/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz पंचांग- 16 अप्रैल 2023:पंचांग के अनुसार जानिए आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त और ग्रह योग Jamshedpur
पंचांग- 16 अप्रैल 2023:पंचांग के अनुसार जानिए आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त और ग्रह योग

विक्रम संवत - 2080, अनला

शक सम्वत - 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत - बैशाख

अमांत - चैत्र

 

तिथि

कृष्ण पक्ष एकादशी  - अप्रैल 15 08:45 PM – अप्रैल 16 06:14 PM

कृष्ण पक्ष द्वादशी  - अप्रैल 16 06:14 PM – अप्रैल 17 03:46 PM

नक्षत्र

शतभिषा - अप्रैल 16 05:51 AM – अप्रैल 17 04:07 AM

पूर्वभाद्रपदा - अप्रैल 17 04:07 AM – अप्रैल 18 02:28 AM

योग

शुक्ल - अप्रैल 16 03:23 AM – अप्रैल 17 12:13 AM

ब्रह्म - अप्रैल 17 12:13 AM – अप्रैल 17 09:07 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 5:58 AM

सूर्यास्त - 6:43 PM

चन्द्रोदय - अप्रैल 16 3:36 AM

चन्द्रास्त - अप्रैल 16 2:52 PM

अशुभ काल

राहू - 5:07 PM – 6:43 PM

यम गण्ड - 12:21 PM – 1:56 PM

कुलिक - 3:32 PM – 5:07 PM

दुर्मुहूर्त - 05:01 PM – 05:52 PM

वर्ज्यम् - 10:04 AM – 11:34 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 11:55 AM – 12:46 PM

अमृत काल - 09:26 PM – 10:55 PM

ब्रह्म मुहूर्त - 04:22 AM – 05:10 AM

जमशेदपुर :कदमा शास्त्री नगर में दो गुटों के बीच हुये झड़प के मामले में भाजपा नेता अभय सिंह की गिरफ्तारी का क्षत्रिय संघ ने किया विरोध

जमशेदपुर: पिछले दिनों जमशेदपुर के कदमा शास्त्री नगर में दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद उस इलाके में धारा 144 लगा दी गई थी ,उसी परिपेक्ष में भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह सहित कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। 

वहीं बता दें कि अभय सिंह के गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार इसका विरोध कर रहे हैं साथ ही साथ अब क्षत्रिय संघ भी इस मैदान में कूद गया है उसी के तहत

 आज सभी दल के क्षत्रियों संघ  ने एक बैठक काशीडीह में की है, जिसमें क्षत्रिय संघ के केंद्रीय अध्यक्ष शंभू सिंह ने कहा है कि वास्तव में यह दो गुट या दो संप्रदाय का झगड़ा नहीं था, बल्कि पुलिस प्रशासन और टाटा स्टील के साथ स्थानीय विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता की मिलीभगत से यह कार्य किया गया था। 

जब एक छोटी सी घटना और एक छोटे से स्थान पर हुई है और पुलिस ने उसे इतना विकराल रूप दिया है और धारा 144 लगा दी है, तब टाटा स्टील के सैकड़ों मजदूर वहां काम कैसे कर रहे हैं? सड़क का निर्माण अवैध अतिक्रमण हटाकर किस प्रकार कर रहे हैं? इन सारे मुद्दों को रखने की कोशिश की गई।

 उन्होंने सीधे आरोप लगाया कि इसमें इन तीनों की मिलीभगत है।

 वहीं क्षत्रिय संघ के महा सचिव  प्रभाकर सिंह ने कहा है कि अभय सिंह को तत्काल रिहा करें। इस संदर्भ में राज्यपाल सहित विभिन्न वरिष्ठ लोगों को, पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

साथ ही साथ झारखंड क्षत्रिय संघ द्वारा इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से और साथ ही निष्पक्ष जांच करने की मांग की साथ ही साथ इनका कहना है कि अगर राज्यपाल को ज्ञापन देने के बाद भी इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो हम लोग आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।

नक्सलियों का बिहार-झारखंड बंद आज भी

जमशेदपुर : नक्सलियों के बिहार-झारखंड बंद को देखते हुए रेलवे हाई अलर्ट पर है. रेलवे ने अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किये हैं. 

रेल एसपी ऋषभ झा ने बताया कि ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ की टीम संयुक्त रूप से काम कर रही है. स्टेशनों पर संदिग्ध लोगों की जांच करने को कहा गया है. 

आपको बता दें कि नक्सली बंदी के दौरान रेलवे हमेशा से निशाने पर रहती है. ऐसे में सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं.

पश्चिमी सिंहभूम में नही रुक रहा है नक्सलियों की गतिविधि, रेंगाड़हातु से सटे जंगल में फिर आईडीडी विस्फोट,एक व्यक्ति की मौत उसका बेटा घायल


चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सली गतिविधि पुलिस के सख्त कार्रवाई के वाबजूद नही रुक रही है।

 ताज़ा घटना घोर नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगाड़हातु से सटे जंगल की है जहां आइईडी फटने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है वहीं, विस्फोट में एक बच्चा भी घायल हो गया है।

मरने वाले मटका कोड़ा है। वहीं, घायल बच्चे का इलाज रेंगड़ा कैंप में किया जा रहा है। विस्फोट में मटका कोड़ा के दोनों पैर भी उड़ गये थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और पूरी घटना का पता लगा रही है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर में मुंडासाई टोला निवासी मटका कोड़ा अपने बेटे के साथ जंगल में लकड़ी चुनने गया था। शाम करीब 4 बजे लकड़ी चुनने के दौरान अचानक आइईडी ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज हुआ कि मटका कोड़ा के दोनों पैर उड़ गए। कुछ ही देर में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

वहीं, उसका बेटा भी विस्फोट में आंशिक रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद बच्चा किसी तरह भागकर वापस गांव लौट आया। रेंगड़ा में सीआरपीएफ 174 बटालियन का कैंप स्थापित हैं। कैंप में ही बच्चे का प्राथमिक इलाज किया गया। क्षेत्र घोर नक्सल व होने और शाम हो जाने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस घटनास्थल पर नहीं गई। ग्रामीण का शव जंगल में ही पड़ा रहा।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि आइईडी ब्लास्ट शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच होने की सूचना मिली है। इसकी चपेट में बाप-बेटा आए हैं। बच्चा किसी तरह वहां से निकल गया है। फिलहाल, पुरुष की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। इसका पता लगाया जा रहा है।

बता दें कि कोल्हान रिजर्व क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जगह-जगह आइईडी, प्रेशर बम और बूवी ट्रैप बिछा रखे हैं। इनकी चपेट में आकर अब तक आधा दर्जन मासूम ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। कई पशु भी मारे गए हैं। इनके अलावा लगभग 24 सुरक्षा बल के जवान भी जख्मी हो चुके हैं। क्षेत्र में पुलिस का सर्च ऑपरेशन लंबे समय से जारी है।

मानगो में बाबा भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई ।


भारत के संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती एमजीएम मेडिकल कॉलेज के गोल चक्कर के समीप स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समीप धूमधाम से मनाई गई । मौके में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के प्रवक्ता कुणाल सारंगी एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक विकास सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।

 सर्वप्रथम बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के चारों ओर साफ सफाई की गई इसके बाद अंबेडकर जी की प्रतिमा को दूध दही, शहद और गंगाजल से शाही स्नान कराया गया । 

उपस्थित सभी लोगों ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर धूप बत्ती जला कर श्रद्धा सुमन समर्पित किया ।मौके में उपस्थित कुणाल सारंगी और विकास सिंह ने उनके जीवनी में प्रकाश डालते हुए कहा भारत के मजबूत संविधान के कारण ही आज भारत विश्व गुरु बन गया है। भारत का संविधान बहुत ही मजबूत और सटीक है जो भारत में रहने वाले लोगों को स्वावलंबी और मजबूत बनाने का कार्य करता है । 

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुणाल सारंगी, विकास सिंह विमल बैठा, प्रोफेसर यू पी सिंह, अमरिंदर पासवान, गणेश दास, लक्ष्मण सिंह,उदय कांत चौधरी, छोटेलाल सिंह, मनोज ओझा, राहुल यादव,दुर्गा दत्ता ,संदीप शर्मा, महेश सिंह, पंकज सुमन शर्मा ,मधु सिन्हा ,अजय लोहार, राकेश मंडल, शंकर बनर्जी, प्रमोद मालाकार, राजा सिंह,शिव साव, शंकर दत्ता, विजय सोए, विष्णु प्रमाणिक सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

पूर्वी सिंहभूम जिला के डुमरिया में दो बैंककर्मी से हुई लूट, जांच में जुटी पुलिस




पूर्वी सिंहभूम जिला के डुमरिया थाना क्षेत्र के दामदी गांव के पास निजी बैंक कर्मी से लूट का मामला सामने आया है. 

दामदी मुख्य सड़क पर चार अज्ञात बदमाशों ने बैंककर्मी इचागढ़ निवासी गोपीनाथ गोप और मुसाबनी निवासी प्राण चंद्र महतो से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंंजाम दिया. 

अपराधी उनके पास से 50955 रूपये समेत दो टेबलेट और एक बायोमैट्रिक मशीन के साथ कंपनी द्वारा दी गई बैग लूटकर भाग निकले. 

मामले को लेकर थाना में शिकायत दर्ज की गई है. थाना प्रभारी संजीवन उरांव ने बताया कि बैंककर्मियों की बात कुछ संदिग्ध लग रही है. पुलिस जांच में जुटी है.

जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की भाजपा नेता अभय सिंह से मुलकात।


 बताया जा रहा हैं की कदमा के शास्त्री नगर में दो गुटों के हुए हिंसा के मामले में भाजपा नेता अभय सिंह आरोपी हैं,और घाघीडीह सेन्ट्रल जेल में बंद हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज उनसे मिलने पहुंचे।

वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मिडिया से बात करते हुए कहा की छोटी से घटना को प्रसाशन ने विकराल रूप बनाया,जो प्रसाशन ने किया हैं वह पॉलिटिकल मोटिवेट है कहीं न कहीं यह राजनीतिक दबाव के कारण यह घटना को अंजाम दिया गया है, कई ऐसे लोग हैं जो दूर-दूर तक इस घटना में नहीं है ऐसे लोगो को भी गिरफ्तार किया गया है, प्रशासन को निष्पक्ष होकर के काम करना चाहिए किसी के दबाव में काम नहीं करना चाहिए, इस घटना का मैं कड़ी निंदा करता हूं,पूरी घटना का निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।

जमशेदपुर: पूर्व मंत्री आजसू नेता रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में निकला आजसू न्याय यात्रा

जमशेदपुर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आजसू पार्टी ने गुरुवार को जमशेदपुर में पैदल न्याय मार्च निकाला। यह न्याय मार्च आम बागान से शुरू हुआ और साकची के डीसी ऑफिस तक पहुंचा।

पैदल मार्च में आजसू पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। पदाधिकारी और कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लिए हुए थे। इसमें झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई थी। यही नहीं कार्यकर्ता नारा भी लगा रहे थे।

यह पैदल न्याय मार्च प्रदेश के पूर्व मंत्री आजसू नेता रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में निकला। डीसी ऑफिस में एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर रामचंद्र सहिस ने कहा कि वर्तमान सरकार ने वादा किया था कि जब महागठबंधन की सरकार बनेगी तो लोगों को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन, सरकार ने अभी तक वादा नहीं पूरा किया।

वादा किया गया था कि पिछड़ा वर्ग को न्याय दिया जाएगा। पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण दिया जाएगा। लेकिन, अभी तक सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतरी है। कहा कि यह न्याय मार्ग जनता को संदेश देने और आगाह करने के लिए निकाला गया है।

ब्रेकिंग,रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के रांची सहित विभिन्न 20 ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी,सेना के लिए जमीन खरीद में हुई हेर- फेर से जुड़े मामल

जमशेदपुर: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है. इसके अलावा ईडी की टीम कई अंचल अधिकारी और जमीन कारोबारियों के यहां भी छापेमारी कर रही है. आईएएस छवि रंजन वर्तमान में समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं.

रांची, जमशेदपुर, सिमडेगा, हजारीबाग, कोलकाता, गोपालगंज में ईडी की टीम ने एक साथ दबिश दी है

पूरा मामला जमीन के हेर फेर से जुड़ा है. इसी मामले में रेड शुरू की गई है. सेना जमीन खरीद में फर्जीवाडा के मामले में ईडी मनी लाउंड्रिंग के पहलूओं पर भी जांच कर रही है. सेना से मिले दस्तावेजों के मुताबिक, जमीन की खरीद बिक्री में बड़ी गड़बड़ी की पुष्टि भी हुई है.

 ईडी इस मामले में तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी और घासीराम पिंगुआ से पूछताछ कर चुकी है. रांची के बरियातू थाने में नगर निगम के बयान पर दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने करमटोली में सेना की 4.55 एकड़ जमीन के गलत तरीके से बेचे जाने के मामले में ईसीआईआर दर्ज की थी

इसी क्रम में जमशेदपुर जिला के कदमा थाना अंतर्गत मिलकीत होटल के बगल में लोंगिया एनक्लेव में रांची के पूर्व उपायुक्त रहे छवि रंजन के फ्लैट में ईडी की रेड चल रही है। जमशेदपुर में छवि रंजन के पिता आर डी पंडित के घर में सुबह 6:30 बजे ईडी की टीम पहुंची। वहीं छवि रंजन के पिता एक महीना पहले ही मकान के बाहर कहीं गए हुए हैं जहां उसके आदित्यपुर स्थित से उनके करीबी आकर घर का दरवाजा खोला। 

 जिसके बाद 8:30 बजे से इन्हीं की छापेमारी शुरू हुई जो लगातार अभी तक जारी है। वहीं बता दें कि रांची के 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है।

ब्रेकिंग,रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के जमशेदपुर घर पर ईडी छापेमारी,रांची के अन्य 20 ठिकाने पर भी चल रही है छापेमारी

जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत मिलकीत होटल के बगल में लोंगिया एनक्लेव में रांची के पूर्व उपायुक्त रहे छवि रंजन के फ्लैट में ईडी की रेड चल रही है। जमशेदपुर में छवि रंजन के पिता आर डी पंडित के घर में सुबह 6:30 बजे ईडी की टीम पहुंची। वहीं छवि रंजन के पिता एक महीना पहले ही मकान के बाहर कहीं गए हुए हैं जहां उसके आदित्यपुर स्थित से उनके करीबी आकर घर का दरवाजा खोला। 

 जिसके बाद 8:30 बजे से इन्हीं की छापेमारी शुरू हुई जो लगातार अभी तक जारी है। वहीं बता दें कि रांची के 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है।