/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz पुलिस ने जमीन कारोबारी की हत्या की साजिश को किया नाकाम, जेल में बंद कंगारू ने रची थी साजिश Begusarai
पुलिस ने जमीन कारोबारी की हत्या की साजिश को किया नाकाम, जेल में बंद कंगारू ने रची थी साजिश

बेगूसराय : जेल में बंद कुख्यात मो. महबूब उर्फ कंगारू ने अपने गुर्गे से एक जमीन के कारोबारी की हत्या की साजिश को विफल कर दिया।

लोहियानगर पुलिस ने गुप्त सुचना पर पनहांस चौक के पास से मो. राजा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मो. राजा फुलवड़िया थाना के बरौनी वार्ड-2 का निवासी है।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि जेल में उसकी दोस्ती कंगारू से हुई थी। कुछ दिन पहले जब कंगारू पेशी के लिए कोर्ट आया। तब उसकी मुलाकात कंगारू से हुई।

कंगारू ने उसे कहा कि एक जमीन के कारोबारी की तुमको हत्या करनी है। बदले में 3 लाख रुपए तुमको मिलेगा। इस मुलाकात के दो दिन बाद राजा कुमार कोर्ट गया। जहां पेशी पर उसकी अपने भाई मो. सद्दाम से भेंट हुई।

सद्दाम ने राजा से कहा कि कंगारू का काम कर दो। इसके बाद तुमको इससे बड़ा काम मिलेगा। तब राजा जमीन कारोबारी की हत्या के लिए तैयार हो गया। कंगारू ने राजा से कहा कि नागदह वार्ड-19 निवासी चंदन महतो से मिल लेना। वह तुमको जमीन कारोबारी का फोटो और हथियार देगा।

राजा ने पुलिस को बताया कि जमीनी कारोबारी रोज शाम को सात बजे खाना खाने के लिए पनहांस चौक पर आता है। यह सुचना कंगारू ने उसे दी थी। इसलिए वह जमीनी कारोबारी को देखने के लिए पनहांस चौक पहुंचा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया।

गिरफ्तार राजा की सूचना पर पुलिस ने चंदन के घर मे छापेमारी की। जहां से पुलिस को चंदन तो नहीं मिला लेकिन उसके घर से एक देशी कट्टा, एक गोली और एक खोखा मिल गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

48 मस्जिदों समेत ईदगाह में की जाएगी नमाज अदा, मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती, शांति समिति की बैठक दी गई जानकारी

बेगूसराय : बलिया थाना परिसर में ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने की। बैठक में एसडीओ रोहित कुमार, डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र, बीडीओ सुधीर कुमार भी मौजूद थे। 

बैठक में आगामी ईद के दिन का नमाज बलिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत लखमिनियां नई ईदगाह, बैदा बाग एवं लखमिनियां पुरानी ईदगाह, मसूर चक में पढी़ जाने की बात बताई गई। 

इसके अलावे नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी बलिया, प्रखंड क्षेत्र के सालेहचक, बडी़ बलिया उत्तरी के हुसैनी चक, कस्वा, फतेहपुर, पोखड़िया सहित नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र के 48 मस्जिदों एवं ईदगाहों में ईद की नमाज समय पर अदा की जाएगी। 

इस दौरान सभी जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती करने की बात एसडीओ ने कहा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन का बछवाड़ा‎ में होगा ठहराव, मुंगेर प्रमण्डल या‎ भागलपुर जाने में लोगों को होगी‎ सहूलियत, लोगों में खुशी की लहर*

बेगूसराय : बछवाड़ा‎ सोनपुर मंडल के बछवाड़ा जंक्शन‎ रेलवे स्टेशन पर भागलपुर-जयनगर‎ एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए रेल‎ ईडी द्वारा स्वीकृति दी गई है। इससे‎ क्षेत्र के लोगों में खुशी है। सांसद‎ प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने‎ बताया कि लम्बे समय से क्षेत्र के‎ लोगों की मांग थी कि‎ भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी‎ 15553-54 का ठहराव बछवाड़ा‎ में हो ताकि मुंगेर प्रमण्डल या‎ भागलपुर जाने में लोगों को‎ सहूलियत हो सके।

इस संबंध में‎ अन्य कई ट्रेनों के ठहराव को लेकर‎ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गत महीने‎ ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव‎ से मिले थे। बुधवार को नई दिल्ली‎ रेल भवन से एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर‎ ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को‎ जानकारी दी है कि आपके पत्र के‎ आलोक में भागलपुर-जयनगर‎ एक्सप्रेस ट्रेन का बछवाड़ा जंक्शन‎ पर ठहराव की स्वीकृति दे दी गई है।‎ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रेल‎ मंत्री अश्वनी वैष्णव को आभार‎ प्रकट करते हुए ट्वीट किया।

इससे पहले इस ट्रेन का जिले के एसकमाल जंक्शन, बेगूसराय रेलवे स्टेशन और बरौनी जंक्शन पर ही ठहराव था। ट्रेन बरौनी से खुलने के बाद सीधे समस्तीपुर में रुकती थी। वहीं, जयनगर से भागलपुर जाने वाली ट्रेन समस्तीपुर से खुलकर बरौनी में ही रुकती थी। इस बीच में ट्रेन का कहीं भी ठहराव नहीं था।

बता दें कि जिले के बखरी सलोना, लखमीनिया, बछवारा , बेगूसराय, साहेबपुर कमाल , गढ़पुरा सहित कई जंक्शन और स्टेशन है। जहां कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है। इसको लेकर जिले वासियों द्वारा सालों से मांग की जा रही है। बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की आधे दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से जिले वासियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। फलस्वरूप लोग बरौनी और हाथीदह जाकर ट्रेन पकड़ते हैं। ऐसे में भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस का बछवारा जंक्शन पर ठहराव होने से आगे अन्य भी ट्रेनों के ठहराव का मार्ग प्रशस्त होगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सहेलियों के साथ पोखर में नहाने गई बच्ची की डूबने सेमौत, परिवार मे मचा कोहराम

बेगूसराय : जिले में दोस्तों के संग स्नान करने गई 8 वर्षीय बच्ची की पोखरा में डूबकर मौत हो गई। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरबासा गांव की है। 

बताया गया कि बुधवार को लड़की दोस्तों के साथ पोखर में स्नान करने गई थी कि हादसा हो गया।

बच्ची की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी सकरबासा निवासी स्व. महेश्वर सदा की पुत्री नीतू कुमारी (8) के रूप में हुई है। 

पुलिस ने शव को आज गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

बताया जा रहा है कि बुधवार को बच्ची के परिजन काम से बाहर गए थे। भीषण गर्मी के बीच बच्ची अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ गांव में ही पोखरा में स्नान करने के लिए चली गई थी। इसी बीच गहरे पानी में जाने से वह डूब गई। सभी दोस्त डूबने के बाद वहां से भाग गए। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने काफी खोजबीन की।

बच्ची के एक दोस्त ने पोखरा पर उसका कपड़ा रखे होने और वहां पे स्नान करने की बात बताई। स्थानीय युवकों ने पोखर में उतर कर जब बच्ची की तलाश की तो उसका शव पैर से टकराने पर बरामद किया गया। 

मृतक बच्ची कक्षा तीन की छात्रा थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से बच्ची के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

डीएम को सौंपी सर्वे रिपोर्ट:केरल के तर्ज पर बीहट में कचरा प्रबंधन पर काम करेंगी आईआईटी बॉम्बे की टीम

बेगूसराय:अब नगर परिषद बीहट कचरों के प्रबंधन के लिए आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलकर काम करेगी। इसको लेकर विगत 3 दिनों में आईआईटी मुंबई की टीम द्वारा नगर परिषद बीहट के विभिन्न वार्डों सहित सिमरिया घाट स्थित डंपिंग यार्ड, सिमरिया दो पंचायत और बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित आर्गेनिक वेस्ट कनवर्टर का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में सिमरिया घाट स्थित डंपिंग यार्ड की वजह से गंगा प्रदूषित नहीं हो इसको लेकर आईआईटी बॉम्बे की टीम ने विशेष सर्वे रिपोर्ट डीएम रोशन कुशवाहा को सौंपते हुए बातचीत की। डीएम रोशन कुशवाहा के साथ आईआईटी बॉम्बे की टीम की हुई बैठक में कचरों के प्रबंधन को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी।

जिस पर प्रो. एनसी नारायणन ने जिलाधिकारी से कचरे के बेहतर प्रबंधन को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ गीले कचरे का उपयोग कमोबेश हो पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सूखे कचरों से अगल-बगल के गड्ढों को भरा जा रहा है या फिर डंपिंग यार्ड में ऐसे ही छोड़ दिया जा रहा है जो काफी खतरनाक है। खासकर के नगर परिषद बीहट का डंपिंग यार्ड जहां कमोबेश 4-5 वर्षों में बाढ़ आने से वहां का कचरा पानी में मिल जाता है। ऐसी स्थिति में आईआईटी बॉम्बे टेक्नोमांट कंपनी के साथ मिलकर कचरा प्रबंधन को ले काम करेगी। कचरा प्रबंधन कार्य में आईआईटी बाम्बे की साइकिल पर संडे टीम सहयोग करेगी।

अतिथियाें काे अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

मौके पर आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर ज्योति, सचिव गणेश गौरव, कोषाध्यक्ष रूपेश कुमार, विपिन कुमार राज, विनोद भारती, प्रशांत कुमार, अंशु कुमार, राजू कुमार, सोनू भारद्वाज, राहुल, विक्रम, श्याम, शशि, विकास, इंजीनियर गौरव कुमार, राजेश कुमार, युवा संवेदक चंदन कुमार, अंकित कुमार ने आगत अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र और पौधा भेंटकर किया। इस अवसर पर मध्य विद्यालय बीहट की छात्रा शुभांगी, शेफाली, ज्योति द्वारा जल संरक्षण व दिनकर की कविता का पाठ किया गया। धन्यवाद ज्ञापन मध्य विद्यालय बीहट के प्रधान रंजन कुमार ने किया।

मध्य विद्यालय बीहट में आईआईटी बांबे ने प्रेरण सत्र का किया आयोजन

आकाश गंगा के संयोजक डॉ कुंदन ने बताया की आईआईटी मुंबई ने साइकिल पे संडे को इस कार्यक्रम के लिए अपना हिस्सा बनाया है और हमारी समझ है कि हम लोगों को पहले से भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की कोशिश करते रहे हैं। इस अवसर पर मध्य विद्यालय बीहट में आईआईटी मुंबई द्वारा प्रेरण सत्र का आयोजन किया गया।

जिसमें नगर परिषद बीहट की मुख्य पार्षद देवता देवी, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, वार्ड प्रतिनिधि गौतम कुमार, नारायण सिंह, सरोज कुमार, कुमार राजा, रजनीश कुमार टोनी विद्यालय की शिक्षिका अनुपमा सिंह ने भाग लिया। स्वागत भाषण करते हुए वरिष्ठ पत्रकार पुष्पराज ने कहा कि बेगूसराय का यह अभियान बदलाव का अभियान है, जो संघर्ष करना जानते हैं और मैं आईआईटी मुंबई को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने अपने साथ ऐसे लोगों को साथ किया है जो केवल काम करने जानते हैं।

कचरों के प्रबंधन को लेकर काम करने की आवश्यकता

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि फिलहाल इसे 4-5 वार्ड के स्तर पर प्रयोग के रूप में शुरू किया जा सकता है। आने वाले समय में नगर निगम सहित अन्य को लेकर बेहतर बनाया जा सकता है। आईआईटी बॉम्बे से आई डॉ नीलम राणा, रोहित जोसेफ, राकेन्दु ने बताया कि आईआईटी बॉम्बे द्वारा केरल के क्षेत्र में वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर काम किया जा रहा है और वहां पर यह प्रयोग सफल भी रहा है, जहां बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी ऐसे हासिल हो चुके हैं।

डॉ नीलम राणा ने कहा कि नगर परिषद बीहट क्षेत्र की घनी आबादी को ध्यान में रखते हुए और बरौनी के औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से यहां कचरों के प्रबंधन को लेकर काम करने की बहुत जल्द आवश्यकता है। स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल पे संडे के साथ हम इसे बेहतर रूप देंगे और लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का काम करेंगे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन:लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ के लिए माले कार्यकर्ताओं ने किया जनसंवाद


बेगूसराय जिला अंतर्गत नावकोठी प्रखंड के महेशबाड़ा पंचायत के रमौली तथा बभनगामा में लोकतंत्र बचाओ, देश‌ बचाओ कार्यक्रम के तहत भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता पार्टी ब्रांच सचिव राजेंद्र यादव और अर्जुन पंडित ने की।

जिला भाकपा माले के वरिष्ठ नेता नवल किशोर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश में हिन्दू मुस्लिम कर साम्प्रदायिक उन्माद व हिंसा फैला रही है। साम्प्र दायिकता की आग में आम निर्दोष लोग झुलस रहे हैं। खास मुस्लिम समुदाय को टार्गेट कर भाजपा, आर एस एस, बजरंग दल से जुड़े आततायी ने उनके मस्जिद, मदरसा, काॅलेज और शिक्षा से जुड़ी किताबों में आग के हवाले कर रही है। उनकी दुकानों पर हमला कर जानमाल की क्षति कर रहे हैं। उपद्रवी और दंगाइयों से निपटने में प्रशासन पूरी तरह फेल हो गया है।

मोदी सरकार लोकसभा चुनाव मे वापसी के लिए सब कुछ करने के लिए आमादा है। देश की संविधान, लोकतंत्र, शिक्षा, शान्ति, भाईचारे स्थापित करने के लिए संघर्ष तेज करने की पर बल दिया।मंझौल भाकपा माले एरिया कमिटी सचिव शैलेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी

सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महंगाई पर बात करने से पल्ला छुड़ाना चाहती है। किसान, मजदूर, आम आवाम महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है और सरकार अपने मित्र अंबानी, अडानी जैसे पूंजीपतियों की तिजोरी भरने में लगी हुई है। किसानों को उत्पादित फसलों के समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। गैस, डीजल, पेट्रोल, बिजली, पानी, शिक्षा,

स्वास्थ्य एवं शिक्षण संस्थानों पर निजी कंपनी का कब्जा होने से महंगी हो गई है। मौके पर माे. साईन, माे. अकरम, रूबेदा खातुन, बौकू शर्मा, महेंद्र ठाकुर, मुकेश पंडित, डोमन पंडित, रामचंद्र पंडित रामप्रवेश यादव, विमल यादव, झुना यादव, दीपक कुमार, सिकंदर सदा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख

बेगूसराय : जिला अंतर्गत नावकोठी प्रखंड के रजाकपुर‌ में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया। पीड़ित वार्ड संख्या 09 के दीपक साह है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह मवेशी के लिए घट्टा बना रहा था। घट्टा बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग पकड़ लिया। देखते ही देखते पूरे घर को‌अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की खबर सुनते ही बुझाने के लिए काफ़ी संख्या में ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घर में रखा अनाज, चावल, आटा, कपड़े, आलू चौकी, बिछावन तथा अन्य सामान जलकर राख हो गया। परिवार के सदस्यों के शरीर पर मात्र कपड़े ही बचे। इस अगलगी में लगभग 50 हजार रुपए की क्षति का अनुमान लगाया गया। 

मौके पर उप प्रमुख नंदकिशोर पासवान,मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, राजेश कुमार, संजय पोद्दार, अशोक ठाकुर, निर्दोष कुमार, नितीश कुमार आदि ने‌ पीडि़तों को‌ ढांढस बंधाया तथा सरकारी प्रावधान के अनुरूप सहायता दिलाने का भरोसा दिया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

नाबालिग बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या के पीड़ित परिवार से मिला सीपीआई, जदयू और एआईएसएफ का प्रतिनिधिमंडल, न्याय दिलाने का दिया आश्वासन

बेगूसराय : जिले के वीरपुर के जगदर में 13 साल की बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या करने के बाद रस्सी में लटका देने वाले अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई कराने के आश्वासन के साथ आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।

इस दौरान अगल-बगल के स्थानीय जनता से किए बातचीत से पता चला कि उक्त घटना स्थल पर अगल बगल पेड़ पौधे, जंगल झाड़ और सुनसान जगह पर पीड़िता का घर है और उसी सुनसान जगह का फायदा उठाकर वहां पर दारू माफियाओं का जमावड़ा लगता है और वहीं से दारू सप्लाई का काम होता है। और शक है जब उसकी मां कटनी करने खेत में गई तो दारू माफिया ही सुनसान जगह का फायदा उठाकर उसके साथ रेप किया और साक्ष्य को मिटाने के लिए हत्या कर उसे इस तरह से रस्सी में लटकाया गया। जिससे कि लोगों का ध्यान हत्या से हटकर आत्महत्या की ओर जाए।

इस बाबत इस तरह की कुकृत्य घटना से आक्रोशित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व एमएलसी रुदल राय और एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि इस तरह के अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग हम जिला प्रशासन से करते हैं।

उन्होंने कहा कि अपराधी कितना भी बड़ा हो उसे हम लोग बिल से निकालेंगे और कठोर से कठोर सजा दिलाएंगे।

तीनों पार्टियों के प्रतिनिधियों में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दिनेश कुमार, कुणाल कुमार, रामाश्रय कुमार शामिल थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के तत्वावधान में सत्याग्रह का किया गया आयोजन, यह रहा मुद्दा

बेगूसराय : आज मंगलवार को बलिया प्रखंड परिसर के समीप 18 अप्रैल,2023 को नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय बलिया में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क में सत्याग्रह आयोजित किया गया!

इस सत्याग्रह का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम की अनमोल विरासत ,बिहार का दांडी व बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा (श्रीबाबू) की कर्मभूमि-गढ़पुरा के ऐतिहासिक व गौरवशाली इतिहास को वर्तमान व आनेवाली पीढ़ियों के हित में सुरक्षित, संरक्षितव संवहित करवाना है !

विदित है कि समिति के प्रयास से यहां 82 वर्षों से चली आ रही है घोर उपेक्षा दूर हुई !और समिति के आग्रह व प्रयास से यहां तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री, दो- दो मुख्यमंत्री नमन करने हेतु पधारे! भव्य स्मारक के निर्माण हेतु मा. मुख्यमंत्री के कर-कमलों से 22 दिसंबर,2023 को शिलान्यास हुआ, तदुनासर भूमी अधिग्रहण हेतु अधिसूचना जारी की गई ! पर दस वर्ष बीत जाने के बाद भी एक इंच जमीन का भी अधिग्रहण नही किया जा सका ! दूसरी तरफ जमीन उपलब्ध हुए वगैर ही भृष्ट व लुटेरे ठेकेदार ने अधिकारियों व नेताओं की मदद से वहां एक अवैध ,अधूरा, व त्रुटिपूर्ण स्ट्रकचर खड़ा कर दिया !

दर्जनों बार प्रसासन व विभाग को जमीन अधिग्रहण में हो रहे अनावश्यक विलंब व अवैध निर्माण पर ध्यानाकर्षण कराया गया, मौन सत्याग्रह व अनिश्चितकालीन सत्याग्रह किया गया ! पर सिवाय कोरे आश्ववासनों के कुछ नहीं मिला !

नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति ने सिस्टम की उदासिनता के खिलाफ , जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के खिलाफ प्रमंडल ,अनुमंडल, जिला व प्रखंड कार्यालयों के समक्ष सत्याग्रह आयोजन करने का निर्णय लिया ! और आज इस कड़ी में सत्याग्रह आयोजित किया गया !!

वही इस मौके पर राजकुमार प्रसाद, नवीन सिन्हा, रेणु देवी, सुमित कुमार यादव,मुरारी सिंह,पीयूष कुमार,नीतीश कुमार,संचचाल-संतोष राय,अविनाश कुमार,अध्यक्षता-राजीव कुमार,रमेश महतों,राम सेवक स्वामी यादव,जयंत पासवान,विशुन पासवान,हरिहर दास,किरण देवी,सुखली देवी,काजो देवी,कौशल्या देवी,विवेक सोनी,अभिषेक सोनी,शिवम सोनी, समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो भाइयो को रौंदा, दोनो की घटनास्थल पर मौत, आक्रोशित लोगो ने किया सड़क जाम

बेगूसराय : जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के बेगूसराय-वीरपुर संजात पथ पर मलहडीह में आज एक अनियंत्रित बस द्वारा बाइक सवार को कुचलने से दो युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई है ।दोनों युवक रिश्ते में ममेरा भाई है।  

घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए हैं। आक्रोशित भीड़ ने बेगूसराय वीरपुर संजात पथ को जाम कर बस में जमकर तोड़फोड़ की है। मौके पर पहुंची पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है। 

मृतक युवक की पहचान मलहडीह वार्ड 6 निवासी जगदीश सहनी के 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार एवं पोखो सहनी के नाती के 19 वर्षीय नाती नितेश कुमार के रूप में हुई है। नितेश बरौनी निपनिया निवासी बिनोद सहनी के पुत्र हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर मुज़फ्फरा की ओर से आ रहे थे। इसी क्रम में मलहडीह शिव मंदिर मोड के समीप संजात से आ रही बीआर 0 9 एच 2511 नंबर की अनियंत्रित बस ने उसे कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही दोनो युवक की मौत हो गई है । बस भी मलहडीह का ही बताया जा रहा है। 

चालक घटना को अंजाम दे मौके से फरार हो गया है। वहीं घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।मलह डीह समेत आसपास के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट