झारखंड कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर
रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक हुई जिसमें 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। गौरतलब है कि पहले मीटिंग 6 अप्रैल को होनी थी, लेकिन राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता एवं मध्य निषेध विभाग के मंत्री का आकस्मिक निधन की वजह से टाल दिया गया था।
बैठक में धान अधिप्राप्ति योजना के तहत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करने हेतु बैंक ऑफ इंडिया से 776 करोड़ रुपए देने की राज्य सरकार की गारंटी दी जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही लाह की खेती को कृषि का दर्जा मिला । जिसका लाभ 4 लाख किसानों को मिलेगा। पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा 25% अतिरिक्त अनुदान की स्वीकृति दी गई है.
राज्य अंतर्गत सभी सरकारी और निजी नर्सिंग संस्थानों के लिए झारखंड राज्य अंतर्गत नर्सिंग संस्थानों के प्रबंधन नामांकन एवं परीक्षा संचालन नियमावली 2023 पर स्वीकृति प्रदान की गई।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर दिनांक 9 एवं 10 अगस्त 2022 को जनजाति महोत्सव के लिए इवेंट मैनेजर के रूप में हुए मनोनयन के लिए 5 करोड़ 30 लाख की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।
झारखंड सचिवालय सेवा नियमावली 2010 और 2021 के नियम में संशोधन।
वहीं, जमशेदपुर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय बस पड़ाव के विकास के लिए तैयार ड्राफ्ट को स्वीकृति दी गई है।
झारखंड लिपिक सेवा संवर्ग नियमावली 2023 में संशोधन की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा भी कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
Apr 20 2023, 09:25