विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियां देवघर में हुई शुरू।
देवघर:- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियां देवघर में शुरू हो गई है, श्रावणी मेला में महज 2 महीने बचे हुए हैं और इस वर्ष श्रवाणी मेला 2 महीने तक चलेगा क्योंकि इस वर्ष श्रावणी मेला के साथ मलमास मेला भी लगने जा रहा है अत्यधिक भीड़ बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है जिसको लेकर देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट सहित तमाम जिला प्रशासन के सभी विभाग के अधिकारी आज देवघर के 10 किलोमीटर कांवरिया पथ का पैदल निरीक्षण किया।
इस दौरान देवघर डीसी ने बताया कि श्रावणी मेला 2023 को लेकर देवतुल्य श्रद्धालुओं के लिए तमाम व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है आज 10 किलोमीटर कांवरिया पथ का पैदल निरक्षण किया गया।
वही अलग-अलग विभागों को निर्देशित करते हुए और ससमय सभी काम को पूरा करने की बात कही गई कांवरिया पथ में पेयजल , शौचालय के लिए समुचित व्यवस्था करने को लेकर देवघर डीसी ने निर्देशित किया।
इसके साथ ही कांवरिया पथ में बने होल्डिंग पॉइंट को लेकर देवघर डीसी ने बताया कि इसमें 5 हज़ार कांवरिया आसानी से विश्राम कर सकते हैं वहां पर भी समुचित व्यवस्था की गई है इसके साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि कांवरिया पथ शिवगंगा तट तक 11 पुलिस ओपी बनाई जाती है सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम रहते हैं देवतुल्य श्रद्धालुओं के लिए सुलभ जल अर्पण करने के लिए देवघर पुलिस सभी फ्रंट पर मुस्तैद रहती है साथ ही किसी भी तरह के कोई भी आपात स्थिति को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहती है
Apr 16 2023, 15:46