*अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत आज लखनऊ के विभिन्न स्कूलों में आग बुझाने, आग से बचाव एवं अग्निशमन उपकरणों को चलाने का दिया गया प्रशिक्षण*
लखनऊ- अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को लखनऊ के कई स्कूलों में आग बुझाने ,आग से बचाव एवं अग्निशमन उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण पुलिस महानिदेशक,अग्निशमन तथा आपात सेवा लखनऊ अविनाश चंद्र के निर्देशानुसार व मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में शिव दरस प्रसाद अग्निशमन अधिकारी गोमती नगर लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
शिव दरस प्रसाद ने बताया कि अग्नि आपदा जोखिम के लिए लखनऊ एक संवेदनशील महानगर है अग्नि आपदाओं से ना केवल जन-सम्पत्ति ,राष्ट्रीय संपत्ति के साथ साथ जन-जीवन की भी हानि होती है और विकास की प्रक्रिया को भी प्रभावित करती है। ऐसी दशा में जन जागरूकता, प्रशिक्षण एवं सतर्कता से अग्नि आपदा जोखिम को न्यूनीकरण किया जा सकता है ।शैक्षणिक संस्थान समाज और राष्ट्र के लिए वर्तमान एवं भावी की पीढ़ी तैयार करते हैं यहां प्रशिक्षण देने पर अग्नि आपदा जोखिम न्यूनीकरण करने हेतु छात्र-छात्राओं के अन्दर अभ्यास करा कर किसी भी आगामी बड़ी से बड़ी घटनाओं से बचाव कार्य किया जा सकता है विद्यार्थियों को जागरूक किए जाने का प्रयास अति आवश्यक हैं।
सिटी मान्टेसरी स्कूल गोमती नगर लखनऊ और रॉयल माउण्ट एकेडमी विभाव खण्ड लखनऊ के छात्र छात्राओं को आग से बचाव ,आग बुझाने और अग्निशमन उपकरणों को चलाने का अभ्यास कराया गया है। साथ ही अग्नि से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं के माध्यम से उनके परिवारिक जनों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जैसे बिजली के निर्धारित भार का ही प्रयोग करने का सुझाव दिया गया है ,बिजली के प्लाग में निर्धारित विद्युत उपकरण का प्रयोग करने से अग्नि दुर्घटनाओं पर विराम लगाया जा सकता है।कई बार बिजली के प्रेस का उपयोग के बाद बंद करना भूल जाते हैं इसलिए विद्युत उपकरणों के प्रयोग के तुरन्त बाद उसे बन्द कर देना चाहिए ।मोमबत्ती ,चिराग, अंगेठी का अगर इस्तेमाल करना पड़े तो उसे सुरक्षित स्थान पर रखें।एलपीजी गैस का सिलेंडर सदैव खड़ा रखें, रात्रि में सोने से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर को रेगुलेटर से बंद कर दें ,एलपीजी गैस लीकेज करने पर किचन में किसी भी प्रकार के विद्युत उपकरणों को आंफ अथवा आन ना करें।
विद्युत उपकरणों में आग लगने पर बिजली की संपूर्ति बंद करने के बाद बुझाये। किसी भी दशा में पण्डाल की ऊंचाई 03 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए ,पण्डाल के चारों तरफ 4.5 मीटर का खुला स्थान होना चाहिए ।जिससे लोग सुरक्षित बाहर निकल सकें, बाहर निकलने का गेट 05 मीटर से कम चौड़ा नहीं होना चाहिए और बाहर निकलने का रास्ता गुफा की तरह नहीं बनाया जाएगा।
कार्यालय में धूम्रपान न करें घर व कार्यालय में धूम्रपान की स्थिति में बीड़ी और सिगरेट को बुझा कर फेंकें दे। आग लगने पर निर्धारित पलायन मार्गों का प्रयोग करें। आग लगने पर सीढ़ी का प्रयोग करें तथा फायर चेक डोर बंद रखें। आग लगने पर लिफ्ट का प्रयोग कदापि ना करें का सुझाव दिया गया और आग बुझा कर एवं अग्निशमन उपकरणों को चलाकर आग से बचाव एवं आग बुझाने का प्रदर्शन किया गया।
ये प्रशिक्षण एवं बीमा स्टेशन में सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर की संगीता बनर्जी प्रधानाचार्य, ख्याति लम्बा, गरिमा जैन ,स्मृति दीक्षित एवं रुचिता सखरबाल अध्यापिकाओं सहित 900 छात्र -छात्राएं सम्मिलित हुए। रॉयल माउण्ट एकेडमी विभव खण्ड लखनऊ के श्री राम कुमार यादव प्रबंधक रामा शंकर ,रमन ,रामशेर, अशोक, मीरा, सावित्री एवं रामगुनी अध्यापिकाओं सहित 350 छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
Apr 15 2023, 18:32