कर्नलगंज चौराहे पर होर्डिंग लगाकर किया जा रहा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, प्रशासन मौन
कर्नलगंज गोंडा। नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के चेयरमैन पद प्रत्याशी की तरफ से खुलेआम चौराहे पर होर्डिंग लगाकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन किया जा रहा है। फिर भी प्रशासन मौन है।
चुनाव आचार संहिता लगते ही जिलानिर्वाचन अधिकारी डॉ. उज्वल कुमार ने जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया था। जिस पर तत्काल चौक चौराहे सहित अन्य स्थानो पर लगे राजनीतिक होर्डिंग, बैनर व पोस्टर आदि हटवाया गया था। लगातार इसकी मानिटरिंग भी की जा रही है।
फिर भी कर्नलगंज बस स्टॉप चौराहे पर नगर पालिका परिषद कर्नलगंज की एक चेयरमैन पद प्रत्याशी द्वारा खुलेआम होर्डिंग लगाकर ईद उल फ़ित्र की मुबारकबाद देते हुये चुनाव चिन्ह जीप के साथ आशीर्वाद एवं दुआओं का तलबगार लिखकर चुनाव का प्रचार किया जा रहा है। जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन है।
उपजिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी हीरालाल से जब पूँछा गया तो उन्होंने बताया कि बस स्टॉप चौराहे पर होर्डिंग, बैनर/पोस्टर लगाने की अनुमति नही दी गई है। फिर भी पता करवा रहा हूँ।
यहां यह भी बताते चलें कि अभी एक सप्ताह पूर्व नगर के मोहम्मद कलीम के खिलाफ लेखपाल ने मुकदमा इसलिए लिखवा दिया था कि दो चुनाव पूर्व का एक स्टिकर उसके घर की दीवाल पर चिपका हुआ मिल गया था, रिपोर्ट लिखते ही पुलिस ने भी आनन फानन में उसे गिरफ्तार कर लिया ।
लेकिन आज जब एक प्रत्याशी के परिवार द्वारा 10 फिट की होर्डिंग बस स्टॉप चौराहे पर लगाकर खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तब किसी को नहीं दिखा, न प्रशासन को न लेखपाल को और न ही चौराहे पर चौबीस घंटे ड्यूटी करने वाली पुलिस को ही दिखाई पड़ा।
Apr 23 2023, 23:02