देवघर:देवघर के टावर चौक स्थित होटल में लगी आग,मची अफरा तफरी
देवघर:- देवघर के टावर चौक स्थित एक होटल में अचानक आग लग गई, व्यस्ततम इलाका होने की वजह से अफरा तफरी का माहौल मचा रहा, होटल में खाना बनाने के दौरान यह आग लगी, जिसमें बेसमेंट में रखें सामान में आग पकड़ गई, और यह धू धू कर जलने लगी अग्निशमन विभाग को फोन करने के बावजूद यह काफी देर से पहुंची इस दरमियान होटल को बचाने के लिए कर्मियों और स्थानीय लोगों ने बाल्टी से पानी भर भर कर आग पर काफी हद तक काबू पाया।
अगर इनका सामूहिक प्रयास नहीं हुआ रहता तो यह आग काफी विकराल रूप धारण कर सकते थे, और क्योंकि यह मार्केट का इलाका है बड़ा हादसा और काफी जानमाल की क्षति हो सकती थी, कई लोगों के द्वारा अग्निशमन विभाग को फोन करने के बाद देर ही सही लेकिन अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को पूर्णता: बुझाया जा सका।
मौके पर फायर ऑफिसर सुभाष यादव ने कहा कि आग के लगने का कारण पता नहीं लग पाया है, जिसकी जांच की जा रही है, हालांकि लोगों के प्रयास के बाद काफी हद तक सामान बचाया जा सका है, और बड़ी क्षति नहीं हुई है लेकिन आग लगने का प्रमुख कारण क्या था और होटल प्रबंधन द्वारा कहां खामियां रखी गई थी इसकी जांच की जा रही है।
Apr 19 2023, 15:03