*ईद पर विधि-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी, राजधानी में चार हजार जवानों की तैनाती*
डेस्क : ईद पर विधि-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसको लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी की हैं। राजधानी में चार हजार जवानों की तैनाती की गई है। संवेदनशील इलाकों में रैफ की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके, इसके लिए पटना के सभी थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक हो रही है। सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। ईद के दिन राजधानी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि त्योहार के दौरान चार हजार पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जाएगा। चौक-चौराहों पर पुलिस के साथ रैफ के जवान मुस्तैद रहेंगे। शहर में ईद मनाने के साथ ही सबसे बड़ा ऐतिहासिक आयोजन गांधी मैदान होगा। त्योहार के दिन वहां एक साथ हजारों की संख्या में लोग नमाज अदा करेंगे। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध कर लिए हैं। इस दौरान राजधानी में पटना पुलिस समेत एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की तैनाती की जाएगी। यह प्रयास रहेगा कि त्योहार के दौरान असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार से अशांति नहीं फैल सकें।
संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। वहां, सुरक्षा की कमान वरीय अधिकारी संभालेंगे। पुलिस की टीम लगातार गश्त करती रहेगी। हंगामा होने की स्थिति में मुख्यालय से रिजर्व बल को मौके पर बुलाया जाएगा। ईद पर 500 स्थानों पर जवानों के साथ मजिस्ट्रेट भी प्रतिनियुक्त होंगे।
अधिकारी ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर होगी। सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। किसी भी तरह की अशांति फैलाने पर आरोपितों को नहीं बख्शा जाएगा। ऐसे लोगों पर अभी से ही निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले में पूरी तरह से एहतियात बरत रही है ताकि कोई दिक्कत नहीं हो।
Apr 22 2023, 09:47