सर्विलांस टीम सतर्कता बरत रहा है. छात्राओं के सर्दी-खांसी व बुखार से पीड़ित होने की सूचना शिक्षा विभाग से आई. इससे सोमवार से उपायुक्त विजया जाधव की आदेश पर सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी एवं सर्विलांस टीम के डॉ. असद लगातार कस्तूरबा विद्यालयों में शिविर लगाकर छात्राएं, शिक्षिकाओं के साथ अन्य श्रेणी के कर्मचारियों की जांच करा रहे हैं.
Apr 27 2023, 20:08