मगहर से वर्तमान चेयरमैन संगीता वर्मा को बीजेपी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया
दिलीप उपाध्याय
संतकबीरनगर/खलीलाबाद ।
नगर पालिका अध्यक्ष की दौड़ में लगातार दो बार चेयरमैन रहे श्याम सुंदर वर्मा, और मगहर से वर्तमान चेयरमैन संगीता वर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है।
छात्र राजनीति में महारत हासिल कर छात्रों के लिए अनवरत संघर्ष करते हुए एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद में महामंत्री पद पर पहली जीत हासिल किया था। अपने मृदुल स्वभाव और अच्छे व्यवहार के रूप में उभरते हुए छात्र नेता के प्रति जब भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा करते हुए विगत चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया तो जनता ने उन्हें जीत हासिल कराते हुए अपने सराखों पर बैठा लिया।
हालांकि विजई होने पर कई तरह के प्रश्न भी उठाए गए , निकटतम प्रतिद्वंदी जगत जयसवाल द्वारा रिकाउंटिंग भी कराई गई किंतु सभी के हाथ निराशा लगी, श्याम सुंदर वर्मा पुनः जीत हासिल कर सभी के गिले-शिकवे को भूलते हुए सभी के दुख - सुख में शरीक होकर विकास के कार्यों को करते हुए संघर्ष भरा कार्यकाल पूरा किया। जनता में भी इस तरह की चर्चा होती रही कि फिर से श्याम सुंदर वर्मा को चेयरमैन बनने का मौका मिलना चाहिए।
जिससे शेष बचे विकास कार्यों को पूरा करा सकें नया प्रत्याशी समझने में 5 साल बिता देगा जनता के मूड को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बिना कोई रिस्क लिए श्याम सुंदर वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है
सदर विधायक अंकुर तिवारी, प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी व अन्य भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ में बाबा तामेश्वर नाथ व माता समय जी का दर्शन करने के उपरांत आज भारी दल बल के साथ श्याम सुंदर वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया और सभी बड़ों का आशीर्वाद लेते हुए अपने पक्ष में वोट देने की अपील किया ।
सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने टिकट के सभी दावेदारो से कहा कि सभी गिले शिकवे भुला कर पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ता पदाधिकारी शीर्ष नेतृत्व के फैसले का सम्मान करते हुए खलीलाबाद से घोषित उम्मीदवार श्याम सुंदर वर्मा, मगहर से घोषित उम्मीदवार संगीता वर्मा को भारी मतों से चुनाव जिताने के लिए तन मन से लग जाए ।
Apr 24 2023, 20:10